लेजर प्रिंटर क्या होता है इसके फायदे और नुकसान
लेजर प्रिंटर क्या होता है इसके फायदे और नुकसान
लेजर प्रिंटर
यह उच्च गति से कार्य करने वाले नॉन-इम्पैक्ट प्रिन्टर होते हैं जो 20,000 लाइन प्रति मिनट की गति से प्रिन्टिंग कर सकते हैं। लेजर (Laser) से तात्पर्य है, Light Amplification by Simulate Emission of Radiation | इस प्रिन्टर में अक्षरों की छपाई के लिए लेजर किरणों का प्रयोग किया जाता है। इसमें एक ड्रम होता है जो एक आवेशित पदार्थ से लेपित होता है। इस प्रिन्टर में किरण, फोटो सेन्सटिव सतह पर पड़ती है और उसकी आकृति बन जाती है। यह आवेशित आकृति टोनर (Toner) से कार्बन के कणों को आकर्षित करती है जिसमें स्याही होती है। यह आवेशित स्याही के कण आकृति पर चिपक जाते हैं जिससे इच्छित आकार, तस्वीर या ग्राफ बन जाता है। इस प्रिन्टर का रिजोल्यूशन 1200 DPI (Dots Per Inch) या अधिक होता है।
फायदे
- इसमें छपाई उच्च कोटि (Quality) की होती है।
- आवाज बहुत कम होती है।
- छपाई की गति बहुत तीव्र होती है।
- ग्राफ व लिखित छपाई (Text) दोनों की जा सकती है।
- कागज के अलावा अन्य सतह (Surface) पर भी प्रिन्टिंग की जा सकती हैं।
नुकसान
- इनकी कीमत अधिक होती है।
- इनका रख रखाव (Maintenance) कठिन व महंगा होता है।
- इनकी छपाई इम्पैक्ट प्रिन्टर की तुलना में महंगी होती है।
कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
(a) धीमे
(b) तेज
(c) कम महँगे
(d) अधिक महँगे
उत्तर. कम महँगे
(a) डेजी-व्हील
(b) लेसर
(c) डॉट-मैट्रिक्स
(d) लाइन
उत्तर. डेजी-व्हील
(a) नोटबुक कम्प्यू टर
(b) पी.डी.ए.
(c) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(d) वर्कस्टेशन
उत्तर. नोटबुक कम्प्यू टर
(a) लोगो
(b) पायलट
(c) बेसिक
(d) जावा
उत्तर. लोगो
(a) जॉन वॉन न्यूमैन्न
(b) चार्ल्स बाब्बेज
(c) ब्लेस पास्कल
(d) जॉन मैचली
उत्तर. जॉन वॉन न्यूमैन्न
(a) अल्टीमेट सर्विस बिट
(b) यूनिवर्सल सेंट बिट
(c) यूनिवर्सल सीरियल बस
(d) अर्जेंट सेंट बिट
उत्तर. यूनिवर्सल सीरियल बस
(a) कम्पाइलिंग
(b) स्ट्रक्चर
(c) लूपिंग
(d) कंट्रोल स्ट्रक्चर
उत्तर. लूपिंग
(a) कैरी बिट
(b) साइन बिट
(c) जीरो बिट
(d) पैरिटी बिट
उत्तर. पैरिटी बिट
(a) प्रोग्राम स्टेटस वर्ड
(b) प्रोसेसर स्टेटस वर्ड
(c) प्रोसेस स्टेटस वर्ड
(d) प्रिमिटिव स्टेटस वर्ड
उत्तर. प्रोग्राम स्टेटस वर्ड
(a) ओलिवर टुइस्ट
(b) चार्ल्स डिकन
(c) चार्ल्स बैबोज
(d) लव लाइस
उत्तर. चार्ल्स बैबोज
(a) बाइट-बिट-फाइल-रिकॉर्ड-डाटाबेस- फील्ड
(b) फील्ड-बाइट-बिट-रिकॉर्ड-फाइल- डाटाबेस
(c) बिट-बाइट-रिकॉर्ड-फील्ड-डाटाबेस- फाइल
(d) बिट-बाइट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइल- डाटाबेस
उत्तर. बिट-बाइट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइल- डाटाबेस
(a) माइक्रो ऐरे
(b) माइक्रो मिलीमीट्रिक
(c) माइक्रो टेक्नोलोजी
(d) माइक्रो एनकैप्सूलेशन
उत्तर. माइक्रो एनकैप्सूलेशन
(a) इन्क-जेट प्रिंटर
(b) बबल-जेट प्रिंटर
(c) लेजरप्रिंटर
(d) डेजी व्हील प्रिंटर
उत्तर. डेजी व्हील प्रिंटर
(a) टेप
(b) डिस्क
(c) प्रिंटर
(d) बस
उत्तर. प्रिंटर
(a) एक सॉफ्टवेयर
(b) स्कैनर
(c) प्रिंटर
(d) कीबोर्ड
उत्तर. प्रिंटर
(a) मॉनीटर
(b) अरिथमेटिक एण्ड लॉजिक यूनिट
(c) की-बोर्ड
(d) प्रिंटर
उत्तर. अरिथमेटिक एण्ड लॉजिक यूनिट
(a) ट्रैकबॉल
(b) जॉयस्टिक
(c) माउस
(d) प्रिंटर
उत्तर. प्रिंटर
(a) ऑप्टिकल स्टोरेज डिवाइस
(b) मैग्नेटिक स्टोरेज डिवाइस
(c) रैम
(d) मैग्नेटोऑप्टिकल स्टोरेज डिवाइस
उत्तर. रैम
(a) डिजिटल ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल
(b) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(c) डाटा टाइप प्रोग्रामिंग
(d) डॉक्यूमेंट टाइप प्रोसेसिंग
उत्तर. डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(a) नेटवर्किंग
(b) मल्टीप्रोग्रामिंग
(c) मल्टी टाकिग
(d) मेमोरी मैनेजमेंट
उत्तर. मेमोरी मैनेजमेंट
इस पोस्ट में आपको लेजर प्रिंटर क्या होता है इसके फायदे और नुकसान लेजर प्रिंटर hp लेजर प्रिंटर के प्रकार लेजर प्रिंटर की कार्यप्रणाली को समझाने प्रिंटर कितने प्रकार के होते प्रिंटर की गति मापी जाती है लेजर प्रिंटर price लेज़र प्रिंटर प्राइस laser printer को परिभाषित करो लेजर प्रिंटर क्या है प्रिंटर का उपयोग लेजर प्रिंटर में क्या प्रयोग होता है कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न PDF कंप्यूटर के पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.