Samanya Gyan

राजस्थान दर्शनीय स्थल एवं निर्माता से संबंधित प्रश्न उत्तर

राजस्थान दर्शनीय स्थल एवं निर्माता से संबंधित प्रश्न उत्तर

Rajasthan Sightseeing and Producer Question Answer – प्रतियोगी परीक्षाओं और राजस्थान की परीक्षाओं में राजस्थान दर्शनीय स्थल एवं निर्माता से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है . इसलिए जो उम्मीदवार राजस्थान शिक्षा के प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,उन सभी को इस पोस्ट Rajasthan ke darshniy sthal Question ,राजस्थान दर्शनीय स्थल एवं निर्माता से संबंधित वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर दिए गए है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढ़े ,क्योंकि यह एग्जाम में आते रहते है .हमारी वेबसाइट पर इसके अलवा और भी प्रतियोगी परीक्षाओं से रिलेटिड काफी टेस्ट दिए गए .जहाँ से उम्मीदवार अपनी परीक्षाओं तैयारी कर सकते है

राजस्थान के माउण्ट आबू स्थित दिलवाड़ा मन्दिर किसलिए विख्यात् है?
(1) शैव मूर्तिकला के लिए
(2) वैष्णव मूर्तिकला के लिए
(3) जैन मूर्तिकला के लिए
(4) शाक्त मूर्तिकला के लिए

Answer
जैन मूर्तिकला के लिए
‘थार मरुस्थल का प्रवेश द्वारा’ किसे कहा जाता है?
(1) बीकानेर
(2) जोधपुर
(3) जैसलमेर
(4) श्री गंगानगर

Answer
जोधपुर
निम्न में से असत्य है
(1) प्रतापगढ़ अपनी प्राकृतिक दृश्यावली, थेवाकला तथा तरल हींग के लिए पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है
(2) प्रतापगढ़ को राधानगरी भी कहा जाता है
(3) देवलिया के महारावल तेजसिंह ने देवलिया में तेजोला तालाब बनवाया
(4) हरि सारस्वत नामक ग्रंथ कवि जयदेव ने लिखा है

Answer
हरि सारस्वत नामक ग्रंथ कवि जयदेव ने लिखा है
‘मंकी वैली’ कहाँ स्थित है?
(1) गलता (जयपुर)
(2) शिला माता का मंदिर
(3) सिटी पैलेस (जयपुर)
(4) चौमुँहागढ़

Answer
गलता (जयपुर)
‘सालिमशाही सिक्के’ किस रियासत में प्रचलित थे?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) जयपुर
(3) उदयपुर
(4) प्रतापगढ़

Answer
प्रतापगढ़
विभीषण मंदिर कहाँ पर है?
(1) पुष्कर (अजमेर)
(2) कैथून (कोटा)
(3) नागदा (चित्तौड़)
(4) करौली

Answer
कैथून (कोटा)
आदिवासियों का मुक्तिधाम महास्थल है
(1) ऋषभदेव
(2) बेणेश्वर (डूंगरपुर)
(3) हल्दीघाटी
(4) गोगुन्दा

Answer
बेणेश्वर (डूंगरपुर)
राजस्थान के पाली जिले में स्थित रणकपुर किस लिए विख्यात् है?
(1) सूर्य मंदिर
(2) जैन मंदिर
(3) शिव मंदिर
(4) जगदीश मंदिर

Answer
जैन मंदिर
दिलवाड़ा के प्रसिद्ध जैन मंदिर मंत्री विमल शाह ने बनवाये थे। वे किस राजा के मंत्री थे तथा ये मंदिर किस वर्ष बनवाये गये थे?
(1) राजा भीमदेव सोलंकी,1031 ई.
(2) तेजसिंह, 1129 ई.
(3) बप्पा रावल, 1061 ई.
(4) राणा कुम्भा, 1439 ई.

