Online Test

समाजशास्त्र के बहुविकल्पीय क्वेश्चन आंसर इन हिंदी

समाजशास्त्र के बहुविकल्पीय क्वेश्चन आंसर इन हिंदी

sociology Multiple choice questions Answers in hindi – आज इस पोस्ट में आपको समाजशास्त्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर दिए गए .यह प्रश्न उत्तर आपके सामान्य ज्ञान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.आज किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में समाजशास्त्र से रिलेटिड प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं ।इसलिए आपको नीचे samajshastra question answer in hindi ,समाजशास्त्र के प्रश्न उत्तर दिए गए हैं उन्हें आप अच्छे से याद करें क्योंकि यह प्रश्न उत्तर अक्सर आपके एग्जाम में आते रहते है .हमारी वेबसाइट पर समाजशास्त्र से संबंधित और भी काफी जानकारी दी गई है .

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) सामाजिक उद्विकास – एच.स्पेंसर
(b) व्याख्यात्मक बोध – एम.वेबर
(c) किरायाजीवी वर्ग – वी.परेटो
(d) पावन-अपावन – ए.कॉम्टे

Answer
.पावन-अपावन – ए.कॉम्टे

भारत ने किस वर्ष में जनसंख्या की समस्या को पहचाना तथा परिवार नियोजन के लिए सरकारी राष्ट्रीय कार्यक्रम अपनाया?
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1955
(d) 1975

Answer
.1952
सभी देश जनसांख्यिकीय संक्रमण की विभिन्न अवस्थाओं से गुजरते हैं। निम्नलिखित में से कौन एक ऐसी अवस्था नहीं है?
(a) जनसंख्या विस्फोट
(b) स्थिर स्थिति
(c) जनसंख्या स्थिरता
(d) इष्टतम अवस्था

Answer
.इष्टतम अवस्था

किसके द्वारा चित्रित किया गया है?
(a) उद्योग विकास
(b) समाजवाद का प्रभाव
(c) खेतिहरों की भागेदारी
(d) स्वशासन

Answer
उद्योग विकास

निम्नलिखित में से किस दशक में भारत की जनसंख्या के आकार में पूर्ण ह्रास हुआ था?
(a) 1971 – 1981
(b) 2001 – 2011
(c) 1931-1941
(d) 1901-1911

Answer
.1901-1911

निम्नलिखित में से कौन सा कथन नृजाति प्रणाली विज्ञान के दृष्टिकोण का सही वर्णन करता है?
(a) “सम्पूर्ण कार्य-कारण व्याख्या के लिए यह निर्धारित करना आवश्यक होता है कि सामाजिक क्रिया के उद्देश्यों को किससे बढ़ावा मिला है।”
(b) “समाज के सदस्यों को सामाजिक जीवन व्यवस्थित केवल इसलिए लगता है क्योंकि सदस्य सामाजिक जीवन की रचना में सक्रिय रूप से लगे हैं।”
(c) “विभिन्नता समकालीन प्रचलन में है। हम उस युग में प्रवेश कर चुके हैं जहाँ कुछ भी घटित होता रहता है।” ।
(d) “सामाजिक संस्थानों के प्रभाव को समाज और जीव के बीच सदृश्यता के रूप से स्पष्ट किया जा सकता है।”

Answer
“समाज के सदस्यों को सामाजिक जीवन व्यवस्थित केवल इसलिए लगता है क्योंकि सदस्य सामाजिक जीवन की रचना में सक्रिय रूप से लगे हैं।”

ए. गिडेन्स के अनुसार संरचना क्या है?
(a) अभिनेताओं के व्यवहार के प्रतिमान और मानक
(b) अन्योन्य क्रिया के परिप्रेक्ष्य में अभिनेता के नियम और संसाधन
(c) मूल्य और आदर्श जो मनुष्य के आचरण को विनियमित करते
(d) सामाजिक अन्योन्य क्रिया के दौरान बनने वाले ग्रुप और समूह

