ITI

सबसे बड़ा वायरस कौन सा है?

सबसे बड़ा वायरस कौन सा है?

सबसे बड़ा वायरस रैनसमवेयर है आज आमने आपको इस पोस्ट में कंप्यूटर से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है जो कि आपके लिए फायदेमंद क्योंकि आधिकतर परीक्षाओ में कंप्यूटर से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जाते है इसलिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़े और अपनी परीक्षा कि तैयारी करे और यदि यह प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे

1. OCR का पूर्ण रूप क्या हैं?
उत्तर. ऑप्टिकल कैरेक्‍टर रिकगनिशन
2. आपने अपने कम्‍प्‍यूटर की विंडोज 98 को विंडोज XP के साथ बदल दिया जा हैं। आपने क्या किया हैं?
उत्तर. ऑपरेटिंग सिस्‍टम अपग्रेड किया हैं
3. यदि आप Ctrl + Esc का उपयोग करते हैं तो आप क्या कर रहे है?
उत्तर. विंडोज स्‍टार्ट मेन्‍यू को ला रहे हैं
4. यदि आप MS विंडो का उपयोग कर रहे हैं और Alt + Print Screen का उपयोग करते हैं तो आप क्‍या कर रहे हैं?
उत्तर. एक स्‍क्रीनशॉट ले रहें हैं
5. ट्रैंड माइक्रो क्‍या हैं?
उत्तर. एंटी-वायरस
6. एक ऑपरेटिंग सिस्‍टम ‘मल्‍टीटास्किंग कर सकता हैं’ इसका अर्थ क्या हैं?
उत्तर. कई प्रोग्राम को एक साथ संचालित किया जा सकता हैं
7. विभिन्‍न एप्लिकेशनों और डाक्‍यूमेंटों को विंडोज डेस्‍कटॉप पर किसके द्वारा प्रस्‍तुत किया जाता हैं?
उत्तर. आइकन
8. डोमेन कोड ‘.gov’ किसका प्रतिनिधित्‍व करता हैं?
उत्तर. सरकारी एजेंसियां
9. गूगल क्रोम क्‍या हैं?
उत्तर. वेब ब्राउजर
10. बढ़ते क्रम में व्‍यवस्थित करें?
उत्तर. किलोबाइट, मेगाबाइट, गीगाबाइट, टेराबाइट
11. IBM का पूर्ण रूप क्या हैं?
उत्तर. इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्‍स
12. MICR का पूर्ण रूप क्या हैं?
उत्तर. मैग्‍नेटिक इंक कैरेक्‍टर रिकोग्निशन
13. BIOS का क्‍या अर्थ हैं?
उत्तर. बेसिक इनपुट/आउटपुट सिस्‍टम
14. निम्‍नलिखित समूहों में से किसमें सिर्फ इनपुट डिवाइस शामिल हैं?
उत्तर. कीबोर्ड, स्‍कैनर और माउस
15. एक फोल्‍डर में 10 फाइलें हैं, जिन्‍हें एक साथ चुनने की आवश्‍यकता हैं। कुंजियो का संयोजन जिसका उपयोग किया जा सकता हैं, वह क्या हैं?
उत्तर. CTRL + A
16. एक माइक्रोप्रोसेसर लाखों से बना होता हैं?
उत्तर. ट्रांजिस्‍टरों
17. यदि आप MS एक्‍सेल में, स्‍प्रेडशीट में उपलब्‍ध डेटा का उपयोग करके ग्राफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप किस पर क्लिक करेंगे?
उत्तर. इनसर्ट टैब
18. वह कम्‍प्‍यूटर वायरस हैं, जो पहचाने जाने से बचने के लिए सक्रिय रूप से एंटी-वायरस प्रोग्राम पर अटैक करता हैं?
उत्तर. रेट्रोवायरस
19. ऑपरेटिंग सिस्‍टम सॉफ्टवेयर और डेटा, जिसका कम्‍प्‍यूटर वर्तमान में उपयोग कर रहा हैं, कहॉं संग्रहित होता हैं?
उत्तर. RAM
20. MS एक्‍सेल में GOTO विकल्‍प पर जाने निम्‍नलिखित में से कौन सा शॉर्टकट हैं?
उत्तर. F5
21. कौन सा एक आउटपुट डिवाइस नहीं हैं?
उत्तर. टच स्‍क्रीन
22. MS एक्‍सेल किसके लिए उपयुक्‍त हैं?
उत्तर. ग्राफ बनाने के लिए
23. एक ही समय में एक से अधिक ऐप्लिकेशन को चलाने की ऑपरेटिंग सिस्‍टम की क्षमता को क्या कहा जाता हैं?
