विद्युत बल्ब के अंदर कोन सी गैस भरी होती है

विद्युत बल्ब के अंदर कोन सी गैस भरी होती है

विद्युत बल्ब के अंदर आर्गन गैस भरी होती है.विद्युत बल्ब को तापदीप्त लैम्प या इन्कैंडिसेंट लैम्प (incandescent lamp) भी कहते हैं.यह तापदीप्ति के द्वारा प्रकाश उत्पन्न करता है. गरम होने के कारण प्रकाश का उत्सर्जन, तापदीप्ति (incandescence) कहलाता है. इसमें एक पतला फिलामेन्ट (तार) होता है जिससे होकर जब धारा बहती है तब यह गरम होकर प्रकाश देने लगता है. फिलामेन्ट को काँच के बल्ब के अन्दर इसलिये रखा जाता है ताकि अति तप्त फिलामेन्ट तक वायुमण्डलीय आक्सीजन न पहुँच पाये और इस तरह क्रिया करके फिलामेन्ट को कमजोर न कर सके.

विद्युत सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

आज आपको इस पोस्ट में विद्युत के बारे में जानकारी दी जाएगी ,जिसके बारे में आपको जानना बहुत आवश्यक है .क्योंकि इसके बारे में अक्सर एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढिए अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे

1. वाट, विद्युत शक्ति का मात्रक है।
2. विद्युत धारा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक उच्च C वोल्टेज पर ले जाया जाता है।
3. विद्युत तार बनाने के लिये तांबा उत्तम माना जाता है क्योंकि इसमें स्वतंत्र इलेक्ट्रॉनों की अधिकता होती है।
4. एक पूरे चक्र के लिये प्रत्यावर्ती धारा का मान शून्य होता है।
5. चालक में गतिशील इलेक्ट्रॉनों की धारा विद्युत की रचना करती है। परिपाटी के अनुसार इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह की दिशा के विपरीत दिशा को विद्युत धारा की दिशा माना जाता है।
6. विद्युत बल्ब में नाइट्रोजन अथवा कोई निष्क्रिय गैस भरी जाती है।
7. इलेक्ट्रॉन वोल्ट ऊर्जा का मात्रक है।
8. अमीटर हमेशा विद्युत परिपथ के श्रेणी क्रम में लगाया जाता है।
9. स्टोरेज बैटरी में सीसा का इस्तेमाल होता है।
10. किसी पदार्थ की सापेक्ष विद्युतशीलता सदैव 1 से अधिक होती है।

11. किसी विद्युत परिपथ में इलेक्ट्रॉनों को गति प्रदान करने के लिए हम किसी सेल अथवा बैटरी का उपयोग करते हैं। सेल अपने सिरों के बीच विभवांतर उत्पन्न करता है। इस विभवांतर को वोल्ट में मापते हैं।
12. कम शक्ति के बल्ब का प्रतिरोध अधिक होता है।
13. वोल्टामीटर वह बर्तन होता है, जिसमें विद्युत अपघटन किया जाता है।
14. ओम का नियम – किसी प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवांतर उसमें प्रवाहित विद्युत धारा के अनुक्रमानुपाती होती है परंतु एक शर्त यह है कि प्रतिरोधक का ताप समान रहना चाहिए।
15. समान शक्ति होने पर भी प्रतिदीप्ति ट्यूब, साधारण फिलामेंट बल्ब की अपेक्षा अधिक प्रकाश देता है, क्योंकि ट्यूब में लगा प्रतिदीप्ति पदार्थ पराबैंगनी विकिरण को दृश्य प्रकाश में बदल देता है।
16. वैस्टन अमीटर से केवल डी.सी. विद्युत धारा ही नापी जाती है।
17. किसी चालक का प्रतिरोध उसकी लंबाई पर सीधे अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर प्रतिलोमतः निर्भर करता है और उस पदार्थ की प्रकृति पर भी निर्भर करता है, जिससे वह बना है।
18. प्रतिरोध एक ऐसा गुणधर्म है, जो किसी चालक में इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह का विरोध करता है। यह विद्युत धारा के परिमाण को नियंत्रित करता है। प्रतिरोध का SI मात्रक ओम है।
19. अनुदैर्ध्य तरंगें ध्रुवित नहीं की जा सकतीं।
20. डायेनमो, यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है।