Answer
.अन्योन्य क्रिया के परिप्रेक्ष्य में अभिनेता के नियम और संसाधन

जे. हैबरमास का जीवन-विश्व के उपनिवेशन से अभिप्राय है
(a) विकासशील राष्ट्रों का विकसित राष्ट्रों द्वारा अधीनीकरण।
(b) समाज और संस्कृति का अर्थ-व्यवस्था और राज्य व्यवस्था द्वारा अधीनीकरण।
(c) समाज की संस्कृति का वैश्वीकरण द्वारा अधीनीकरण
(d) सांस्कृतिक दृष्टिकोण का वैशिवक पूँजीपति वर्ग द्वारा अधीनीकरण।

Answer
.समाज और संस्कृति का अर्थ-व्यवस्था और राज्य व्यवस्था द्वारा अधीनीकरण।

दैनिक जीवन में स्व-प्रस्तुतीकरण की व्याख्या करने के लिए निम्नलिखित समाजशास्त्रियों में से किसने नाट्यकला का उपयोग किया है?
(a) ब्लूमर
(b) ई. गॉफमैन
(c) लकमैन
(d) ए. शुट्ज

Answer
ई. गॉफमैन

निर्वचनीय उपागम जो सामाजिक कृत्य को सामाजिक अभिनेताओं (या पात्रों) के दृष्टिकोण से समझने की कोशिश करता है
(a) सामाजिक दर्शन और घटना विज्ञान
(b) संस्कृति विज्ञान और नृजातीय प्रणाली विज्ञान
(c) घटना विज्ञान और नृजातीय प्रणाली विज्ञान
(d) नव-मार्क्सवाद और घटना विज्ञान

Answer
.घटना विज्ञान और नृजातीय प्रणाली विज्ञान

निम्नलिखित में से कौन सा अभिकथन गौण परिप्रेक्ष्य की सही पहचान करता है?
(a) इलीट के दृष्टिकोण से समाज अध्ययन का एक उपागम।
(b) विकसित देशों के समाज में परिवर्तनों का वर्णन।
(c) आम आदमी का इतिहास समाज के आधारित स्तर पर जनसमुदाय के बीच क्या होता है, उस पर ज्यादा केन्द्रित है।
(d) उत्तर आधुनिक समाजों के अध्ययन का एक उपागम।

Answer
आम आदमी का इतिहास समाज के आधारित स्तर पर जनसमुदाय के बीच क्या होता है, उस पर ज्यादा केन्द्रित है।

निम्नलिखित में से कौन सी विशिष्ट अवधारणा के सेट का ए. शुट्ज द्वारा प्रयोग किया गया है?
(a) प्रतीतिकरण, उपाय, वर्ग, क्रान्ति
(b) प्रतीतिकरण, भंडार ज्ञान, उपाय, क्रान्ति
(c) प्रतीतिकरण, विश्व जीवन, भंडार ज्ञान, वर्ग
(d) प्रतीतिकरण, विश्व जीवन, भंडार ज्ञान, उपाय

Answer
,.प्रतीतिकरण, विश्व जीवन, भंडार ज्ञान, उपाय

भारत में स्त्रीजाति दर के कम होने का कारण निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है?
(a) लिंग भूमिका का रूढ़ हो जाना तथा परम्परागत भूमिका पर अपेक्षाएँ
(b) दहेज प्रथा तथा व्यापक असाक्षरता
(c) ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में महिला कार्य बल का प्रव्रजन
(d) लिंग चयनित गर्भपात

Answer
ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में महिला कार्य बल का प्रव्रजन

हेबरमास के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन पूँजीवाद का एक रूप नहीं है?
(a) सूचनापरक पूँजीवाद
(b) उदारवादी पूँजीवाद
(c) संगठित पूँजीवाद
(d) उत्तर-पूँजीवाद