उत्तर. मल्‍टीटास्किंग
24. मदरबोर्ड क्‍या हैं?
उत्तर. यह एक जगह हैं जहॉ CPU, मेमोरी और अन्‍य डिवाइसों को कम्‍प्‍यूटर से जोड़ता हैं
25. कौन सा DOS कमांड नहीं हैं?
उत्तर. CUT
26. अपने PC की स्‍क्रीन की पृष्‍ठभूमि को किसके रूप में जाना जाता हैं?
उत्तर. डेस्‍कटॉप
27. पिक्‍सल क्या हैं?
उत्तर. एक तस्‍वीर का सबसे छोटा रिजॉल्‍वेबल हिस्‍सा
28. एक संगठित तरीके से संबंधित डेटा के संग्रह को किसके रूप में परिभाषित किया गया हैं?
उत्तर. डेटाबेस
29. की-बोर्ड में कुंजियॉ किस प्रकार की होती हैं?
उत्तर. वर्णमाला कुंजियां, फंक्‍शन कुंजियां और ऐरो कुंजियां
30. एक्‍सेल की विंडो को बंद करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का इस्‍तेमाल किया जा सकता हैं?
उत्तर. AIT + F4
31. नेटवर्क के डिजाइन को नेटवर्क को क्या कहा जाता हैं?
उत्तर. आर्किटेक्‍चर
32. आप कम्‍प्‍यूटर को रिस्‍टार्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। कुंजियों के किस संयोजन का आपके द्वारा उपयोग किया जाएगा?
उत्तर. CTRL + ALT + DEL
33. टेक्‍स्‍ट आधारित दस्‍तावेज तैयार करने के लिए उपयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर कौनसा हैं?
उत्तर. वर्ड प्रोसेसर
34. जंक ई-मेल को और किस रूप में भी जाना जाता हैं?
उत्तर. स्‍पैम
35. जब एक ई-मेल भेजी जा रही होती हैं तब, मेल कंटेंट का एक संक्षिप्‍त विवरण किस टैब में लिखा जा सकता हैं?
उत्तर. सब्‍जेक्‍ट
36. कौन सा डेटा ट्रान्‍सफर के लिए सबसे तेज पोर्ट हैं?
उत्तर. फायरवायर
37. यदि आप वॉर्म बूटिंग कर रहे हैं, तो आप क्या कर रहे है?
उत्तर. पहले से ही ऑन रहे कम्‍प्‍यूटर को रिस्‍टार्ट कर रहे हैं
38. यदि आप CTRL +W का उपयोग करते हैं तो आप क्या कर रहे है?
उत्तर. एक विंडो बंद कर रहे हैं
39. निम्‍न में से कौन सी मेमोरी को रिफ्रेश करने की आवश्‍यकता होती हैं?
उत्तर. DRAM
40. सर्वर कम्‍प्‍यूटर वह होते हैं जो कि किससे से जुड़े हुए अन्‍य कम्‍प्‍यूरों को रिसोर्स उपलब्‍ध कराते है?
उत्तर. नेटवर्क
41. लाइनैक्‍स एक हैं?
उत्तर. मल्‍टी यूजर, मल्‍टीटास्किंग OS
42. सामान्‍यम: शिक्षा संस्‍था के डोमेन नाम में क्या होता हैं?
उत्तर. .edu
43. किसका पहुँच समय सबसे कम हैं?
उत्तर. कैशे
44. ई-मेल अटैचमेंट क्‍या हैं?
उत्तर. अन्‍य प्रोग्राम से निर्मित एक अलग दस्‍तावेज जो ई-मेल संदेश के साथ भेजा जाता हैं।
45. निम्‍न में से कौन सा अधिक तेज होता हैं- SRAM और DRAM?
उत्तर. SRAM
46. पावर पॉइंट का स्‍लाइट सॉर्टर विकल्‍प किस मेन्‍यू में उपलब्‍ध हैं?
उत्तर. व्‍यू

इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर वायरस नाम इन हिंदी कंप्यूटर वायरस के नाम कंप्यूटर वायरस नेम्स हाल ही में खबरों में रहा कंप्यूटर वायरस कौन सा था वायरस परिभाषा एंटीवायरस के प्रकार कुछ कंप्यूटर वायरस के नाम बताओ टाइप्स ऑफ़ कंप्यूटर वायरस के बारे में पूरी जानकारी दी गयी . इसके बारे में और कोई सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करके पूछे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button