Samanya Gyan

सबसे भारी तत्व कौन सा होता है

सबसे भारी तत्व कौन सा होता है.

सबसे भारी तत्व ऑस्मियम होता है .ओसमियम एक रासायनिक तत्व है जिसमें प्रतीक ओएस और परमाणु संख्या 76 है. यह प्लैटिनम समूह में एक कठिन, भंगुर, नीला-सफेद संक्रमण धातु है जो मिश्र धातुओं में ट्रेस तत्व के रूप में पाया जाता है प्लैटिनम अयस्क में। ओसमियम 22.5 9 ग्राम / सेमी 3 की घनत्व के साथ घने प्राकृतिक रूप से होने वाला तत्व है। निर्माता प्लैटिनम, इरिडियम और अन्य प्लैटिनम-समूह धातुओं के साथ अपने मिश्र धातु का उपयोग करते हैं ताकि फव्वारा पेन निब टिपिंग, विद्युत संपर्क, और अन्य अनुप्रयोगों में चरम स्थायित्व और कठोरता की आवश्यकता हो। पृथ्वी की परत में तत्व की बहुतायत सबसे दुर्लभ है.

रसायन विज्ञान की महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Rasayan vigyan in hindi ? Chemistry GK in hindi ? रसायन विज्ञान  विज्ञान की एक महत्वपूर्ण शाखा है ,जिसमे पदार्थों के गुण, संघटन, संरचना और उनमें होने वाले बदलाव का अध्ययन किया जाता है.वैज्ञानिको का मानना है कि रसायन विज्ञान का विकास सर्वप्रथम मिस्र देश में हुआ था .प्रीस्टले, शीले, व लेवायसिये ने रसायन विज्ञान के विकास में सबसे अधिक योगदान दिया .लोवायसिये को तो आधुनिक रसायन विज्ञान का जन्मदाता भी कहा जाता है.इसके अलावा और बहुत सी जानकारी है ,जिसके बारे में हमने नीचे प्रश्न उत्तरों में बताया है .

यह प्रश्न उत्तर आपके समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है .यह प्रश्न अक्सर आपके एग्जाम में भी हर बार पूछे जाते है .इसलिए आप इन प्रश्न उत्तरों को अच्छे से पढ़े और याद करें .अगर यह प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करे.

1. आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है.
उत्तर. बेरियम
2. कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों के फिलामेंट के रूप में प्रयुक्त होती है .
उत्तर. टंगस्टन
3. सामान्य ट्यूबलाइट (प्र्तिदिप्ती बल्ब ) में ऑर्गन के साथ कौन-सी गैस भरी जाती है .
उत्तर. मरकरी वेपर
4. संस्पर्श प्रक्रम में किसको एक उत्प्रेरक के रूप में प्रयोग किया जाता है .
उत्तर. वैनेडियम पेंटाक्साइड
5. कृतकनाशी (रोडेंटनाशी) में किसका प्रयोग किया जाता है .
उत्तर. जिंक फॉस्फाइड
6. क्लोरीन हैलोजन सदस्य का उपयोग किसके रूप में होता है.
उत्तर. कीटाणुनाशक
7. किस विधि द्वारा औद्योगिक पैमाने पर अमोनिया का उत्पादन किया जाता है.
उत्तर. हैबर विधि
8. किसने सर्वप्रथम आवर्त सारणी का निर्माण किया.
उत्तर. मेंडेलीफ वैज्ञानिक
9. नाभिक से निकलने वाले विकिरणों में किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है.
उत्तर. गामा किरणों
10. फोटोग्राफी में किस योगिक प्रयोग किया जाता है.
उत्तर. सिल्वर ब्रोमाइड रासायनिक

