Samanya Gyan

राजस्थान के मंदिर से संबंधित प्रश्न उत्तर

राजस्थान के मंदिर से संबंधित प्रश्न उत्तर

Rajasthan Ke Mandir Question Answer – यदि कोई उमीदवार किसी भी राजस्थान नौकरी की तैयारी कर रहा है तो उसे राजस्थान मंदिर के बारे जानकारी होनी चाहिए, क्योकि लगभग सभी सरकारी नौकरी के एग्जाम के सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर राजस्थान के मंदिर के बारे काफी प्रश्न पूछे जाते है.  इन्ही सभी को देखते हुए नीचे आपको Rajasthan ke mandir question राजस्थान मंदिर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है इन्हें आप अच्छे से पढ़े और अपनी परीक्षाओ की तैयारी को बेहतर बनाए .

पाली स्थित नारलाई की प्रसिद्धि का क्या कारण है?
(1) वैष्णव मन्दिर
(2) शैव मन्दिर
(3) बौद्ध मन्दिर
(4) जैन मन्दिर

Answer
जैन मन्दिर
निम्नलिखित किस मंदिर को ‘सात सहेलियों का मंदिर’ भी कहा जाता है?
(1) पद्मनाथ जैन मंदिर
(2) शांतिनाथ जैन मंदिर
(3) चौमुखा जैन मंदिर
(4) वरकाणा का जैन मंदिर

Answer
पद्मनाथ जैन मंदिर
पुष्टि मार्ग के वैष्णवों के आराध्य गोकुल चन्द्र जी का मंदिर कहाँ स्थित है?
(1) अटरू
(2) अन्ता
(3) कामां
(4) मांगरोल

Answer
कामां
मूर्ति शिल्प के लिए विख्यात् काकूनी मंदिर समूह किस जिले में है?
(1) गंगानगर
(2) बाराँ
(3) करौली
(4) बाड़मेर

Answer
करौली
तिजारा में कौन-से जैन तीर्थंकर का प्रसिद्ध मंदिर है?
(1) आदिनाथ
(2) पार्श्वनाथ
(3) चंद्रप्रभु
(4) महावीर

Answer
चंद्रप्रभु
नौगजा का जैन मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(1) अजमेर
(2) भरतपुर
(3) अलवर
(4) सवाई माधोपुर

Answer
अलवर
त्रिपुर सुंदरी मंदिर बाँसवाड़ा में किस स्थान पर स्थित है ?
(1) तलवाड़ा
(2) घाटोल
(3) कुशलगढ़
(4) बागोदरा

Answer
तलवाड़ा
नन्दिनी माता तीर्थ किस जिले में स्थित है?
(1) जालौर
(2) बाँसवाड़ा
(3) बाराँ
(4) बूंदी

Answer
बाँसवाड़ा
राजस्थान में सबसे पहला समयांकित मंदिर है
(1) गणेश मंदिर, जयपुर
(2) शीतलेश्वर महादेव मंदिर, झालरापाटन
(3) तिरुपति बालाजी मंदिर, सुजानगढ़
(4) महामंदिर, जोधपुर

Answer
शीतलेश्वर महादेव मंदिर, झालरापाटन
हाड़ौती का खजुराहो या राजस्थान का मिनी खजुराहो कहा जाता है
(1) काकूनी मंदिर समूह
(2) भण्डदेवरा शिव मंदिर
(3) गड़गच्च देवालय
(4) कंसुआ का शिव मंदिर

Answer
भण्डदेवरा शिव मंदिर
वाल्मिकी मंदिर स्थित है
(1) सीताबाड़ी, बाराँ
(2) मांगरोल, बाराँ
(3) अन्ता, बाराँ
(4) अटरू, बाराँ

Answer
सीताबाड़ी, बाराँ
ग्वालियर के महाराजा महादजी सिंधिया की पत्नी महारानी गंगाबाई की स्मृति में निर्मित बाईसा महारानी का मंदिर स्थित
(1) बनेड़ा (भीलवाड़ा)
(2) मांडल (भीलवाड़ा)
(3) सहाड़ा (भीलवाड़ा)
(4) गंगापुर (भीलवाड़ा)

Answer
गंगापुर (भीलवाड़ा)
भीलवाड़ा में प्राचीन मंदाकिनी मंदिर स्थित है-
(1) बिजौलिया
(2) मांडल
(3) शाहपुरा
(4) जहाजपुर

Answer
बिजौलिया
केशोरायपाटन में केशवराय जी के प्रसिद्ध मन्दिर का निर्माण किसने कराया?
(1) राव अनिरूद्ध सिंह
(2) राव बुध सिंह
(3) राजा शत्रुसाल
(4) राव सूरजमल

Answer
राजा शत्रुसाल
जैन तीर्थंकर सुमतिनाथजी को समर्पित भांडासर का जैन मंदिर कहाँ स्थित है?
(1) अलवर
(2) तिजारा
(3) महावीर जी, करौली
(4) बीकानेर

Answer
बीकानेर
असावरा माता का मंदिर जहाँ लकवे का इलाज किया जाता है, स्थित है
(1) भदेसर, चित्तौड़गढ़
(2) बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़
(3) गंगरार, चित्तौड़गढ़
(4) निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़

Answer
भदेसर, चित्तौड़गढ़
सहरिया समाज की आस्था का प्रमुख केन्द्र महर्षि वाल्मिकी मंदिर स्थित है
(1) केलवाड़ा (बारा)
(2) शाहाबाद (बारा)
(3) किशनगंज (बारा)
(4) बड़ी सादड़ी (चित्तौड़गढ़)