21. प्रदीप्ति घनत्व का मात्रक फॉट है। 1 फॉट = 104 लक्स।
22. किलोवाट घण्टा, विद्युत ऊर्जा का मात्रक है।
23. वोल्टामीटर हमेशा विद्युत परिपथ के समानान्तर क्रम में लगाया जाता है।
24. विद्युत-धारिता का मात्रक फैराडे होता है।
25. मात्रक एम्पियर सेकेण्ड, कूलॉम के तुल्य होता है।
26. ट्रांसफार्मर विद्युत-चुम्बकीय-प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है। इसे C विद्युत धारा के विभव में परिवर्तन किया जाता है।
27. स्वप्रेरण गुणांक का मात्रक हेनरी है।
28. लेंस की क्षमता (Power) डॉयप्टर में नापी जाती है।
29. चांदी विद्युत का सबसे अच्छा चालक है।
30. इन्द्र धनुष देखने के लिए सूर्य पीठ के पीछे होना चाहिए।

31. दो समान्तर दर्पणों के बीच स्थित वस्तु के अनन्त प्रतिबिम्ब बनते हैं।
32. आवेश की मात्रा का मात्रक कूलॉम है।
33. फ्यूज का तार, सीसा तथा टिन का बना होता है।
34. विद्युत धारा का SI मात्रक ऐम्पियर है।
35. श्रेणीक्रम में संयोजित बहुत से प्रतिरोधकों का तुल्य प्रतिरोध उनके व्यष्टिगत प्रतिरोधों के योग के बराबर होता है।
36. पतली तेल फिल्म या साबुन के बुलबुलों में दिखाई देने वाले चटकीले रंग प्रकाश के व्यतिकरण के कारण होते हैं।
37. केडमियम सेल, प्रमाणिक सेल कहलाता है।
38. ल्यूमेन (Lumen), ज्योति फ्लक्स (Luminous Flux) का मात्रक है।
39. एक उच्चायी ट्रांसफार्मर कम विभव वाली प्रबल प्रत्यावर्ती को उच्च विभव वाली निर्बल प्रत्यावर्ती धारा में बदलता है।
40. पनडुब्बी (Submarine) के अन्दर से बाहर की वस्तुओं को देखने के लिए पेरिस्कोप (Periscope) का प्रयोग किया जाता है।

41. विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज ओरस्टेड ने की थी।
42. 4k पर पारे का प्रतिरोध शून्य होता है।
43. इलेक्ट्रोप्लेटिंग के लिए प्रत्यावर्ती धारा का उपयोग नहीं किया जा सकता।
44. डायनेमोमीटर इंजन द्वारा उत्पन्न शक्ति मापने का यंत्र है।
45. बुनकरों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगीन डिजाइन देखने के लिए कैलीडोस्कोप (Kaleidoscope) का उपयोग किया जाता है।
46. जलते हुए बल्ब को देखकर उसमें प्रवाहित धारा के C. अथवा D.C. होने का पता नहीं लगाया जा सकता।
47. विद्युत हीटर का तार नाइक्रोम का होता है।
48. विद्युत बल्ब का तंतु टंगस्टन का बना होता है।
49. अमीटर का प्रतिरोध बहुत कम तथा वोल्टामीटर का प्रतिरोध बहुत अधिक होता है।
50. सेक्सटेंट से वस्तुओं द्वारा आँख पर बना कोण नापते हैं।

इस पोस्ट में आपको बल्ब के अंदर कौन सी गैस होती है बल्ब मे कौन सी गैस होती है बिजली के बल्ब में कौन सी गैस भरी जाती है फ्रिज में कौन सी गैस भरी जाती है विद्युत की परिभाषा विद्युत धारा की परिभाषा विद्युत आवेश क्या है विधुत धारा के प्रभाव विद्युत बल विद्युत क्षेत्र की तीव्रता विद्युत आवेश की परिभाषा विधुत धारा का मात्रक से संबधित जानकारी दी है .अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.