Answer
राणा कुम्भा, 1439 ई.
कौनसा जोड़ा गलत है?
(1) मीरा मंदिर-चित्तौड़-मेड़ता
(2) सुनारी देवी मंदिर-बीकानेर
(3) करणी माता मंदिर-देशनोक
(4) सूर्य मंदिर-बाँसवाड़ा

Answer
सूर्य मंदिर-बाँसवाड़ा
छोटा रामदेवरा कहाँ स्थित है?
(1) पूर्वी राजस्थान
(2) दक्षिणी राजस्थान
(3) गुजरात
(4) मध्यप्रदेश

Answer
गुजरात
डूंगरपुर की भव्य ‘नौलखा बावड़ी’ किसने बनवाई?
(1) प्रेमल देवी
(2) पूजा देवी
(3) सूर्यदेवी
(4) शुभ कुँवरी

Answer
प्रेमल देवी
दूंगरपुर में ‘एडवर्ड समुद्र’ नामक तालाब बनवाया
(1) दलपत सिंह
(2) उदयसिंह
(3) विजयसिंह
(4) जसवंत सिंह

Answer
विजयसिंह
दाउदी बोहरा सम्प्रदाय के सैयद फखरुद्दीन की मस्जिद के लिए प्रसिद्ध तीर्थ स्थल
(1) गलियाकोट, डूंगरपुर
(2) सीमलवाड़ा, डूंगरपुर
(3) बेणेश्वर, डूंगरपुर
(4) सागवाड़ा, डूंगरपुर

Answer
गलियाकोट, डूंगरपुर
‘वागड़ की मीरा’ कहाँ जाता है
(1) मीरा बाई
(2) ज्ञान कुँवर
(3) गवरी बाई
(4) शबरी देवी

Answer
गवरी बाई
गैब सागर झील का निर्माण करवाया गया
(1) महारावल शिवसिंह
(2) महारावल गोपालसिंह
(3) महारावल उदयसिंह
(4) महारावल आसकरण

Answer
महारावल गोपालसिंह
होलिका दहन के दूसरे दिन राड़-रमण का आयोजन किया जाता था
(1) डूंगरपुर
(2) बाँसवाड़ा
(3) उदयपुर
(4) चित्तौड़गढ़

Answer
डूंगरपुर
हनुमानगढ़ में भद्रकाली मेला लगता है
(1) चैत्रसुदी अष्टमी एवं नवमी
(2) चैत्रबदी अष्टमी
(3) चैत्र अमावस्या
(4) चैत्र पूर्णिमा

Answer
चैत्रसुदी अष्टमी एवं नवमी
पल्लू (हनुमानगढ़) में ब्राह्मणी माता के मंदिर में मेला लगता है
(1) प्रत्येक माह की शुक्ल तीज
(2) प्रत्येक माह की शुक्ल अष्टमी
(3) प्रत्येक माह की बदी अष्टमी
(4) प्रत्येक माह की अमावस्या

Answer
प्रत्येक माह की शुक्ल अष्टमी
‘दूसरा वृन्दावन’ एवं ‘देश का पेरिस’ कहते हैं
(1) नाथद्वारा
(2) उदयपुर
(3) जयपुर
(4) बूंदी

Answer
जयपुर
रूठी रानी का महल कहलाता है
(1) तारागढ़ दुर्ग, अजमेर
(2) बागोर, भीलवाड़ा
(3) मेहरानगढ़, जोधपुर
(4) धौड़ का यशोदा देवकी पट्ट, भीलवाड़ा

Answer
धौड़ का यशोदा देवकी पट्ट, भीलवाड़ा
पाषाण कालीन अवशेषों के कारण विश्वविख्यात् महासतियों का टीला नाम का स्थल कहाँ स्थित है?
(1) बनेड़ा, भीलवाड़ा
(2) बागोर, भीलवाड़ा
(3) आहड़, उदयपुर
(4) रंगमहल, हनुमानगढ़

Answer
बागोर, भीलवाड़ा
हाड़ौती का ‘सुरंगा मेला’ कहा जाता है
(1) गोमतीसागरमेला
(2) चंद्रभागा मेला
(3) गागरोन उर्स
(4) बंगाली बाबा का मेला

Answer
चंद्रभागा मेला
‘सिटी ऑफ बेल्स’ के नाम से प्रसिद्ध
(1) झालरापाटन
(2) गंगधार
(3) खानपुर
(4) मनोहर थाना

Answer
झालरापाटन
संत मीठेशाह की दरगाह स्थित है
(1) जालौर का किला
(2) गागरोन का दुर्ग, झालावाड़
(3) नागौर दुर्ग
(4) तारागढ़, अजमेर

Answer
गागरोन का दुर्ग, झालावाड़

1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button