Answer
.सूचनापरक पूँजीवाद

सामाजिक स्थिति के बारे में ए. शुट्ज की समझ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) दैनिक जीवन की स्थितियों के साथ व्यक्ति जिस अर्थ को जोड़ता है वह अति महत्त्वपूर्ण है।
(b) स्थितियों के साथ व्यक्ति जिस अर्थ को जोड़ता है उसे उन व्यक्तियों द्वारा समान रूप से साझा किया जा सकता है जिनके साथ वह व्यक्ति अंत:क्रिया करता है।
(c) एक सामाजिक स्थिति में अन्य व्यक्तियों से अंत:क्रिया के माध्यम से अर्थ को साझा करना, उसकी पारस्परिकता के संदर्श का निर्माण करता है।
(d) ऐसे अर्थ को साझा करना जो सामाजिक असंगति उत्पन्न करने में योगदान हो, उसके पारस्परिकता-विरोधी संदर्श का निर्माण करता है।

Answer
ऐसे अर्थ को साझा करना जो सामाजिक असंगति उत्पन्न करने में योगदान हो, उसके पारस्परिकता-विरोधी संदर्श का निर्माण करता है।

ए. शुट्ज के अनुसार प्रघटना वैज्ञानिक
(a) बाह्य विश्व के अस्तित्व को नकारते हैं।
(b) सामाजिक विश्लेषण के लिए आंतरिक तथा बाह्य विश्व की स्थायी बद्धता को स्वीकार करते हैं।
(c) वास्तविक सामाजिक छवि निर्माण के लिए बाह्य विश्व द्वारा सामाजिक विश्व को प्रभावित किया जाना चाहिए।
(d) सामाजिक वास्तविकता के निर्माण के लिए, बाह्य विश्व के अस्तित्व पर विश्वास को ‘निलंबित’ करता है।

Answer
सामाजिक वास्तविकता के निर्माण के लिए, बाह्य विश्व के अस्तित्व पर विश्वास को ‘निलंबित’ करता है।

निम्नलिखित में से कौन सा, विकास के गांधीवादी पथ का भाग नहीं है?
(a) सामाजिक न्यासिता
(b) अहिंसा
(c) सहकारी संघर्ष
(d) रचनात्मक कार्य

Answer
.सहकारी संघर्ष

किस प्रकार के नारी-अधिकारवादी इस विचार को स्वीकार करते हैं कि ‘राज्य, पुरुष की प्रधानता तथा नारी की गौणता के निर्माण के लिए पुरुषों द्वारा निर्मित संरचनाएँ तथा संस्थाएँ हैं।’?
(a) उदारवादी नारी-अधिकारवादी
(b) उग्र नारी-अधिकारवादी
(c) मार्क्सवादी नारी-अधिकारवादी
(d) पर्यावरणीय नारी-अधिकारवादी

Answer
.उदारवादी नारी-अधिकारवादी

विकास का मानव विकास संदर्श, आर्थिक वृद्धि को निम्नलिखित में से किस रूप में मानता है?
(a) स्वयं में एक साध्य
(b) आर्थिक समृद्धि को सुनिश्चित करने का साधन
(c) जनसंख्या के बड़े भाग के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार को सुनिश्चित करने का साधन
(d) बहुराष्ट्रीय निगम निकायों में मानव संबंध के प्रबंधन का साधन

Answer
जनसंख्या के बड़े भाग के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार को सुनिश्चित करने का साधन

एल. अल्थूजर के संरचनावादी सिद्धांत के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) अर्थव्यवस्था एक प्रभावशाली व्यवस्था है तथा यह राजनीतिक तथा वैचारिक संरचना पर नियंत्रण करती है।
(b) अर्थव्यवस्था एक प्रभावशाली प्रणाली हो सकती है, परन्तु राजनीतिक तथा वैचारिक संरचनाओं में कतिपय स्वायत्तता होती
(c) आर्थिक निर्धारणवाद को सुनिश्चित करने के लिए इतिहास इन सभी संरचनाओं को अस्त-व्यस्त करता है।
(d) अर्थव्यवस्था, राजनीतिकता वैचारिक संरचनाएँ एक-दूसरे से स्वायत्त हैं।

Answer
.अर्थव्यवस्था एक प्रभावशाली प्रणाली हो सकती है, परन्तु राजनीतिक तथा वैचारिक संरचनाओं में कतिपय स्वायत्तता होती

