ITI

विद्युत् वितरण के लिए घरों में किस प्रकार की व्यवस्था की जाती है

विद्युत् वितरण के लिए घरों में किस प्रकार की व्यवस्था की जाती है

पादप पद्धति (Tree System)–घरों में 220V की विद्युत् धारा दी जाती है जो प्रत्यावर्ती धारा (AC) होती है। धारा एक सैकिंड में 50 बार अपना ध्रुवण बदलती है। इसका अर्थ है इसकी आवृत्ति 50Hz है। जिन स्थानों पर अधिक विद्युत् ऊर्जा की आवश्यकता होती है वहां ISA के स्विच और ISA के सॉकेट लगाए जाते हैं जैसे रेफ्रिजरेटर, प्रैस, मोटर, गीजर, टेलीविज़न आदि। मुख्य धारा को तीन तारों से युक्त तार द्वारा जोड़ा जाता है। ये तारें

सजीव (Live), उदासीन (Neutral) और भू (Earth) । सजीव तार लाल रंग की होती है और इसमें विद्युत् धारा का बहाव होता है। इसे नंगे हाथ से छूना अति हानिकारक हो सकता है। उदासीन तार नीले या काले रंग की होती है। और भ-तार हरे या पीले रंग की होती है। भू-तार को भूमि तल में बहुत गहरा दबा दिया जाता है। घर में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरण समांतर में लगाए जाते हैं ताकि सभी को अलग-अलग चलाया या बंद किया जा सके।

विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न. चुंबकीय क्षेत्र की आपेक्षिक प्रबलता अधिकतम कहां होती है ?
उत्तर- चुंबक के ध्रुव पर
प्रश्न. मेक्स वेल का कार्क स्क्रू नियम क्या है ?
उत्तर- यदि हम किसी कार्क स्क्रू को विद्युत् धारा की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं तो कार्क स्क्रू के घूर्णन की दिशा चंबकीय क्षेत्र की दिशा होती है
प्रश्न. विद्युत् वाही तार के प्रत्येक बिंदु पर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ कहां सरल रेखा जैसी प्रतीत होने लगती हैं ?
उत्तर- पाश के केंद्र पर
प्रश्न. यदि हमारे पास न फेरों की कोई कुंडली हो तो उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र परिमाण में एकल फेरे द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र की तुलना में कितने गुणा अधिक प्रबल होगा ?
उत्तर- गुणा अधिक प्रबल
प्रश्न. विद्युत् द्वारा बनाए गए चुंबक को क्या कहते हैं ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक
प्रश्न. परिनालिका में लोहे की छड़ रखने से विद्युत् क्षेत्र की शक्ति को क्या हो जाता है ?
उत्तर- शक्ति बढ़ जाती है .
प्रश्न. विद्युत् चुंबक में प्रयुक्त कील अथवा लोहे की छड़ को क्या कहते हैं ?
उत्तर- लोह क्रोड

प्रश्न . खानों में विद्युत् चुंबक किस काम आता है ?
उत्तर- लोहा-अयस्क को चट्टानों से अलग करने में
प्रश्न . विद्युत् चुंबक कैसे बनाए जाते हैं ?
उत्तर- विद्युत् धारा द्वारा
प्रश्न . चुंबक के चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र में चुंबक का क्या प्रभाव होता है ?
उत्तर- चुंबकीय क्षेत्र द्वारा
प्रश्न . चुंबक के चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र का पता किस यंत्र द्वारा लगाया जाता है ?
उत्तर- चुंबकीय सूई द्वारा
प्रश्न . किसी चालक तार में विद्युत् धारा प्रवाहित करने पर क्या होता है ?
उत्तर- तार के चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है
प्रश्न . परिनालिका में लोहे की छड़ रखने से क्या हो जाता है ?
उत्तर- विद्युत् क्षेत्र की शक्ति बढ़ जाती है

प्रश्न . परिनालिका में लपेटों की संख्या बढ़ाने से इसकी चुंबकीय शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर- चुंबकीय शक्ति बढ़ जाती है
प्रश्न . परिनालिका में विद्युत् धारा प्रवाह बंद करने पर क्या होता है ?
उत्तर- चुंबकीय प्रभाव समाप्त हो जाता है
प्रश्न . यदि परिनालिका के सिरे पर विद्युत् धारा की दिशा दक्षिणावर्त हो तो वह सिरा कौन-सा ध्रुव बन जाता है ?
उत्तर- दक्षिणी ध्रुव
प्रश्न . किसी परिनालिका का वह सिरा जिसमें धारा का प्रवाह वामावर्त हो तो वह सिरा विद्युत् चुंबकत्व के किस ध्रुव को प्रकट करेगा ?
उत्तर- उत्तरी ध्रुव
प्रश्न . परिनालिका में धारा की दिशा बदलने पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर- ध्रुवों की स्थिति परस्पर बदल जाती है
प्रश्न . परिनालिका के भीतर चुंबकीय बल रेखाएं किन रेखाओं की भांति होती हैं ?
उत्तर- समानांतर सरल रेखाओं की भांति
प्रश्न . किसी परिनालिका के बीच सभी बिंदुओं पर चुंबकीय क्षेत्र कैसा होता है ?
उत्तर- सभी बिंदुओं पर चुंबकीय क्षेत्र एक समान होता है

इस पोस्ट में आपको विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव विधुत धारा के प्रभाव चुंबकीय क्षेत्र की परिभाषा भारत में सबसे ज्यादा विद्युत उत्पादन किससे होता है भारत में बिजली उत्पादन बिजली परिभाषा भारत में कुल विद्युत उत्पादन भारत में विद्युत उत्पादन से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button