हरियाणा ग्रुप डी ऑनलाइन जीके टेस्ट इन हिंदी

0 1,473

हरियाणा ग्रुप डी ऑनलाइन जीके टेस्ट इन हिंदी

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा हर साल ग्रुप डी की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे हरियाणा ग्रुप डी की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए. ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं.

इनमें से किस पर्यावरणविद् को ‘जल पुरुष’ के नाम से जाना जाता है?
• सुन्दरलाल बहुगुणा
• राजेन्द्र सिंह
• बी. वेंकटेश्वरलू
• सलीम अली
Answer
राजेन्द्र सिंह
मौर्यकाल में ‘सीता’ से तात्पर्य है?
• एक देवी
• एक धार्मिक सम्प्रदाय
• राजकीय भूमि से प्राप्त आय
• ऊसर भूमि
Answer
राजकीय भूमि से प्राप्त आय
डेक्कन एजुकेशनल सोसाइटी की स्थापना से कौन सम्बन्धित था?
• जस्टिस रानाडे
• फिरोज शाह मेहता
• बी.जी. तिलक
• दयानन्द सरस्वती
Answer
बी.जी. तिलक
निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक निकाय नहीं है?
• संघ लोक सेवा आयोग
• राज्य लोक सेवा आयोग
• वित्त आयोग
• नीति आयोग
Answer
नीति आयोग
विलुप्त होने वाली प्रजातियों की सूचीबद्धता होती है?
• डेड स्टॉक बुक में
• रेड डाटा बुक में
• लाइव स्टॉक बुक में
• उपर्युक्त में से किसी में नहीं
Answer
रेड डाटा बुक में
किस सुल्तान के काल में खालसा की सीमाएँ अत्याधिक विकसित हुई ?
• गयासुद्दीन बलबन
• अलाउद्दीन खिलजी
• मुहम्मद बिन तुगलक
• फिराज शाह तुगलक
Answer
अलाउद्दीन खिलजी
भारत में 1612 ईं में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी ?
• गोवा
• हुगली
• आरकोट
• सूरत
Answer
सूरत
निम्नलिखित में कौन-सा नगर वार्षिक रथयात्रा के लिए सारे विश्व में प्रसिद्ध
• पुरी
• कटक
• भुवनेश्वर
• मथुरा
Answer
पुरी
पिन कोड की प्रथम संख्या 4 वाला स्थान किस प्रदेश में होगा? ?
• कर्नाटक
• गुजरात
• महाराष्ट्र
• उत्तर प्रदेश
Answer
महाराष्ट्र
निम्नलिखित में कौन-सा विषय संघीय सूची में शामिल नहीं हैं ?
• आणविक ऊर्जा
• राष्ट्रीय सुरक्षा
• सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं सफाई
• डाक एवं तार सेवाएँ
Answer
सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं सफाई
भारत में राष्ट्रीय आय से संबद्ध आँकड़े तैयार करने वाली संस्था
• योजना आयोग
• केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
• वित्त मंत्रालय
• इनमें से कोई नहीं
Answer
केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाता जल
• गुजराती साहित्य में विशिष्ट सेवार्थ
• भारतीय चलचित्र में विशिष्ट सेवार्थ
• भारत में नाटक की उन्नति के विशिष्ट सेवार्थ
• भारतीय संगीत के विकास के लिए विशिष्ट सेवार्थ
Answer
भारतीय चलचित्र में विशिष्ट सेवार्थ
निम्नलिखित द्रवों में से कौन-से द्रव का वाष्पन अधिक तीव्रता से होता है?
• मिट्टी का तेल
• जल
• एल्कोहॉल
• पेट्रोल
