विद्युत चुंबकीय बल की परिभाषा
विद्युत चुंबकीय बल की परिभाषा
जब किसी चालक में से विद्युत् धारा गुजारी जाती है तो चालक के चारों ओर एक चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है। एक समतल गत्ते का टुकड़ा लो। इस पर एक सफ़ेद कागज़ लगाकर उसे स्टैंड में क्षैतिज लगाओ। इसके बीचो-बीच एक ताँबे की तार गुज़ारो। तार को एक सैल E तथा कुंजी K से जोड़कर परिपथ पूरा करो। अब कुंजी J को दबाकर तार XY में से तांबे की तार विद्युत् धारा गुज़ारो। तार के पास एक चुंबकीय सूई ले जाओ। चुंबकीय सूई एक विशेष दिशा में रुकती है। इस प्रकार इस प्रयोग से यह सिद्ध होता है कि किसी चालक तार में से विद्युत् धारा गुजारने पर इसके चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है। जैसे-जैसे तार में प्रवाहित विद्युत् धारा के परिमाण में वृद्धि होती है वैसे विद्युत् धारा वैसे किसी बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र के परिमाण में भी वृधि होती है। द्वारा किसी चालक से प्रवाहित की गई विद्युत् धारा के कारण उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र चालक चुंबकीय क्षेत्र से दूर जाने पर घटता है। जैसे-जैसे विद्युत् धारावाही सीधे चालक तार से दूर हटते जाते हैं, उसके चारों ओर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र को निरूपित करने वाले संकेंद्री वृत्तों का साइज़ बड़ा हो जाता है।
विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव से प्रश्न उत्तर
प्रश्न . हमारे शरीर की तंत्रिका कोशिकाओं के अनुदिश गमन करने वाली दुर्बल आयन धाराएं क्या उत्पन्न करती हैं ?
उत्तर- चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करती हैं
प्रश्न . हमारी तंत्रिकाओं में उत्पन्न अस्थायी चुंबकीय क्षेत्र पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की तुलना में उसके किस भाग के बराबर होता है ?
उत्तर- एक अरब वें भाग के बराबर
प्रश्न . मानव शरीर के किन दो भागों में चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना महत्त्वपूर्ण होता है ?
उत्तर- हृदय और मस्तिष्क
प्रश्न . नाल चुंबक तथा दंड चुंबक में कौन-सी चुंबकीय पदार्थों को अधिक शक्ति से आकर्षित करती है और क्यों ?
उत्तर- नाले चुंबक अधिक शक्तिशाली होती है क्योंकि इसके दोनों ध्रुव पास-पास होते हैं
प्रश्न . खानों में विद्युत् चुंबक का उपयोग किस काम के लिए किया जाता है ?
उत्तर- लौह-अयस्क को चट्टान के टुकड़ों से अलग करने के लिए
प्रश्न . विद्युत् धारा का मान बढ़ाने पर विद्युत् चुंबकीय शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर- विद्युत् चुंबकीय शक्ति अधिक हो जाती है
प्रश्न . विद्युत् घंटी विद्युत् के किस प्रभाव पर काम करती है ?
उत्तर- विद्युत् घंटी विद्युत् धारा के चुंबकीय प्रभाव पर काम करती है
प्रश्न . किसी चुंबकीय पदार्थ की सरलता से चुंबक किस प्रकार बनाया जा सकता है ?
उत्तर-चुंबक के साथ रगड़ कर
प्रश्न . विद्युत् चुंबक किसकी सहायता से बनाए जाते हैं ?
उत्तर- विद्युत् धारा की सहायता से
प्रश्न . कौन-सा चुंबक अस्थायी होता है ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक
प्रश्न . क्या चुंबक का प्रभाव अचुंबकीय वस्तु से गुजर सकता है ?
उत्तर- गुजर सकता है
प्रश्न . कौन-सा चुंबक ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं ?
उत्तर- असमान ध्रुव
प्रश्न . किस क्रोड से अधिक शक्तिशाली चुंबक बनता है ?
उत्तर- नर्म लोहे के क्रोड से
प्रश्न . किस वैज्ञानिक ने यह विचार प्रस्तुत किया था कि चुंबक को भी विद्युत् धारा वाही चालक पर परिमाण में समान परंतु दिशा के विपरीत बल आरोपित करना चाहिए ?
उत्तर- फ्रांसीसी वैज्ञानिक आंद्रे मैरी ऐंपियर ने
प्रश्न . विद्युत् धारा सदा कौन-सा क्षेत्र उत्पन्न करती है ? |
उत्तर- चुंबकीय क्षेत्र
प्रश्न . नर्म लोहे के क्रोड वाले विद्युत् चुंबक तथा स्टील क्रोड वाले विद्युत् चुंबक में से कौन-सा अधिक शक्तिशाली होता है ?
उत्तर- नर्म लोहे के क्रोड वाला
प्रश्न . किन्हीं दो उन यंत्रों के नाम लिखो जिनमें विद्युत् चुंबक प्रयोग होता है ?
उत्तर- (i) विद्युत् (ii) टेलीग्राफ
प्रश्न . विद्युत् की शक्ति किन-किन बातों पर निर्भर करती है ?
उत्तर- (1) विद्युत् धारा की शक्ति पर (2) कुंडली में तारों की लपेटों की संख्या पर (3) चुंबक के रूप में
प्रश्न . यदि परिनालिका में विद्युत् प्रवाहित की जाए तो यह कैसा व्यवहार करेगी ?
उत्तर- चुंबक की तरह
प्रश्न . यदि विद्युत् चुंबक में विद्युत् धारा की दिशा बदल दी जाए तो क्या होगा ?
उत्तर- चुंबक के ध्रुव बदल जाएंगे
इस पोस्ट में आपको चुंबकीय बल का उदाहरण क्या है? विद्युत चुम्बकीय बल का सूत्र क्या है? विद्युत् चुम्बकीय बल क्या है Vidyut Chumbakiy Bal Kya Hai चुंबकीय क्षेत्र का सूत्र विद्युत चुंबकीय बल की परिभाषा चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता चुंबकीय क्षेत्र की परिभाषा विद्युत चुंबक और स्थाई चुंबक में क्या अंतर है चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है चुंबकीय क्षेत्र का मात्रक क्या है चुंबकीय क्षेत्र का si मात्रक chumbakiya bal kise kahate hain चुंबकीय बल किसे कहते हैंविद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.