‘लिंग भिन्नता’ एक विश्लेषणात्मक रूपरेखा है जिसमें
(a) लिंगों के बीच जैविक भिन्नता की व्याख्या की जाती है।
(b) महिलाओं के मध्य राजनीतिक तथा आर्थिक भिन्नताओं की व्याख्या की जाती है।
(c) श्वेत और अश्वेत महिलाओं के बीच सामाजिक एवं वैचारिक भिन्नताओं की व्याख्या की जाती है
(d) लिंगों के बीच सामाजिक एवं वैचारिक भिन्नताओं की व्याख्या की जाती है।

Answer
.लिंगों के बीच सामाजिक एवं वैचारिक भिन्नताओं की व्याख्या की जाती है।

“भारत औद्योगिक क्रांति में चूक गया, परन्तु ज्ञानक्रांति में चूक जाने का भार वहन नहीं कर सकता।” यह किसका सुझाव है?
(a) भारतीय महिला आयोग
(b) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(c) शिक्षा आयोग 1986
(d) भारतीय ज्ञान आयोग

Answer
भारतीय ज्ञान आयोग

हाल के दशकों में, विश्व के सकल CO2 उत्सर्जन में से भारत में इसका उत्सर्जन :
(a) स्थिर रहा।
(b) महत्त्वपूर्ण रूप से बढ़ा।
(c) अत्यधिक कम हुआ।
(d) कृषीय विकसित क्षेत्रों में कम हुआ है जबकि औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ा है।

Answer
.महत्त्वपूर्ण रूप से बढ़ा।

“यदि विकास सामाजिक लिंग-संवेदनशील नहीं हुआ तो खतरे में पड़ जाएगा” – इस पर निम्नलिखित एजेंसियों में से किसने बल दिया है?
(a) यू एन डी पी
(b) विश्व बैंक ।
(c) आई. एम. एफ.
(d) डब्ल्यू. टी. ओ.

Answer
.यू एन डी पी

भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन सा क्षेत्र इसकी जी डी पी में सर्वाधिक योगदान करता है?
(a) कृषि
(b) सेवा
(c) उद्योग
(d) सभी समान योगदान करते हैं

Answer
.सेवा

2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या का कितना समानुपात शहरी क्षेत्रों में रहता है?
(a) लगभग एक चौथाई भाग
(b) लगभग एक तिहाई भाग
(c) लगभग आधा भाग
(d) लगभग पाँचवाँ भाग

Answer
.लगभग एक तिहाई भाग

“द कंसिक्वेंसेज ऑफ माडर्निटी’ पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) वाई. सिंह
(b) ए. गिडेन्स
(c) एफ. फुकुयामा
(d) डी. हार्वे

Answer
ए. गिडेन्स

निम्नलिखित लक्षणों में से कौन सा लक्षण औद्योगिक हड़ताल का नहीं है?
(a) कुछ निश्चित मात्रा में एकजुटता के साथ एक सामूहिक कृत्य
(b) शिकायत-अभिव्यक्ति का एक सामूहिक कृत्य
(c) एक श्रमिक द्वारा काम करना बंद कर देना
(d) औद्योगिक संघर्ष का नियंत्रित स्वरूप

Answer
.एक श्रमिक द्वारा काम करना बंद कर देना

स्वचालन के सामाजिक पहल की चर्चा निम्नलिखित में से किस विद्वान ने नहीं की है?
(a) आर. ब्लाउनर
(b) एस. मेलेट
(c) टी. बाटोमोर
(d) डी. गैली

Answer
.टी. बाटोमोर

संघर्ष समूहों के रूप में वर्ग के अपने विश्लेषण में कार्ल मार्क्स ने निम्नलिखित में से किस शर्त की चर्चा नहीं की है?
(a) सत्ता का अध्यारोपण
(b) गतिशीलता, समत्ति तथा सामान्य सामाजिक प्रस्थिति का अभाव
(c) औद्योगिक एवं राजनीतिक संघर्ष का अध्यारोपण
(d) प्रभावी संघर्ष नियंत्रण का अभाव

