HSSC
हरियाणा क्लर्क ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी
हरियाणा क्लर्क ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर साल क्लर्क की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे HSSC क्लर्क की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए. ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं.
किस देश ने पहला क्रिकेट विश्व कप जीता था?
• वेस्टइंडीज• ऑस्ट्रेलिया
• इंग्लैण्ड
• भारत
2016 में G-7 का 42 वाँ शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया गया था?
• जापान• कनाड़ा
• फ्रांस
• जर्मनी
जल की स्थायी कठोरता का कारण उसमें
• कैल्सियम बाईकार्बोनेट की उपस्थिति है।• मैग्नीशियम बाईकार्बोनेट की उपस्थिति है।
• कैल्सियम सल्फेट की उपस्थिति है।
• सोडियम बाईकार्बोनेट की उपस्थिति है।
भारत में दशमलव चलनीमुद्रा प्रणाली कब लागू की गई थी?
• जनवरी, 1955• अप्रैल, 1955
• अप्रैल, 1951
• अप्रैल, 1957
सबसे बाद में गठित जिला कौनसा है?
• मेवात• पलवल
• पंचकुला
• कैथल
वृहदतम गुम्बज, गोल गुम्बज किस राज्य में अवस्थित है?
• कर्नाटक• महाराष्ट्र
• मध्य प्रदेश
• बिहार
2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे धनी आबादी वाला राज्य कौनसा है?
• बिहार• महाराष्ट्र
• उत्तर प्रदेश
• मध्य प्रदेश
एशियाई विकास बैंक (ADB) के नव निर्वाचित अध्यक्ष कौन है?
• टैकेहीकोनकाओ• हार्ट शैफर
• इदरिस हारोन
• हारूहीको कुरोडा
सुप्रसिद्ध कुतुब मीनार का निर्माण किसने प्रारंभ करवाया?
• कुतबुद्दीन ऐबक• इल्तुतमशि
• फिरोजशाह तुगलक
• बलबन
हिन्दुस्तान मशीन टूल्ज (एच. एम. टी.) लि. किस नगर में स्थित है?
• गुडगाँव• फरीदाबाद
• पिंजौर
• अम्बाला
रियो 2016 ओलिम्पिक में माइकेल फेल्प्स ने पाँच स्वर्ण पदक जीते वे संबंधित हैं?
• जर्मनी• ऑस्ट्रेलिया
• यू. एस. ए
• ब्राजील
पृथ्वी की सतह के समीपस्थ वायुमण्डलीय परत क्या कहलाती है
• बाह्यमण्डल• आयनमण्डल
• समतापमण्डल
• क्षोभमण्डल
भारत में किस वर्ष में माप-तौल की मेट्रिक प्रणाली प्रभावी की गई थी?
• 1956• 1962
• 1971
• 1958
एशियाई सिंह का घर कौनसी है?
• कोर्बेट नेशनल पार्क• कान्हा नेशनल पार्क
• दुधवा नेशनल पार्क
• गिर नेशनल पार्क
देश का सबसे लम्बा समुद्र-तट कौनसा है?
• जुहू• मरीना बीच
• चोरवाड
• कोवलम
पिंजौर में स्थित गार्डन का क्या नाम है?
• रोज गार्डन• यादवेन्द्र गार्डन
• कर्ण लेक गार्डन
तिलचिट्ठे में कितने जोड़े चलने वाले पाँव होते हैं?
• एक• दो
• तीन
• चार
रियो ओलिम्पिक-2016 हुए थे?
• 9 से 21 अगस्त के बीच• 5 से 21 अगस्त के बीच
• 10 से 21 अगस्त के बीच
• 15 से 31 अगस्त के बीच
दिन और रात होने का कारण क्या है?
• पृथ्वी का परिभ्रमण• पृथ्वी का परिक्रमण
• सूर्य-ग्रहण
• सूर्य धब्बे
तीज का त्योहार किस महीने में आता है?
• फाल्गुन• कार्तिक
• बैशाख
• सावन
किस वर्ष में पिनकोड लागू किया गया?
• 1971• 1972
• 1980
• 1975
प्रथम पंचवर्षीय योजना ने किस अवधि को पूर्ण किया था?
• 1947-52• 1951-56
• 1950-55
• 1952-57
राष्ट्रीय प्रतीक कब अंगीकार किया गया था?
• 15 अगस्त, 1947• 26 जनवरी, 1950
• 26 नवम्बर, 1946
• 26 दिसम्बर, 1949
हरियाणा में सांग (स्वांग) का प्रारम्भ किस कलाकार से माना जाता है?
• मांगेराम• किशनलाल भाट
• अली बक्श
• दीपचन्द
कुरुक्षेत्र जिले में सरकारी चीनी मिल किस स्थान पर है?
• पेहोवा• शाहबाद
• थानेसर
• लाडवा
गलत संयोजन को चिन्हित कीजिए?
• जेम्स वॉट : भाप का इंजन• ए. जी. बेल : टेलीफोन
• जे. एल. बेयर्ड : टेलीविजन
• जे. पार्किस : पेनिसिलिन
जुलाई, 2016 को हरियाणा सरकार द्वारा प्रारम्भ पशुधन बीमा योजना का/के उद्देश्य निम्न में से क्या है/हैं?
• यह योजना अनुसूचित जाति के पशुपालकों के लिए निःशुल्क है• गाय, भैंस, सांड और ऊँटों के लिए 100 के प्रीमियम पर बीमा प्रदान किया जाएगा
• भेड़, बकरी और सुअरों के लिए 25 के प्रीमियम पर तीन वर्ष की अवधि के लिए बीमा प्रदान किया जाएगा
• ये सभी
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कौनसा नगर शामिल नहीं है?
• सोनीपत• गुड़गाँव
• हिसार
• फरीदाबाद
निम्न किस खेल के साथ विम्बलडन संबंधित है?
• गोल्फ• लॉन टेनिस
• सॉकर
• तैराकी
मानव शरीर में निम्न में से क्या ल्यूकेमिया से प्रभावित होता है?
• रक्त• फुफ्फुस
• नेत्र
• इनमें से कोई नहीं
किस संविधान संशोधन के द्वारा मतदान उम्र 21 वर्ष से कम कर 18 वर्ष की गई थी?
• 42 वें (1976)• 45 वें (1980)
• 61 वें (1988)
• 68 वें (1991)