ITI

विद्युत फ्यूज का कार्य स्पष्ट करने के लिए एक प्रयोग का वर्णन कीजिए

विद्युत फ्यूज का कार्य स्पष्ट करने के लिए एक प्रयोग का वर्णन कीजिए

विद्युत् परिपथ सुरक्षा के लिए फ्यूज़ का प्रयोग बहुत आवश्यक है क्योंकि शॉर्ट सर्किट होने की अवस्था में इसमें लगी तार पिघल जाती है और विद्युत् धारा का प्रवाह रुक जाता है जिससे आग लगने का भय कम हो जाता है। | किसी विद्युत् परिपथ में कम प्रतिरोध से होकर धारा के प्रवाहित हो जाने को शार्ट सर्किट कहते हैं। विद्युत् ऊर्जा के चालक तार पुराने होने या उनका रोधी पदार्थ निकल जाने पर दो तारों को छू जाने से शॉर्ट सर्किट हो जाता है।

फ्यूज़ से सुरक्षा-एक बैटरी तथा बल्ब को चित्र के अनुसार जोडो। धारा प्रवाहित होने पर बल्ब जल जाएगा। अब बल्ब से कुछ ऊपर संपर्क तारों पर रोधी पदार्थ को छीलकर निकाल दो। बल्ब जलता रहेगा। अब इन तारा क खुल भाग को मिला दीजिए। बल्ब जलना बंद हो जाएगा। इस अवस्था में बल्ब में कोई धारा प्रवाहित नहीं होती बल्कि सारी धारा सीधी तारों से होकर चली जाती है। संपर्क तारों का प्रतिरोध कम होने के कारण धारा का मान बहुत अधिक हो जाता है और तार शीघ्र गर्म हो जाते हैं। किसी विदयत यंत्र में इस प्रकार कम प्रतिरोधी से होकर धारा में प्रवाहित हो जाने को शॉर्ट सर्किट कहते हैं। फ्यूज लगे होने पर इसकी तार पिघल जाती है और आग लगने का भय कम हो जाता है।

परीक्षाओं में पूछे गए विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव के प्रश्न

प्रश्न . विद्युत् धारा के द्वारा उत्पन्न समस्याओं और दुर्घटनाओं पर टिप्पणी कीजिए।
उत्तर- विद्युत् हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। यह ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है। इसका सही उपयोग जहां हमारे लिए वरदान है वहां असावधानी से किया गया इसका प्रयोग अति घातक है। यह गंभीर रूप से जलने, मृत्यु और अपार संपत्ति की क्षति का कारण बन सकती है।
(i) यदि कोई व्यक्ति विद्युत् धारी से युक्त तार (live wire) को छु जाता है तो उसे अति कष्टकारी विद्युत् धारा ये यक्त शॉक लगता है जो मृत्यु का कारण बन सकता है।
(ii) तारों के ढीले जोड़, खराब तथा टूटे-फूटे स्विच और प्लग चिंगारी को उत्पन्न करते हैं, जिनसे आग लग सकती है।
(iii) अतिभार और शॉर्ट सर्किट आग लगने के प्रमुख कारण हैं।
प्रश्न . हमारे देश में 220V की विद्युत् धारा घरों में प्रयोग के लिए दी जाती है जबकि अमेरिका जैसे विकसित और अमीर देशों में यह 110V की होती है। क्यों ?
उत्तर- जब कोई व्यक्ति 220V की विद्युत् धारा को ले जाने वाली तार से छू जाता है तो उसकी मृत्यु हो सकती है या वह बुरी तरह जल सकता है पर 110V पर यह घातक नहीं होती। कम वोल्टेज पर दी जाने वाली विद्युत् में संचार ह्रास (Transmission losses) बहुत अधिक होता है। इसके लिए बहुत बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर लगाने पड़ते हैं। जो आर्थिक दृष्टि से अविकासशील देशों के लिए कठिन कार्य है। इसके लिए लंबी योजनाओं की आवश्यकता होती है।

प्रश्न . कोई दो बल रेखाएं आपस में एक-दूसरे को क्यों नहीं काटती हैं ?
उत्तर- क्योंकि यदि वे काटें तो इसका तात्पर्य यह होगा कि काटन बिंदु पर उत्तरी ध्रुव पर लगा परिणामी बल दो दिशाओं में होगा जो कि असंभव है
प्रश्न . कौन-से ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं और कौन-से प्रतिकर्षण करते हैं
उत्तर- चंबक के विपरीत ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं तथा समान ध्रुव प्रतिकर्षण करते हैं
प्रश्न . नाविक कुतुबनुमा का सिद्धांत क्या है ?
उत्तर- जब किसी चुबक (Magnet) को स्वतंत्रतापूर्वक लटकाते हैं तो यह हमेशा उत्तर-दक्षिण दिशा में ही रुकता है
प्रश्न . लौह-अयस्क को चट्टानों से किसके द्वारा अलग करते हैं ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक द्वारा अलग करते हैं
प्रश्न . तार के लपेटों की संख्या पर चुंबकीय शक्ति किस प्रकार निर्भर करती है ?
उत्तर- तार के लपेटों की संख्या बढ़ाये जाने पर चुंबकीय शक्ति बढ़ जाती है
प्रश्न . सबसे अधिक शक्तिशाली चुंबक किस आकार का होता है ?
उत्तर- नाल के आकार का चुंबक
प्रश्न . नाल चुंबक अधिक शक्तिशाली क्यों होता है ?
उत्तर- दोनों ध्रुव पास-पास होते हैं

प्रश्न. विद्युत्-शॉक लगने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए ?
उत्तर- मुख्य स्विच बंद करना चाहिए
प्रश्न. विद्युत् कुचालकों के दो उदाहरण दो
उत्तर- लकड़ी, रबड़
प्रश्न. फ्यूज़ में प्रयुक्त होने वाली मिश्रधातु सीसे और टिन की क्यों होती है ?
उत्तर- कम गलनांक के कारण
प्रश्न. बिजली के खंबे को सहारा देने वाली तार को किस मौसम में नहीं छूना चाहिए ?
उत्तर- वर्षा ऋतु में
प्रश्न. विद्युत् चुंबकीय प्रेरण किसे कहते हैं ?
उत्तर-  चुंबकीय प्रभाव से विद्युत् प्रभाव की उत्पादकता को विद्युत् चुंबकीय प्रेरण कहते हैं
प्रश्न. घरों में बिजली वितरण की कौन-कौन सी पद्धतियां हैं ?
उत्तर- वृक्ष (Tree) पद्धति और मुद्रिका (Ring) पद्धति
प्रश्न. विद्युत् धारा कितने प्रकार की होती है ?
उत्तर- दो प्रकार की-(1) ए० सी० (प्रत्यावर्ती धारा) (2) डी० सी० (दिष्ट धारा)
प्रश्न. मोटर की बैटरी में कौन-सी धारा होती है ?
उत्तर- डी० सी० धारा
प्रश्न. दिष्ट धारा के मुख्य स्रोत क्या हैं ?
उत्तर- शुष्क सैल, बैटरी आदि

इस पोस्ट में आपको फ्यूज तार किस धातु का बना होता है फ्यूज तार किसका मिश्रण है फ्यूज कितने प्रकार के होते है फ्यूज तार होना चाहिए फ्यूज वायर सामग्री फ्यूज तार के गुण फ्यूज तार बना होता ह फ्यूज तार क्या है ये कितने प्रकार का होते हैं ? electric fuse working principle what is the function of electric fuse working of electric fuse explain working of bulb से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button