Answer
.प्रभावी संघर्ष नियंत्रण का अभाव

‘ उत्तर-औद्योगिक समाज’ पद का प्रथम प्रयोग किसने किया था?
(a) जे. बर्नहम
(b) जी. के. गाल्ब्रेथ
(c) डेनियल बेल
(d) आर. डेहरेंडॉर्फ

Answer
.डेनियल बेल

निम्नलिखित में से कौन सा ई. गॉफमैन का कार्य नहीं
(a) स्वयं और समाज
(b) दैनिक जीवन में स्वयं का प्रस्तुतीकरण
(c) आश्रम
(d) संव्यवहार विधि

Answer
स्वयं और समाज

“औद्योगिक नियत कार्यों को सरल संक्रियाओं की श्रेणी में विभक्त कर सुस्पष्ट रूप में समयबद्ध तथा इष्टतम रूप में समन्वित बनाकर उत्पादकता में अत्यधिक वृद्धि की जा सकती है।” – इस वक्तव्य का संबंध किससे है?
(a) टेलरवाद
(b) फोर्डवाद
(c) मार्क्सवाद
(d) उत्तर-फोर्डवाद

Answer
.टेलरवाद

निम्नलिखित में से कौन तथाकथित समाजशास्त्र की फ्रैंकफर्ट विचारधारा से संबद्ध नहीं है?
(a) एच. मायूंस
(b) जे. हेबरमास
(c) एम. हॉर्खाइमर
(d) जे. अलेक्जेंडर

Answer
जे. अलेक्जेंडर

“सभ्यताओं के संघर्ष की प्रस्थापना है कि उत्तर शीतयुद्ध विश्व में लोगों की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान संघर्ष के प्राथमिक स्त्रोत होगी।” – यह किसका विचार है?
(a) जे.एस. मिल्स
(b) मैक्स वेबर
(c) सैम्युअल पी. हंटिंगटन
(d) इमाइल दुर्शीम

Answer
सैम्युअल पी. हंटिंगटन

‘घरेलू हिंसा’ के वर्णन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा वक्तव्य सही है?
(a) घरेलू हिंसा का शिकार केवल विवाहित महिलाएँ बनती हैं।
(b) बालिकाएँ घरेलू हिंसा की अधिक शिकार होती हैं।
(c) घरेलू हिंसा के अंतर्गत घरेलू प्रतिवेश में किसी व्यक्ति का शारीरिक, लैंगिक, मानसिक तथा मौखिक दुर्व्यवहार शामिल है।
(d) घरेलू हिंसा प्रगतिशील समाज का संकेतक है।

Answer
घरेलू हिंसा के अंतर्गत घरेलू प्रतिवेश में किसी व्यक्ति का शारीरिक, लैंगिक, मानसिक तथा मौखिक दुर्व्यवहार शामिल है।

भारत में फार्मर्स मूवमेंट्स की निम्नलिखित में से कौन सी माँग नहीं है?
(a) कृषि उपज की उचित कीमत
(b) उर्वरक परिदान (आर्थिक सहायता)
(c) भूमि का वितरण
(d) बिजली परिदान

Answer
भूमि का वितरण

तेभागा तथा तेलंगाना आंदोलन किन राज्यों में शरू किए गए थे?
(a) क्रमश: आंध्र प्रदेश तथा बिहार
(b) क्रमश: पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश
(c) क्रमश: आंध्र प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल
(d) क्रमश: पश्चिम बंगाल तथा बिहार

Answer
.क्रमश: पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश

भारत में जनजातीय अर्थव्यवस्था के साथ निम्नलिखित में से कौन प्रबल रूप में सम्बद्ध नहीं है?
(a) वन-उपज का एकत्रण तथा कृषि संबंधी मजदूरी कार्य
(b) कृषि संबंधी मजदूरी कार्य तथा पशुपालन
(c) पशुपालन तथा वन उपज का एकत्रण
(d) घरेलू उद्योग तथा औद्योगिक मजदूरी कार्य

