Samanya Gyan

शाहजहाँ ने क्या-क्या बनाया याद करे ट्रिक से

शाहजहाँ ने क्या-क्या बनाया याद करे ट्रिक से

नमस्कार दोस्तो, अगर आपसे किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछा जाये कि ताजमहल का निर्माण किसने करवाया तो आपका जवाब कभी गलत नही होगा ! आप सभी जानते है कि ताजमहल का निर्माण शांहजहां ने करवाया ! लेकिन शाहजहां द्वारा बनवायी जाने बाली अन्य चीजों को हम अक्सर भूल जाते है ! हमें अक्सर Confusion रहता है कि किस मुगल सम्राट ने क्या बनवाया  !

यदि समान्य ज्ञान को ऐसे याद करे तो एक टाइम के बाद भूल सकते है लेकिन यदि इनको ट्रिक के साथ याद किया जाये तो लम्बे समय तक याद रहती है और यदि भूल भी जाये तो एक बार देखने पर उसी टाइम याद हो जाती है और शोर्ट ट्रिक लगा के समान्य ज्ञान के बहुत से टॉपिक याद किये जा सकते है तो दोस्तो आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताऐंगे जिससे कि आप मुगल सम्राट शांहजहां द्वारा बनबायीं

गई सभी चीजों को याद रख पाऐंगे
              – मयुर सिन्हासन
              – ताजमहल
जा            – जामा मस्जिद
रे              – रेशमा बाग
             – शाहजहां बाग
मा            – मोती मस्जिद
दिवानी      – दिवाने आम, दिवाने खास

मत जा रेशमा दिवानी
आप इस एक लाइन मात्र से शाहजहाँ ने क्या क्या बनाया उस को एक ट्रिक के रूप में आसानी से याद कर पाएंगे

शाहजहाँ से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न :-

1. मयूर सिंहासन किसने बनवाया था ?
►-शाहजहां
2. मयूर सिंहासन को बनाने वाले कलाकार का क्या नाम था ?
►-बादल खां
3. शाहजहां के बचपन का नाम क्या था ?
►-खुर्रम
4. शाहजहां की बेगम का क्या नाम था ?
►-मुमताज
5. शाहजहां की माता का क्या नाम था ?
►-जोधाबाई
6. मुमताज महल के नाम से मशहूर होने से पहले शाहजहां की बेगम को किस नाम से पुकारा जाता था ?
►-अर्जुमंदबानो
7. जहांगीर के सबसे छोटे बेटे शहरयार की शादी किसके साथ हुई थी ?
►-नूरजहां के पहले पति से उत्पन्न पुत्री से ।
8. शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की ?
►-असाफ खां
9. शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई ?
►-कंधार
10. शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की ?
►-शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)
11. लाल किला और किला-ए-मुबारक का निर्माण किसने करवाया ?
►-शाहजहां
12. शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया ?
►-आगरा
13. मुमताज महल के मकबरे को किस नाम से जानते हैं ?
►-ताजमहल
14. ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा ?
►-बीस साल
15. ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था ?
►-1632 ई. में ।
16. ताजमहल के वास्तुविद कौन थे ?
►-उस्ताद ईशा खां और उस्ताद अहमद लाहौरी ।
17. ताजमहल को बनाने में इस्तेमाल किया गया संगमरमर कहां से लाया गया था ?
►-मकराना (राजस्थान)
18. आगरा का मोती मस्जिद किसने बनवाया ?
►-शाहजहां
19. शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था ?
►-फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर
20. शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे ?
►-कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडित
21. कवि जगन्नाथ पंडित ने किसकी रचना की थी ?
►-रसगंगाधर तथा गंगालहरी
22. किसने उपनिषदों का अनुवाद फारसी में करवाया था ?
►-दारा शिकोह
23. उपनिषदों का फारसी अनुवाद किस नाम से करवाया गया ?
►-सर्र-ए-अकबर
24. धरमत का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
►-दारा और औरंगजेब
25. शाहबुलंद इकबाल के नाम से कौन मशहूर था ?
►-दारा शिकोह
26. शाहजहां की मृत्यु कैसे हुई ?
►-8 वर्ष कैद में रहने के बाद ।
27. शाहजहां को किसने कैद किया था ?
►-औरंगजेब
28. शाहजहां को गिरफ्तार कर कहां कैद किया गया था ?
►-आगरा का किला

इस पोस्ट में आपको शाहजहाँ ने क्या-क्या बनाया याद करे ट्रिक से  मध्यकालीन भारत का इतिहास ट्रिक्स हिस्ट्री ट्रिक इन हिंदी गक ट्रिक हिस्ट्री भूगोल ट्रिक साइंस ट्रिक gk trick history बौद्ध धर्म gk trick झारखण्ड गक ट्रिक से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button