ITI

बेडरूम के लिए सबसे अच्छा छत पंखे

बेडरूम के लिए सबसे अच्छा छत पंखे

बेडरूम एक ऐसा स्थान होता है जहां पर हमें चैन की नींद चाहिए.लेकिन अच्छे से सोने के लिए हमारे आसपास का वातावरण अच्छा होना बहुत ही जरूरी है अगर आपको बहुत ज्यादा गर्मी या सर्दी लगेगी तो आपको अच्छे से नींद नहीं आएगी तो इसके लिए आपको अपने आसपास का वातावरण अच्छा बनाना पड़ता है अगर हम सर्दियों की बात करें तो हमें रूम हीटर की आवश्यकता होती है जिससे कि हम हमारे आसपास के तापमान को बढ़ाकर और अच्छे से सो सकते हैं.

लेकिन गर्मियों में हमें पंखे कूलर एयर कंडीशनर इत्यादि की आवश्यकता होती है लेकिन अगर आप एयर कंडीशनर का भी इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको पंखे की आवश्यकता पड़ जाती है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको अपने बेडरूम या घर के लिए सबसे अच्छा बताने वाले हैं जो कि आपके बजट में भी होगा यहां पर हम अलग-अलग कंपनियों के और अलग-अलग कीमतों के पंखे के बारे में बताने वाले हैं.

पंखा खरीदते समय किन बातों को ध्यान में रखें

पंखा खरीदने से पहले हमें कही बातों को ध्यान में रखना पड़ता है जिससे कि हम अपने लिए एक सही पंखा खरीद सकते हैं.

पंखा खरीदने से पहले आपको यह देखना बहुत ही जरूरी है कि आपको पंखा लगाना कहां पर हैं अगर आप छत में पंखा लगाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको सीलिंग फैन खरीदना पड़ेगा और अगर आप अपने लिए टेबल फैन या वॉल फैन चाहते हैं तो इसके लिए आप टेबल फैन या वॉल फैन दोनों में से किसी भी एक प्रकार के पंखे को खरीद सकते हैं .

मार्केट में आपको अलग-अलग प्रकार के मुख्य देखने को मिलते हैं जिसमें से आपको रिमोट वाला पंखा और एक साधारण पंखा देखने को मिलेगा अगर आप का रिमोट वाला पंखा खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत आपको ज्यादा पड़ेगी और यह आपके लिए काफी महंगा भी हो जाएगा लेकिन अगर आप का काम साधारण पंखे चल सकता है तो आपको कम कीमत में एक अच्छा पंखा मिल सकता है.नीचे आपको रिमोट और  बिना रिमोट वाले पंखे दिए गए हैं.

बेडरूम के लिए सबसे अच्छा छत पंखे

Gorilla Efficio+  5 Star Rated With Remote Control

अगर आप अपने घर के लिए रिमोट से चलने वाला पंखा चाहिए जोकि बिजली की भी पूरी बचत करें तो आपके लिए Gorilla Efficio+ बेस्ट पंखा रहेगा जहां दूसरे पंखे 70 से 80 watt पावर लेते हैं वही यह पंखा सिर्फ 28 watt पावर सप्लाई से चलता है. इसके मोटर की स्पीड 350 rpm है. और इस पंखे की आपको 3 साल की ऑनसाइट वारंटी मिलती है.

कीमत = 3,490 रूपए  (लगभग )

Buy Here

Orient Electric Apex-FX 3

ओरियंट कंपनी का यह पंखा बहुत ही क्लीन और दिखने में बहुत सुंदर है. जो सिंपल और दिखने में अच्छा पंखा खरीदना चाहता है उसके लिए यह पंखा बहुत ही बढ़िया है और अगर आपकी भी पसंद ऐसी ही है तो यह पंखा बिल्कुल आपके लिए है. या पंखा चलते समय बहुत ही कम शोर करता है और इसमें कॉपर की वाइंडिंग वाली मोटर है जिसकी स्पीड 370 rpm है. और यह पंखा 78 watt तक बिजली की खपत करता है.

कीमत = 1,590 रूपए  (लगभग )

Buy Here

Crompton Super Briz Deco High Speed Ceiling

जैसा कि इस पंखे का नाम है Super briz deco High Speed Ceiling fan ऐसे ही इसकी स्पीड है. इसमें लगी मोटर की स्पीड 400RPM है जो कि दूसरे पंखों के मुकाबले काफी अच्छी स्पीड है. यह देखने में बहुत ही सुंदर और कीमत में सस्ता पंखा है जो कि आपके कमरे की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ आपके पैसे की भी बचत करेगा.

कीमत = 1,399 रूपए  (लगभग )

Buy Here

Crompton HS Plus

अगर आप कम पावर कंजप्शन वाला पंखा खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Crompton HS Plus 3 बिल्कुल सही रहेगा दूसरे पंखे जहां 70 से 80 watt पावर लेते हैं वहीं यह पंखा सिर्फ 53 watt की पावर कंज्यूम्ड करेगा. और इसकी मोटर की स्पीड 370 RPM है. और इसके अंदर कॉपर की वाइंडिंग की गई है जो कि किसी भी मोटर के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होती है आजकल कुछ पंखों में आपको एलमुनियम की भी वाइंडिंग देखने को मिलती है लेकिन उससे वह पंखा ज्यादा आवाज करता है और जल्दी खराब भी हो जाता है.

कीमत = 2,029 रूपए  (लगभग )

Buy Here

Havells Leganza

अगर आप चार ब्लड वाला पंखा खरीदना चाहते हैं जो कि दिखने में भी बिल्कुल क्लासी लुक का हो तो Havells Leganza आपके लिए बेस्ट रहेगा. इसकी मोटर की स्पीड 350 RPM होती है. और यह 72 watt तक पावर कंज्यूम करता है. और इसके ब्लेड एलमुनियम के बने हुए हैं जो कि वजन में हल्के लेकिन बहुत बढ़िया क्वालिटी के हैं.

कीमत = 2,900 रूपए  (लगभग )

Buy Here

इस पोस्ट में आपको भारत में सबसे अच्छा छत पंखे सबसे अच्छा पंखा ओरिएंट छत पंखा कीमत havells छत का पंखा क्रॉम्पटन छत का पंखा सीलिंग फैन कितने वाट का होता है पंखा का रेट पंखा रेट से संबधित जानकारी दी गयी है .

Related Articles

One Comment

  1. Sir , Room Heater ke bare me bataiye … Room heater , Blower , Oil Filled Radiator (OFR) kya hai inke Advantage and Disadvantage
    Aur kis company ke room heater purchase Kare .

    Please reply ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button