HSSCOnline Test
हरियाणा शिफ्ट अटेंडेंट प्रैक्टिस सेट इन हिंदी
हरियाणा शिफ्ट अटेंडेंट प्रैक्टिस सेट इन हिंदी
जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार हरियाणा परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में हरियाणा शिफ्ट अटेंडेंट परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं हरियाणा शिफ्ट अटेंडेंट की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.
निम्नांकित में से किस पदार्थ का उपयोग स्थाई चुम्बक बनाने के लिए किया जाता है?
• कार्बन स्टील• प्लेटिनम कोबाल्ट
• ALNICOLV
• ये सभी
निम्नांकित में से किस विद्युत उपकरण को मापन के लिए उसी रूप से जुड़ा होना चाहिए?
• आवृत्ति मापी व P.F. मीटर• वोल्टमापी व आवृत्ति मापी
• वोल्टमापी व शक्ति गुणक मापी
• वाटमीटर व वोल्टमीटर
हथौड़ों को किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है?
• उनके छेद व भार• उनके फ्रेम का आकार व भार
• उनके हील का आकार व भार
• उनके हैंडल की लम्बाई
Select The Substitution That Best Expresses Opposite Meaning Of The Underlined Word. The Officer Had Issued Explicit Instructions To His Staff.
• Inadequate• Elusive
• Ambiguous
• Queer
असहयोग आन्दोलन के प्रमुख नेता हरियाणा में कौन थे?
• महात्मा गाँधी• लाला लाजपतराय
• राजा राममोहन राय
• सूरजमल
अर्धचालक डायोड का उपयोग किस लिए किया जा सकता है?
• अर्ध तरंग दिष्टकारी• पूर्ण तरंग दिष्टकारी
• अर्ध व पूर्ण तरंग दिष्टकारी
• इनमें से कोई नहीं
पृथ्वी का प्रतिरोध कितना है?
• 1 MΩ• 20 MΩ
• अनंत
• लगभग शून्य
साधारण सर्दी-जुकाम का कारण क्या है?
• बैक्टीरिया (जीवाणु)• कवक (फंगस)
• विषाणु (वाइरस)
• प्रोटोजोआ
हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन बनाए गए?
• श्री देवीलाल• श्री बंसीलाल
• श्री धर्मवीर
• श्री सत्यपाल
प्राथमिक सेल में ध्रुवण को किससे हटाया जा सकता है?
• सेल के इलेक्ट्रोड का लेपन करके• रासायनिक क्रिया
• सेल में निरावेशन
• सेल का निपटान करके
₹ 800 की राशि 3 वर्ष में साधारण ब्याज दर से 1920 हो जाती है। यदि ब्याज दर में 3% वृद्धि हो जाए, तो यह राशि कितनी हो जाएगी?
• ₹ 1056• ₹ 1112
• ₹ 1182
• ₹ 1992
राज्यपाल के लिए न्यूनतम आयु योग्यता है?
• 45 वर्ष• 35 वर्ष
• 25 वर्ष
• 30 वर्ष
आल्हा साहित्य की कौनसी विधा है?
• लोकवीर गाथा, हरियाणा• पंजाबी भंगड़ा
• कश्मीरी गीत
• मंचीय नाटक
वह धातु क्या कहलाती है जिससे इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होते हैं?
• उत्सर्जक• कैथोड
• उत्सर्जक या कैथोड
• इनमें से कोई नहीं
यदि एक व्यक्ति की धारा के साथ गति 12 किमी/घंटा है और धारा की गति 1.5 किमी/घंटा है, तो धारा के विरुद्ध व्यक्ति की गति है?
• 9 किमी/घंटा• 6.75 किमी/घंटा
• 5.25 किमी/घंटा
• 7.5 किमी/घंटा
कृषि आधारित फूड पार्क निम्नलिखित में कहाँ स्थापित है?
• नरवाना• साहा
• डाबावली
• इन सभी स्थानों पर
इनमें शुद्ध शब्द कौनसा है?
• केन्द्रीकरण• केन्द्रियकरण
• केन्द्रीयकरन
• केन्द्रिकरण
सुहास ने पूरब की ओर 15 किमी यात्रा की, फिर उत्तर की ओर घूमकर 15 किमी यात्रा की और फिर पश्चिम की ओर घूमकर 15 किमी यात्रा की। वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर है?
• 15 किमी• 30 किमी
• 45 किमी
• 0 किमी
निम्नांकित में से कौनसा शुष्क सेल में विधुवक के रूप में कार्य करता है?
• मैंगनीज़ डायोक्साइड• जिंक क्लोराइड
• अमोनियम क्लोराइड
• कार्बन पाउडर
कुरुक्षेत्र के स्थानेश्वर मन्दिर का पुनर्निर्माण निम्नलिखित में से किसके द्वारा करवाया गया?
• मराठा सदाशिव राव• चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
• राजा हर्षवर्द्धन
• प्रभाकरवर्द्धन
निम्नांकित में से कौनसी मोटर शुरुआती उच्च बल-आघूर्ण के लिए उपयुक्त है?
• शंट मोटर• संचयी यौगिक मोटर
• सीरीज मोटर
• यौगिक मोटर
राम तुम्हारा चरित स्वयं ही काव्य है? कोई कवि बन जाए सहज सम्भाव्य है।। इन पंक्तियों के लेखक का क्या नाम है?
• तुलसीदास• मैथिलीशरण गुप्त
• रामधारीसिंह दिनकर
• सियारामशरण गुप्त
“माटी का मोल” उपन्यास के लेखक कौन हैं?
• मधुकांत• जयनारायण कौशिक
• मोहन चोपड़ा
• संतोष सिंह
उच्च प्रेरण मोटर को चलाने के लिए किस ट्रांसफॉर्मर का उपयोग किया जाता है?
• ऑटो-ट्रांसफॉर्मर• स्टेप-डाउन ट्रांसफॉर्मर
• विभव ट्रांसफॉर्मर
• दो-कुंडलन ट्रांसफॉर्मर
कवि पुष्पदन्त की रचनाएँ किस पंथ से संबंधित हैं?
• जैन• बौद्ध
• आर्य समाज
• सूफी पंथ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना अभियान की शुरुआत कब की गई थी?
• 28 अगस्त, 2014• 15 अगस्त, 2014
• 2 अक्टूबर, 2014
• 26 जनवरी, 2016
सॉकेट में से टेपर रॉक ड्रिल निकालने के लिए किस टूल का इस्तेमाल किया जाता है?
• स्पैनर• स्लीव
• टैग
• ड्रिफ्ट