Samanya Gyan

भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है

भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है

बाँध एक रुकावाट है जो जल को बहने से रोकता है . और इससे बाढ़ आने से भी रुक जाती है .इसके साथ ही इसमें जमा किया गया जल से सिंचाई, जलविद्युत, पेयजल के काम आता है .वैसे भारत कि बात करे तो वर्तमान में भारत में छोटे बड़े बाँध लगभग 4000 से ज्यादा है .लेकिन भारत का सबसे बड़ा बाँध कौन सा है ,और वह कौन सा बाँध है जो भारत को सबसे ज्यादा जल की सप्लाई करता है .इस तरह के प्रश्न हमारे दिमाग में आते रहते है .इसलिए इस पोस्ट में हमने भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है भारत का सबसे बड़ा बांध का नाम विश्व का सबसे बड़ा बांध का नाम भारत का सबसे लंबा बांध कौनसा है विश्व का सबसे लम्बा बांध दुनिया का सबसे बड़ा बांध कौनसा है भारत का सबसे लंबा बांध कौनसा है इंडिया का सबसे लम्बा बांध भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है के बारे में बताया है .अगर यह जनकारी आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करे.

भारत में 5 सबसे बड़े बांध कौनसा है

भारत में 5 सबसे बड़े बाँध है जो आपको नीचे बताएं गए है .

1. टिहरी बांध – उत्तराखंड 

  • ऊंचाई: 260 मीटर
  • लंबाई: 575 मीटर
  • टाइप करें: पृथ्वी और रॉक-फिल
  • जलाशय क्षमता: 2,100,000 एकड़ · फीट
  • नदी: भागीरथी नदी
  • स्थान: उत्तराखंड
  • स्थापित क्षमता : 1,000 मेगावाट

2. सरदार सरोवर बांध – गुजरात

  • ऊंचाई: 163 मीटर
  • लंबाई: 1,210 मीटर
  • टाइप: ग्रेविटी बांध
  • जलाशय क्षमता: 7,701,775 एकड़ · फीट
  • नदी: नर्मदा नदी
  • स्थान: गुजरात
  • स्थापित क्षमता: 1,450 मेगावाट

3. हीराकुंड बांध – उड़ीसा

  • ऊंचाई: 60.9 6 मीटर
  • लंबाई: 25.8 किमी
  • टाइप करें: समग्र बांध
  • जलाशय क्षमता: 4,77 9, 9 65 एकड़ · फीट
  • नदी: महानदी नदी
  • स्थान: उड़ीसा
  • स्थापित क्षमता : 307.5 मेगावाट

4. भाखड़ा नंगल बांध – हिमाचल प्रदेश

  • ऊंचाई: 226 मीटर
  • लंबाई: 520 मीटर
  • टाइप करें: कंक्रीट गुरुत्वाकर्षण
  • जलाशय क्षमता: 7,501,775 एकड़ · फीट
  • नदी: सतलज नदी
  • स्थान: पंजाब और हिमाचल प्रदेश
  • स्थापित क्षमता : 1325 मेगावाट

5. नागार्जुन सागर बाँध – आंध्र प्रदेश

  • ऊंचाई: 124 मीटर
  • लंबाई: 1,450 मीटर
  • टाइप करें: चिनाई बांध
  • जलाशय क्षमता: 9,371,845 एकड़ · फीट
  • नदी: कृष्णा नदी
  • स्थान: आंध्र प्रदेश
  • स्थापित क्षमता : 816 मेगावाट

इस पोस्ट में हमने largest dam in india wikipedia highest dam in india largest dam in india 2018 longest dam in india biggest dam in world भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है दुनिया के सबसे बड़े बांध भारत का सबसे बड़ा बांध का नाम भारत का सबसे बड़ा डैम राजस्थान का सबसे बड़ा बांध दुनिया का सबसे बड़ा बांध कौनसा है दुनिया के सबसे बड़े डैम भारत का सबसे लंबा बांध कौनसा है के बारे में बताया गया है .  अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button