Samanya Gyan

राजस्थान की चित्रकला के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

राजस्थान की चित्रकला के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Rajasthan Ki Chitrkalaa Question Answers In Hindi – यदि कोई उमीदवार किसी भी राजस्थान नौकरी की तैयारी कर रहा है तो उसे राजस्थान की चित्रकला के बारे जानकारी होनी चाहिए, क्योकि लगभग सभी सरकारी नौकरी के एग्जाम के सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर राजस्थान की चित्रकला के बारे काफी प्रश्न पूछे जाते है. यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको राजस्थान की चित्रकला से संबंधित प्रश्न उत्तर यहाँ दिए गए है।

‘शूकर क्षेत्र महात्म्य’ के चित्रकार थे –
(1) साहिबदीन
(2) मनोहर
(3) जगन्नाथ
(4) हीरानंद

Answer
साहिबदीन
प्रसिद्ध कला पारखी एरिक डिक्सन ने किस चित्र को ‘भारतीय कला इतिहास की मोनालिसा’ कहा है ?
(1) बणी-ठणी
(2) रागमाला
(3) सुपासनह चरियम
(4) पिछवाइयाँ

Answer
बणी-ठणी
उदयपुर के किस शासक ने राजमहल में ‘चितेरों की ओवरी’ नामक कला विद्यालय स्थापित किया था ?
(1) महाराणा राजसिंह
(2) अमरसिंह प्रथम
(3) महाराणा करणसिंह
(4) जगतसिंह प्रथम

Answer
महाराणा राजसिंह
महाराणा अमरसिंह प्रथम के काल में चावण्ड चित्रकला शैली में चित्रित प्रसिद्ध ग्रन्थ है
(1) रसिकप्रिया
(2) सूरसागर
(3) ढोला मारू
(4) रागमाला

Answer
रागमाला
मेवाड़ चित्रकला शैली के स्वर्ण युग (महाराणा जगतसिंह प्रथम के समय) में इस शैली का प्रमुख चितेरा था –
(1) नसीरदीन
(2) निहालचंद
(3) साहिबदीन
(4) साहिबराम

Answer
निहालचंद
जयपुर चित्रकला शैली का स्वर्ण काल को किस शासक के काल का माना जाता है ?
(1) सवाई जयसिंह
(2) सवाई ईश्वरीसिंह
(3) सवाई रामसिंह
(4) सवाई प्रतापसिंह

Answer
सवाई प्रतापसिंह
किशनगढ़ शैली का चित्रकार निहालचंद अपने चित्रों के नीचे किस भाषा में अपना नाम लिख दिया करता
था ?
(1) अंग्रेजी
(2) हिन्दी
(3) राजस्थानी
(4) फारसी

Answer
फारसी
वह चित्रकार जिसने मेवाड़ के महाराणा अमरसिंह के काल में (1605 ई.) में चावण्ड की रागमाला चित्रित की थी –
(1) नसीरदीन
(2) साहिबदीन
(3) सौभागमल
(4) रवि वर्मा

Answer
नसीरदीन
राजस्थानी चित्रकला की मूल शैली किस चित्रशैली को माना जाता है ?
(1) मेवाड़ शैली
(2) किशनगढ़ शैली
(3) मारवाड़ शैली
(4) शेखावटी शैली

Answer
मेवाड़ शैली
मोरध्वज एवं निहालचंद किस चित्रकला शैली से संबंधित हैं ?
(1) जोधपुर शैली
(2) चावंड शैली
(3) किशनगढ़ शैली
(4) जयपुर शैली

Answer
किशनगढ़ शैली
आदमकद और बड़े-बड़े पोट्रेट एवं भित्ति चित्रण की परम्परा किस शैली की विशिष्ट देन है ?
(1) कोटा शैली
(2) बूंदी शैली
(3) अलवर शैली
(4) जयपुर शैली

Answer
जयपुर शैली
डालू नामक चित्रकार किस शैली से संबंधित है?
(1) कोटा शैली
(2) जयपुर शैली
(3) बीकानेर शैली
(4) नागौर शैली

Answer
कोटा शैली
श्रावक प्रक्रिमण चूर्णि के चित्रकार थे –
(1) साहिबदीन
(2) मनोहर
(3) कमलचंद्र
(4) हीरानंद

Answer
कमलचंद्र
ब्लू पॉटरी के पर्याय कौन माने जाते हैं ?
(1) ए.एच. मूलर
(2) वी.सी. सान्याल
(3) जैमिनी राय
(4) के.एस. शेखावत

