Samanya Gyan

संयोजकता इलेक्ट्रॉन क्या होते हैं?

संयोजकता इलेक्ट्रॉन क्या होते हैं?

परमाणुओं की संयोजकता शैल में विद्यमान इलेक्ट्रॉनों की संख्या को संयोजकता इलेक्ट्रॉन कहते हैं.तत्वों की संयोजन शक्ति (combining power) को संयोजकता (Valency) का नाम दिया गया है.संयोजकता का यथार्थ ज्ञान ही समस्त रसायन शास्त्र की नींव है.पिछले वर्षो में द्रव्यों के स्वभाव तथा गुणों का अधिक ज्ञान होने के साथ साथ संयोजकता के ज्ञान में भी वृद्धि हुई है.दूसरे शब्दों में, संयोजकता एक संख्या है. जो यह प्रदर्शित करती है. कि जब कोई परमाणु कितने इलेक्ट्रॉन प्राप्त करता है, या खोता है या साझा करता है. जब वह अपने ही तत्व के परमाणु से या किसी अन्य तत्व के परमाणु से बन्धन बनाता है.

1.आवर्त सारणी किसे कहते हैं?
उत्तर. यह एक सारणी है जो तत्वों का विधिवत वर्गीकरण प्रस्तुत करती है
2. मेंडलीफ की आवर्त सारणी किसे कहते है?
उत्तर.मेंडलीफ ने तत्वों की जो सारणी बनाई उसे मेंडलीफ की आवर्त सारणी कहते हैं जिसका आधार परमाणु द्रव्यमान है
3.आधुनिक आवर्त सारणी किसे कहते हैं?
उत्तर. मेंडलीफ की आवर्त सारणी में संशोधन के बाद जो सारणी बनाई गई उसे आधुनिक आवर्त सारणी या आवर्त सारणी का दीर्घ रूप है कहते हैं इसका आधार परमाणु क्रमांक है
4. वर्ग किसे कहते हैं?
उत्तर. आवर्त सारणी में बड़ी पंक्तियों को वर्ग या समूह कहते हैं
5.आवर्त किसे कहते हैं?
उत्तर.आवर्त सारणी में क्षैतिज पंक्तियों को आवर्त कहते हैं

6.आवर्तिता किसे कहते हैं?
उत्तर. एक वर्ग में तत्वों के गुणों की दोहराई आवर्तिता कहलाती है
7. परमाणु अदर्धव्यास किसे कहते हैं?
उत्तर. परमाणु के नाभिक में सबसे बाहरी शैल की दूरी को परमाणु अदर्धव्यास कहते हैं
8.संयोजकता इलेक्ट्रॉन किसे कहते हैं?
उत्तर. परमाणुओं की संयोजकता शैल में विद्यमान इलेक्ट्रॉनों की संख्या को संयोजकता इलेक्ट्रॉन कहते हैं
9.आयनन विभव किसे कहते हैं?
उत्तर. किसी तत्वों का आयनन विभव उर्जा की वह न्यूनतम मात्रा है जो उससे तत्वों के एक गैसीय परमाणु की प्रथम कक्षा में से एक इलेक्ट्रॉन को बाहर निकालने के लिए आवश्यक होती है
10.इलेक्ट्रॉन बंधुता किसे कहते हैं?
उत्तर. किसी उदासीन गैसीय की बाहयतम कक्षा में से एक इलेक्ट्रॉन प्रवेश कराने पर कितनी ऊर्जा मुक्त होती है उसे इलेक्ट्रॉन बंधुता कहते हैं

11.आवर्तन नियम किसे कहते हैं?
उत्तर. तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनके परमाणु द्रव्यमान को आवर्तन नियम कहते हैं
12.आधुनिक आवर्त नियम किसे कहते हैं?
उत्तर. तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनकी परमाणु संख्या के आवर्ती फलन होते हैं
13.परमाणु आकार किसे कहते हैं?
उत्तर.आवर्त में परमाणु संख्या के बढ़ने के साथ-साथ परमाणु की त्रिज्या में कमी हो जाती है बाएं से दाएं चलने पर परमाणु संख्या बढ़ती है तथा परमाणु का आकार कम हो जाता है इसे ही परमाणु आकार कहते हैं

इस पोस्ट में आपको संयोजकता चार्ट संयोजकता सारणी संयोजकता सूत्र संयोजकता की परिभाषा कार्बन की संयोजकता क्रोमियम की संयोजकता संयोजकता का इलेक्ट्रॉनिक सिद्धांत तत्वों की संयोजकता की सूची से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button