ITI

विश्व में अधिक कागज का उत्पादन पर्यावरण संतुलन को बिगाड़ने में किस प्रकार सहायक है?

विश्व में अधिक कागज का उत्पादन पर्यावरण संतुलन को बिगाड़ने में किस प्रकार सहायक है?

पर्यावरण यानी वातावरण । पृथ्वी और इसके कक्ष में आने वाली हवा, पानी, समुद्र, पहाड़ियां, पेड़ों से भरे जंगल, मिट्टी, झील, झरने जानवर, सौरमंडल इत्यादि पर्यावरण के विभिन्न अंग हैं .कागज़ के लिए कच्ची मूल सामग्री वृक्षों से प्राप्त होती है जिसके लिए वृक्षों को काटना पड़ता है। इससे वायु तथा जल का प्रदूषण होता है तथा फलस्वरूप पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता है।

पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित जानकारी

प्रश्न  . पर्यावरणीय प्रदूषण क्या होता है? मानव के लिए हानिकारक जैव विअपघटनीय तीन प्रदूषकों के नाम लिखिए।

उत्तर-पर्यावरण सामान्यतः भौतिक और जैविक घटकों से बना होता है। इन घटकों की प्राकृतिक अवस्थाओं में किसी प्रकार का अवांछनीय परिवर्तन प्रदूषण कहलाता है। पर्यावरण प्रदूषण मुख्यतः तीन प्रकार का होता है-जल प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, वायु प्रदूषण।।

जल प्रदूषण सामान्यतः कारखानों से निकले कचरे के द्वारा वाहित मल के द्वारा होता है। यह गंदा तरल मल नदियों आदि में बहा दिया जाता है जिससे नदियों का जल दूषित हो जाता है।

भूमि प्रदूषण कृषि रसायन, खुले शौचालय से निकली गंदगी, कूड़ा कचरा, मृत शरीर आदि के कारण मुख्य रूप से होता है। | वायु में ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि होने पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। जबकि अन्य गैसों की मात्रा में परिवर्तन होने पर वायु श्वसन योग्य नहीं रहती है। यह वायु प्रदूषण कहलाता है। अजैव निम्नीकृत प्रदूषक ऐसे प्रदूषक होते हैं। जिनके अपघटन की दर बहुत धीमी होती है तथा जिनका जीवन बहुत लंबा होता है। इनके उदाहरण हैं-पारा, D.D.T., आर्सेनिक के यौगिक।

प्रश्न .  प्रदूषण की परिभाषा लिखिए।

उत्तर-वातावरण के जैविक, भौतिक, रासायनिक लक्षणों में अवांछनीय परिवर्तनों को प्रदूषण कहते हैं। मुख्यतः प्रदूषण तीन प्रकार का होता है-भूमि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण आदि।

प्रश्न  . प्रदूषक किसे कहते हैं?

उत्तर-प्रदूषक ऐसे पदार्थ होते हैं जो कि प्रदूषण फैलाने के लिए उत्तरदायी होते हैं। मुख्यतः प्रदूषक दो प्रकार के होते हैं

(i) जैव निम्नीकृत प्रदूषक (ii) अजैव निम्नीकृत प्रदूषक।

प्रश्न . जैव निम्नीकरण अपशिष्ट तथा अजैव निम्नीकरण अपशिष्ट पदार्थों में अंतर बताओ। प्रत्येक के उचित उदाहरण दो।

उत्तर- जैव निम्नीकरणीय पदार्थ

(1) ये वे अपशिष्ट पदार्थ हैं जिन्हें हानि रहित पदार्थों  में तोड़ा जा सकता है जैसे-गोबर घास आदि।
(2) ये पदार्थ जीवाणओं, बैक्टीरिया दवारा अपघटित हो जाते हैं और इस प्रकार पारिस्थितिक तंत्र में  संतुलन बनाये रखते हैं।

अजैव निम्नीकरणीय पदार्थ

(1) ये वे अपशिष्ट पदार्थ हैं जिन्हें हानि रहित पदार्थों में नहीं तोड़ा जा सकता है। जैसे-डी० डी० टी०
प्लास्टिक आदि।
(2) ये पदार्थ बैक्टीरिया जैसे जीवाणुओं द्वारा अपघटित नहीं होते हैं।

प्रश्न. ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है?
उतर. ग्रीन हाउस प्रभाव में सूर्य की किरणें पृथ्वी पर आ तो जाती है, लेकिन कार्बन डाइऑक्साइड गैस के घेरे के कारण वापस नहीं जा पाती है
प्रश्न. रेड डाटा बुक का सम्बन्ध किससे हैं?
उतर. विलुपित के संकट से ग्रस्त जीवों से
प्रश्न. ‘ग्रीन’ पीस क्या है?
उतर. पर्यावरण योजना
प्रश्नभारत का पर्यावरण शिक्षा केन्द्र कहाँ स्थित है?
उतर. अहमदाबाद ( गुजरात )
प्रश्नविश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया है?
उतर. पांडा

प्रश्न. भारत में सबसे अधिक वन किस प्रदेश में हैं?
उतर. मध्य प्रदेश
प्रश्न. भूतल पर CFC का प्रयोग कहां होता है?
उतर. स्प्रेकैन डिस्पेन्सर, वातानुकूलकों, रेफ्रिजरेटरों, हेयर स्प्रे, शेविंग क्रीम, विविध सौन्दर्य प्रसाधनों आदि में
प्रश्न. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP) का मुख्यालय कहाँ है?
उतर. नैरोबी ( केन्या )
प्रश्न. ग्रीन हाउस प्रभाव का प्रत्यक्ष परिणाम क्या होगा?
उतर. ग्लेशियर पिघलने लगेंगे
प्रश्न. भारत का कौनसा राज्य ‘टाइगर राज्य’ के रूप में जाना जाता है?
उतर. मध्य प्रदेश

इस प्रकार इस पोस्ट में आपको पर्यावरण बचाने के उपाय पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पर्यावरण की समस्या और समाधान पर्यावरण का महत्व पर्यावरण शिक्षा पर्यावरण के प्रकार कागज का पर्यावरणीय प्रभाव environmental impact of paper how do paper mills pollute the environment deforestation caused by paper production paper pollution facts negative effects of paper  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button