Answer
के.एस. शेखावत
बणी-ठणी चित्रित ग्रंथ किस चित्रकार का है ?
(1) अमरचंद
(2) पुष्पदत्त
(3) निहालचंद
(4) डालू

Answer
डालू
राजस्थान ललित कला अकादमी की स्थापना जयपुर में कब की गई ?
(1) 24 अक्टूबर, 1950
(2) 24 अप्रैल, 1952
(3) 24 नवम्बर, 1957
(4) 24 मार्च, 1956

Answer
24 नवम्बर, 1957
‘बणी-ठणी’ थी –
(1) एक सेविका
(2) राजा की परिचारिका
(3) नागरीदास जी (सावंत सिंह जी) की प्रेमिका
(4) एक काल्पनिक नायिका

Answer
नागरीदास जी (सावंत सिंह जी) की प्रेमिका
बुझे हुए रंगों का अधिक प्रयोग किस शैली में हुआ ?
(1) अजमेर शैली
(2) नागौर शैली
(3) अलवर शैली
(4) आमेर शैली

Answer
नागौर शैली
उणियारा शैली पर प्रभाव रहा –
(1) जयपुर एवं बूंदी शैली का
(2) जयपुर एवं अलवर शैली का
(3) जोधपुर एवं नागौर शैली का
(4) अजमेर शैली का

Answer
जयपुर एवं बूंदी शैली का
योगासन किस शैली का प्रमुख विषय रहा ?
(1) बीकानेर शैली
(2) जोधपुर शैली
(3) अलवर शैली
(4) नागौर शैली

Answer
अलवर शैली
किशनगढ़ शैली को प्रकाश में लाने का श्रेय किसे है ?
(1) एच. मूलर
(2) ए. डिकिन्सन
(3) फैयाज अली
(4) 2 एवं 3 दोनों

Answer
2 एवं 3 दोनों
नुकीली नाक, लम्बा कद, खिंचा हुआ वक्ष स्थल, पारदर्शी वस्त्रों का अंकन…. ये किस चित्र शैली की विशेषता हैं –
(1) कोटा शैली
(2) बीकानेर शैली
(3) किशनगढ़ शैली
(4) देवगढ़ शैली

Answer
किशनगढ़ शैली
किस शैली में वल्लभीय अद्वैतवाद की चरम अभिव्यक्ति है ?
(1) उदयपुर
(2) किशनगढ़
(3) देवगढ़
(4) चावंड

Answer
किशनगढ़
डॉ. श्रीधर अंधारे किस शैली के लिए विख्यात् हैं?
(1) जयपुर शैली
(2) नाथद्वारा शैली
(3) चाँवड़ शैली
(4) देवगढ़ शैली

Answer
देवगढ़ शैली
चित्रकला में राजस्थानी शैली का उद्गम किससे माना जाता है?
(1) मुगल शैली
(2) कांगड़ा शैली
(3) अपभ्रंश शैली
(4) अलवर शैली

Answer
मुगल शैली
बूंदी शैली का सर्वाधिक विकास किसके समय में हुआ ?
(1) राव जैल सिंह
(2) राव सुर्जन सिंह
(3) अमरसिंह
(4) जोरावर सिंह

Answer
राव सुर्जन सिंह
राजस्थान की कौन-सी चित्रकला शैली सबसे प्राचीन है ?
(1) बूंदी शैली
(2) मेवाड़ शैली
(3) ढूँढाड़ शैली
(4) मारवाड़ शैली

Answer
मेवाड़ शैली
ऊँट की खाल पर चित्रांकन किस चित्र शैली की विशेषता है ?
(1) मेवाड़ शैली
(2) मारवाड़ शैली
(3) बीकानेरी शैली
(4) बूंदी शैली

Answer
बीकानेरी शैली
ढोला-मारु, नाथचरित्र एवं उजली जेठवा चित्र किस शैली की निजी विशेषता है ?
(1) जोधपुर शैली
(2) बीकानेर शैली
(3) मेवाड़ शैली
(4) बूंदी शैली

Answer
जोधपुर शैली
पोथीखाना चित्रकला संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(1) जयपुर
(2) उदयपुर
(3) जैसलमेर
(4) कोटा

Answer
जयपुर

इस पोस्ट में आपको Rajasthan Ki Chitrkalaa Question राजस्थान में चित्रकला से महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान की चित्रकला से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी राजस्थान की प्रमुख चित्रकला MCQ राजस्थान की चित्रकला के प्रश्न pdf Rajasthan Chitrakala Ke Question Rajasthan painting questions and answers Paintings Of Rajasthan Quiz Rajasthan painting questions pdf  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button