Answer
केलवाड़ा (बारा)
किस माता को गिर्वा क्षेत्र की वैष्णोदेवी के रूप में माना जाता है?
(1) माता ब्रह्माणी
(2) डाढ़ देवी
(3) नीमच माता
(4) आशापुरा माता

Answer
नीमच माता
किस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि उसके निर्माण में पानी के स्थान पर घी का इस्तेमाल किया गया था?
(1) हवेली मंदिर, उदयपुर
(2) भांडाशाह जैन मंदिर, बीकानेर
(3) झामेश्वर महादेव, उदयपुर
(4) श्री कलगीधर बागौर साहिब भीलवाड़ा

Answer
भांडाशाह जैन मंदिर, बीकानेर
जावर का विष्णु मंदिर बनवाया था
(1) महाराणा कुंभा
(2) रानी पद्मिनी
(3) महाराणा कुंभा की पुत्री रमाबाई
(4) महाराणा राजसिंह

Answer
महाराणा कुंभा की पुत्री रमाबाई
राजस्थान का वह शहर, जहाँ लंका नरेश रावण के भाई विभीषण का मंदिर स्थापित है जो कि सम्पूर्ण उत्तरी भारत में रावण का पहला मंदिर है
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) अलवर
(4) श्रीगंगानगर

Answer
जोधपुर
सराड़ा तहसील के कातनबाड़ा गाँव में ‘गोसणजी बाबाजी मंदिर’ में बड़ी संख्या में पत्थर के बैलों की मूर्तियाँ चढ़ाई जाती हैं, यह स्थान राज्य के किस जिले से संबंधित है?
(1) बाड़मेर
(2) उदयपुर
(3) जोधपुर
(4) नागौर

Answer
उदयपुर
राजस्थान में गुर्जर-प्रतिहार कालीन (700-1000 ई.) महामारू शैली में निर्मित मंदिर है
(1) सोमेश्वर मंदिर (किराडू)
(2) दिलवाड़ा के जैन मंदिर
(3) चारचौमा मंदिर (कोटा)
(4) समिद्धेश्वर मंदिर (चित्तौड़गढ़)

Answer
सोमेश्वर मंदिर (किराडू)
हनुमान जी का दाढ़ी-मूंछ युक्त विग्रह है?
(1) सालासर, चुरू
(2) ददरेवा, चुरू
(3) तिरुपति बालाजी, सुजानगढ़ (चुरू)
(4) खोल के हनुमान जी, कोटा

Answer
सालासर, चुरू
दूंगरपुर में बेणेश्वर का शिवालय बनवाया-
(1) महारावल पृथ्वीसिंह
(2) महारावल दूंगरसिंह
(3) महारावल आसकरण
(4) महारावल वैरीशाल

Answer
महारावल आसकरण
देव सोमनाथ का मंदिर स्थित है
(1) सोमनदी के तट पर
(2) माही नदी के तट पर
(3) जाखम नदी के तट पर
(4) अनास नदी के तट पर

Answer
सोमनदी के तट पर
हनुमानगढ़ के भद्रकाली मंदिर का निर्माण करवाया-
(1) बीकानेर महाराजा अनूपसिंह
(2) बीकानेर महाराजा जैत्रसिंह
(3) बीकानेर महाराजा रायसिंह
(4) बीकानेर महाराजा रामसिंह

Answer
बीकानेर महाराजा रामसिंह
चाकसू में शीतला माता का मंदिर बनवाया
(1) महाराजा माधोसिंह
(2) महाराजा रामसिंह
(3) महाराजा ईश्वरीसिंह
(4) महाराजा मानसिंह द्वितीय

Answer
महाराजा माधोसिंह
राजस्थान के तिथियुक्त देवालयों में सबसे प्राचीन है
(1) शीतलेश्वर महादेव मंदिर, झालावाड़
(2) पद्मनाभ जैन मंदिर, झालावाड़
(3) शांतिनाथ जैन मंदिर, झालरापाटन
(4) चन्द्रभागा मंदिर, झालावाड़

Answer
शीतलेश्वर महादेव मंदिर, झालावाड़
राज्य में मंदोदरी माता का मंदिर अवस्थित हैं-
(1) जायल
(2) नाथद्वारा
(3) सीकर
(4) महोदरा

Answer
महोदरा
ताड़केश्वरजी का मंदिर, (जयपुर) का निर्माण किसने करवाया था?
(1) माधोसिंह
(2) दीवान विद्याधर
(3) विमलशाह
(4) शिल्पी शोभन देव

Answer
दीवान विद्याधर
किस चौहान शासक ने पुष्कर में वाराह मंदिर का निर्माण करवाया था?
(1) अजयराज
(2) विग्रहराज
(3) अर्णोराज
(4) पृथ्वीराज चौहान

Answer
अर्णोराज
राजस्थान में 33 करोड़ देवी-देवताओं की साल कहाँ अवस्थित है?
(1) मण्डोर (जोधपुर)
(2) किराडू (बाड़मेर)
(3) असोतरा (जालौर)
(4) आमेर (जयपुर)

Answer
मण्डोर (जोधपुर)

इस पोस्ट में आपको rajasthan ke mandir question in hindi राजस्थान के मंदिर महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी राजस्थान मंदिर सामान्य ज्ञान के प्रश्न राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर कौन कौन से हैं? राजस्थान का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है? राजस्थान के मंदिर से संबंधित प्रश्न rajasthan ke pramukh mandir question Rajasthan temple related question and answer Rajasthan Temple Gk राजस्थान के मंदिर pdf राजस्थान में पंचायतन शैली के मंदिर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button