11. कृत्रिम वर्षा कराने में किसका प्रयोग किया जाता है.
उत्तर. सिल्वर आयोडाइड रसायन
12. फ्लोरिन हैलोजन तत्व किसके साथ मिलकर अधिकतम योगिक बनाता है .
उत्तर. जिनोन
13. ताप एवं दबाब के समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्या समान होती है.
उत्तर. अणु
14. एल.पी.जी. (L.P.G.) में कौन-सी गैस मुख्य रूप से होती है.
उत्तर. ब्यूटेन
15. मृदु पेयों में दाब के अंतर्गत गैसों में से क्या उपस्थित रहता है.
उत्तर. CO2
16.कौन सा पदार्थ ऑक्सीकारक तथा अवकारक दोनों की तरह प्रयुक्त किया जाता है.
उत्तर. सोडियम नाइट्राइट
17. CO पदार्थ अमोनिया की हैबर विधि में आयरन (Fe) उत्प्रेरक के लिए किसका कार्य करता है.
उत्तर. निरोधक
18. सामान्य निम्न में से हाइड्रोजन भविष्य का क्या कहा जाता है.
उत्तर. ईंधन
19.सोडियम को केरोसिन तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है?
उत्तर. सोडियम सक्रिय धातु है जो वायु में उपस्थित ऑक्सीजन से क्रिया करके सोडियम ऑक्साइड बनाती है. यह पानी के साथ क्रिया करके सोडियम हाइड्रोक्साइड तथा हाइड्रोजन उतपन्न करती है. वायु में खुला छोड़ देने पर यह आग पकड़ लेती है. इसलिए बहुत सक्रिय धातु होने के कारण इसे मिट्टी के तेल में डुबो कर सुरक्षित रखते हैं.
20. कौन सा सक्रिय पदार्थ क्षय होने के पश्चात सीसा में अंतिम रूप से बदले जाते हैं.
उत्तर. समस्त रेडियो

21. किसमें भारी जल का न्यूट्रॉन की गति को कम करने कार्य होता है.
उत्तर. नाभिकीय रिएक्टर
22. किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है.
उत्तर. दुगना
23. वनस्पति घी के निर्माण में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है .
उत्तर. हाइड्रोजन
24. इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी .
उत्तर. डी ब्रोग्ली
25. कौन-सा तत्व स्टील में संरक्षण प्रतिरोध उत्पन्न करता है.
उत्तर. निकेल
26. चांदी का निष्कर्षण मुख्यत किससे किया जाता है.
उत्तर. अर्जेंटंडाइट अयस्क
27. NaOH सूत्र वाले रासायनिक योगिक का सामान्य नाम क्या है.
उत्तर. कॉस्टिक सोडा
28. माणिक का लाल रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है.
उत्तर. क्रोमियम ऑक्साइड
29. कितने इलेक्ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं तो उनमें विपरीत चक्रण पाया जाता है.
उत्तर. दो
30. कौन-सा तत्व ब्रह्मांड में सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध है.
उत्तर. हाइड्रोजन

31. आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किसने किया था.
उत्तर. मोसले
32. परमाणु संख्या एक पर आधुनिक किस सारणी पर आधारित है .
उत्तर. आवर्त
33. किसको नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कोबाल्ट-60 है.
उत्तर. रक्त कैंसर (ल्यूकेमिया)
34. हरा थोथा या हरा कसीस फेरस किस रसायनिक पदार्थ का प्रचलित नाम है.
उत्तर. सल्फेट
35. विधुततापी साधना के लिए तापी घटक बनाने के लिए किस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है.
उत्तर. नाइक्रोम
36. किस पदार्थ के लगाने से कटे स्थान से रक्त का बहना रुक जाता है.
उत्तर. फेरिक क्लोराइड
37. कौन सा एंजाइम ग्लूकोस को एल्कोहॉल में परिवर्तित करता है .
उत्तर. जाइमेस
38. ट्रांजिस्टर बनाने में आमतौर पर किसका इस्तेमाल किया जाता है.
उत्तर. सिलिकॉन
39. सीसा (Lead) का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है .
उत्तर. गैलना
40. जल एक अच्छा विलायक है यह जल का क्या होने के कारण है.
उत्तर. परावैधुत स्थिरांक

इस पोस्ट में आपको सबसे भारी तत्व कौन सा है सबसे भारी तत्व है सबसे भारी तत्व कौन है यूरेनियम क्या है रसायन विज्ञान प्रश्न उत्तर रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी 11 रसायन से सम्बंधित प्रश्न रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान pdf यूरेनियम की खोज यूरेनियम 235 यूरेनियम कैसे बनता है यूरेनियम का उपयोग से संबधित प्रश्न उत्तर दिए है. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button