Answer
.घरेलू उद्योग तथा औद्योगिक मजदूरी कार्य

भारत में ‘मूरिया’ जनजाति किस राज्य में अधिकांशतः पाई जाती है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) राजस्थान
(c) ओडिसा
(d) आंध्र प्रदेश

Answer
.छत्तीसगढ़

डी. थॉर्नर ने अपने वर्गीकरण में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित नहीं किया है?
(a) मालिक
(b) जमींदार
(c) किसान
(d) मजदूर

Answer
,जमींदार

निम्नलिखित में से किसने पहली बार जजमानी व्यवस्था की व्याख्या जाति-समूहों के मध्य प्रतिमानित अंतःक्रिया के रूप में की थी?
(a) विलियम वाइजर
(b) ऑस्कर लेविस
(c) ए.आर. देसाई
(d) योगेन्द्र सिंह

Answer
. विलियम वाइजर

तेभागा आन्दोलन में तेभागा का क्या अर्थ है?
(a) ⅔
(b) 1/3
(c) 3/4
(d)3

Answer
.1/3

“आर्थिक विकास केवल उसी सीमा तक आगे बढ़ाना चाहिए जिसमें संसाधनों के अपक्षय के बदले उनका पुनर्चक्रण किया जाय, जैव-विविधता को अक्षुण्ण रखा जाय तथा स्वच्छ हवा, पानी तथा भूमि की सुरक्षा की जाय।” – इस वक्तव्य का संबंध निम्नलिखित में से किस अवधारणा के साथ है?
(a) आर्थिक विकास
(b) सामाजिक विकास
(c) धारणीय विकास
(d) नृ-विकास

Answer
.धारणीय विकास

आर. डब्ल्यू. कोनेल के अनुसार ‘लिंग क्रम’ पद किसे संदर्भित करता है?
(a) पुरुषत्व तथा नारीत्व के बीच शक्ति संबंध का पैटर्न
(b) विशिष्ट प्रतिवेश के अन्तर्गत लिंग संबंधों का विन्यास
(c) समूह में महिलाओं तथा पुरुषों की प्रस्थिति तथा समादर के बीच अंतर
(d) पुरुषों तथा महिलाओं के बीच सामाजिक रूप में प्रतिरचित अंत:क्रिया

Answer
.पुरुषत्व तथा नारीत्व के बीच शक्ति संबंध का पैटर्न

भारत में निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति मातृवंशीय है?
(a) खासी
(b) मुण्डा
(c) संथाल
(d) ओंगी

Answer
खासी

जॉर्ज सिमेल का समूह का ‘एकल’, ‘द्विक’ तथा ‘त्रिक’ के रूप में वर्गीकरण निम्नलिखित में से किस पर
आधारित है?
(a) शारीरिक समीपता
(b) सदस्यता की प्रकृति
(c) सामाजिक सम्बन्ध
(d) समूह का आकार

Answer
समूह का आकार

एक संस्था …………..से बनती है।
(a) कर्ताओं एवं समूहों
(b) नियमों एवं विधियों
(c) मूल्यों एवं मानदण्डों
(d) सभी

Answer
नियमों एवं विधियों

हरित क्रांति किससे संबंधित है?
(a) कृषीय विकास
(b) औद्योगिक विकास
(c) दुग्ध उत्पादन
(d) उपर्युक्त सभी

Answer
.कृषीय विकास

नक्सलबाड़ी कृषक आंदोलन (पेजेंट मूवमेंट) कब शुरू हुआ था?
(a) 1967
(b) 1970
(c) 1977
(d) 1956

Answer
1967

इस पोस्ट में आपको sociology objective questions with answers, Sociology Objective Type Questions and Answers,upsc sociology mcq, sociology multiple choice questions, Sociology Questions and Answers, समाजशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न और हिंदी में जवाब ,समाजशास्त्र से संबंधित क्वेश्चन आंसर ,समाजशास्त्र सवाल जवाब , समाजशास्त्र के हिंदी में क्वेश्चन आंसर ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button