Answer
एल्कोहॉल
प्रोटॉन की समान संख्या किंतु न्यूट्रॉन की भिन्न-भिन्न संख्या वाले परमाणुओं को क्या कहते हैं?
• धनायन
• ऋणायन
• समस्थानिक
• हिग्स बोसान
Answer
समस्थानिक
समान परमाणु संख्या वाले न्यूक्लिएड को क्या कहते हैं?
• समपरासारी
• समस्थानिक
• समावयव
• समदाब/समभार
Answer
समस्थानिक
एक तार में 2 मिली. सेकण्ड में 400 माइक्रोकूलॉम का आवेश गुजरता है। धारा का औसत मान होगा?
• 2 ऐम्पियर
• 0.2 ऐम्पियर
• 4 ऐम्पियर
• 20 ऐम्पियर
Answer
0.2 ऐम्पियर
4 वोल्ट की बैट्री से 1 ओम तथा 3 ओम के प्रतिरोध श्रेणीक्रम में जुड़े हैं। बैट्री से होकर प्रवाहित धारा होगी?
• 1 ऐम्पियर
• 3 ऐम्पियर
• 4 ऐम्पियर
• 4.75 ऐम्पियर
Answer
1 ऐम्पियर
हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से सम्बन्ध रखते हैं?
• क्रिकेट
• बैडमिण्टन
• कुश्ती
• भारोत्तोलन
Answer
कुश्ती
रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?
• तिल्ला जूती उद्योग
• पीतल बर्तन उद्योग
• हीरो मोटरसाइकिल फैक्ट्री
• उपरोक्त सभी
Answer
तिल्ला जूती उद्योग
घग्घर नदी का उद्गम स्थल है?
• हिमाचल के सिरमौर जिले का दगशायी स्थान
• बहरोड़ पहाड़ी
• गढ़वाल हिमालय
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
बहरोड़ पहाड़ी
‘बू-अली शाह कलन्दर की दरगाह किस जिले में है?
• गुड़गाँव
• कैथल
• सोनीपत
• पानीपत
Answer
गुड़गाँव
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले में महिलाओं की जनसंख्या सर्वाधिक है?
• गुडगाँव
• करनाल
• भिवानी
• फरीदाबाद
Answer
गुडगाँव
प्रदेश के किस स्थान को जॉर्ज टॉमस ने अपनी राजधानी बनाया था?
• राणियाँ
• टोहाना
• हाँसी का दुर्ग
• बहरामपुर
Answer
बहरामपुर
विवाह पद्धति’ पुस्तक किसने लिखी
• पं. विद्याधार शास्त्री
• जयाराम शास्त्री
• पं. माधवाचार्य
• सीताराम शास्त्री
Answer
पं. विद्याधार शास्त्री
निम्न में से किस स्थान पर चीनी मिट्टी के बर्तन निर्मित किए जाते हैं?
• फरीदाबाद
• गुडगाँव
• पानीपत
• हिसार
Answer
हिसार
ब्रह्म सरोवर तीर्थ किस जिले में स्थित
• अम्बाला
• कुरुक्षेत्र
• जीन्द
• रोहतक
Answer
रोहतक
दिल्ली संग्रहालय ‘हरियाणा के अनुसार ‘धरती पर स्वर्ग’ की तिथि थी?
• 1126 ई.
• 1328 ई.
• 1500 ई.
• 1750 ई.
Answer
1500 ई.
गुरु तेग बहादुर शहादत देने दिल्ली जाते समय रास्ते में तेरह दिन किस पवित्र स्थल पर रुके थे?
• गुरुद्वारा लाखनमाजरा
• गुरुद्वारा रोहतक
• मंजी साहब रोहतक
• गुरुद्वारा महम
Answer
गुरुद्वारा लाखनमाजरा
अकबर और हेमचन्द्र ( हेमू) के बीच पानीपत का प्रसिद्ध द्वितीय युद्ध कब हुआ था?
• 1550 ई. में
• 1552 ई. में
• 1554 ई. में
• 1556 ई. में
Answer
1552 ई. में
मेवात जिले के नूह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?
• साहिबी
• इन्दौरी
• घग्घर
• मारकण्डा
Answer
इन्दौरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.