सबसे बड़ा फल कौन सा है

सबसे बड़ा फल कौन सा है

सबसे बड़ा फल रैफ्लेसिया ओरनोल्डाई,  व्यास 1 मी. तथा भार लगभग 8 कि.ग्रा. हो सकता है. यह वाइटिश की जड़ पर परजीवी होता है.फल एक परिपक्व अंडाशय है। अंडाशय के अंदर एक या अधिक बीजाण्ड होते हैं, जहां मैगागैमीटोफाइट मे मैगागैमीट या अंड कोशिकायें होती है. बीजाण्ड एक प्रक्रिया जिसे परागण कहते हैं, द्वारा निषेचित होता है, इस प्रक्रिया मे पराग कण पुष्पों के पुंकेसर से वर्तिकाग्र को संचारित होते हैं.

फलों से सम्बंधित रोचक जानकारी

आज आपको इस पोस्ट में फलों से सम्बंधित रोचक जानकारी के बारे में जानकारी दी जाएगी ,जिसके बारे में आपको जानना बहुत आवश्यक है .क्योंकि इसके बारे में अक्सर एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढिए अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे

1.आप नाशपाती के छिल्के के साथ फर्नीचर बना सकते है क्योंकि यह बहुत सख्त होता है.
2.केले थोड़े से रेडियोधर्मी भी होते है।
3.अंगूर के कुल उत्पादन का 71 प्रतीशत हिस्सा शराब बनाने में उपयोग किया जाता है.
4.केलों को कच्चा तोड़ने के बाद रसायनिक तरीको से पकाया जा सकता है जबकि अंगूरों को नही.
5.अनानास वास्तव में एक बड़े आकार का बेर है।
6.आम दुनिया में सबसे पसंद किया जाने वाला फल है. इसे फलों का राजा कहते है और यह भारत का राष्ट्रीय फल है.
7.कई सालों पहले खोजकर्ता लंबे अभियानों पर पानी ले जाने के निए तरबूज का उपयोग करते थे.
8.सेब लगभग 7,000 प्रकार के होते है.
9.सेब पानी में तैरने लगते है क्योंकि उनमें 25 प्रतीशत हवा होती है.
10.नींबू सफाई करने के लिए सबसे उपयुक्त फल है क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में ऐसा तेजाब पाया जाता है जो कि बैक्टीरिया को मार देता है.

11.अमेरिका की दुकानो पर जो सेब बेचा जाता है वह एक साल पुराना होता है।
12.सेब का तेल त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक है. यह त्वचा पर पड़ी झुर्रियां, टूटी त्वचा , खुजली और सूजन को दूर करता है.
13.Coffeeपीने की तुलना में सेब खाने से अधिक ऊर्जा प्राप्त होती है।
14.गोभी में भी तरबूज के जितना ही पानी होता है. तरबूज में 92 प्रतिशत जबकि गोभी और गाजर में क्रमश 90 प्रतिशत और 87 प्रतिशत होता है.
15.स्ट्रॉबेरी और काजू एकलौते ऐसे फल है जिनके बीज फल के बाहर होते है जबकि अन्य फलों के अंदर होते है.
16.आप मूंगफली के तेल द्वारा नाईट्रोग्लिसरीन तैयार कर सकते है जो कि बारूद का एक मुख्य हिस्सा होता है.
17.टमाटर में मनुष्य से ज्यादा जीन्स पाए जाते है।
18.एक सुखे फल में ताजा फल से ज्यादा कैलोरी होती है क्योंकि सुखे फल से पानी की मात्रा बाहर निकल जाती है.
19.फलो से संबंधित पढ़ाई को ‘Pomology’ कहा जाता है।
20.क्या आप जानते है दुनिया का सबसे Produce होने वाला फल टमाटर है।

21.स्ट्राबेरी में संतरे से भी अधिकVitamin Cपाया जाता है।
22.क्या आपको पता है कि केला पानी में तैर सकता है।
23.मनुष्य केDNAका 50% हिस्सा केले के साथ मिलता जुलता है।
24.अगर आप को किसी चीज से ईर्ष्या(जलन) है तो अगर आप केले खाए तो यह कम हो सकती है. क्योंकि इन में एक प्राक्रितक अम्ल(तेजाब) होता है जो कि हमारे शरीर के अंदर जाकर इसके प्रभाव को कम करता है.
25.यदि आप अंगूरो को माइक्रोवेव में रखते है तो यह फट जाएगें।
26.कुछ वैज्ञानिक मानते है कि केला धरती का पहला फल है.
27.दवाई लेने के बाद अंगूर खाने से आपकी मौत भी हो सकती है।
8.लीची के बीज खाने नही चाहिए क्योंकि यह जहरीले होते है.
29.अगर किसी पेड़ पर लगे अनानास को उल्टा कर दिया जाए तो यह जल्दी पक जाता है.
30.जापानी किसानो द्वारावर्गाकार तरबूजउगाए जाते है ताकि इन्हें आसानी से स्टोर किया जा सके।

इस पोस्ट में आपको फल की जानकारी फलो की जानकारी से फल का नाम फलों की जानकारी हिंदी में सबसे पुराना फल कौन सा है सबसे छोटा फल कौन सा है सबसे मीठा फल कौन सा है सबसे बड़ा बीज दुनिया का सबसे छोटा फल कौन सा है सबसे छोटा फल क्या है सबसे बड़ा बीज किसका होता है सबसे बड़ा बीज कौन है सबसे पुराना फल कौन सा है भारत का सबसे बड़ा फूल असत्य फल किसे कहते है से संबधित जानकारी दी है .अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.