बिजली के उपकरणों में तीन पिन वाला प्लग क्यों लगाना चाहिए

MP

बिजली के उपकरणों में तीन पिन वाला प्लग क्यों लगाना चाहिए

तीन पिन वाले प्लग की सबसे मोटी पिन के द्वारा उपकरण की धातु का ढांचा भूमि के संपर्क में आ जाता है। इससे बिजली का झटका लगने की संभावना कम हो जाती है। इसलिए बिजली के उपकरणों में तीन मुंह वाला प्लग लगाना चाहिए।

विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

प्रश्न . विद्युत् के परिपथ के किसी भाग को सुधारने के लिए रबड़ के दस्ताने प्रयोग किये जाते हैं, क्यों?
उत्तर-विद्युत् के परिपथ के किसी भाग को सुधारने के लिए रबड़ के दस्तानों का प्रयोग करने से तथा सूखी लकड़ी | पर खड़ा होकर कार्य करने से झटका नहीं लगता क्योंकि रबड़ तथा सूखी लकड़ी विद्युत् की कुचालक होती है।
प्रश्न . मुख्य तारों का प्रयोग करते समय किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए ?
उत्तर-मुख्य तारों का प्रयोग करते समय हमें निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए(1) किसी दुर्घटना के अवसर पर मुख्य स्विच एकदम बंद कर देना चाहिए। (2) सभी तार ठीक प्रकार से रोधी होने चाहिएं।
प्रश्न . फ्यूज़ पर एक नोट लिखो अथवा फ्यूज़ एक सुरक्षात्मक वाल्व कैसे है ?
उत्तर-फ्यूज़ (Fuse) मेन्ज़ (Mains) से आ रही तारों में से एक तार जीवित होती है अर्थात् इसमें धारा होती है। तथा दूसरी तार उदासीन होती है। जब इन दोनों तारों को किसी प्रतिरोध के साथ जोड़ते हैं तो सर्किट पूरा हो जाता है। तथा धारा चालक में से प्रवाहित हो जाती है। यदि चालक का प्रतिरोध शून्य हो तो धारा की मात्रा बहुत अधिक हो जाती है। इस अवस्था में तारें शॉर्ट (Short) हो जाती हैं तथा गर्म होकर जल जाती हैं। इस प्रकार घरों तथा कारखानों में विद्युत् द्वारा आग लगने का डर रहता है। इस डर से मुक्त होने के लिए फ्यूज का प्रयोग किया जाता है। इसे परिपथ में सुरक्षा वाल्व का कार्य करता है। फ्यूज़ कम तापमान पर पिघल जाने वाली चालक तार होती है जिसके पिघलने से सर्किट टूट जाता है। यह तार कलई तथा सीसे (Lead) की मिश्रित धातु से बनाई जाती है। इसे मेन्ज़ (Mains) के साथ श्रेणीबद्ध ढंग से जोड़ा जाता है। चित्र में प्रायः प्रयोग किया जाने वाला फ्यूज़ दिखाया गया है।

फ्यूज के दो मुख्य लाभ हैं 
(i) यह हमारे उपयोगी उपकरणों को जलने से बचाता है।
(ii) यह परिपथ में आग लगने से बचाता है।

प्रश्न . किसी चुंबकीय पदार्थ की सरलता से चुंबक किस प्रकार बनाया जा सकता है ?
उत्तर-चुंबक के साथ रगड़ कर
प्रश्न . विद्युत् चुंबक किसकी सहायता से बनाए जाते हैं ?
उत्तर- विद्युत् धारा की सहायता से
प्रश्न . कौन-सा चुंबक अस्थायी होता है ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक
प्रश्न . क्या चुंबक का प्रभाव अचुंबकीय वस्तु से गुजर सकता है ?
उत्तर- गुजर सकता है
प्रश्न . कौन-सा चुंबक ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं ?
उत्तर- असमान ध्रुव
प्रश्न . किस क्रोड से अधिक शक्तिशाली चुंबक बनता है ?
उत्तर- नर्म लोहे के क्रोड से

प्रश्न . कोई दो बल रेखाएं आपस में एक-दूसरे को क्यों नहीं काटती हैं ?
उत्तर- क्योंकि यदि वे काटें तो इसका तात्पर्य यह होगा कि काटन बिंदु पर उत्तरी ध्रुव पर लगा परिणामी बल दो दिशाओं में होगा जो कि असंभव है
प्रश्न . कौन-से ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं और कौन-से प्रतिकर्षण करते हैं
उत्तर- चंबक के विपरीत ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं तथा समान ध्रुव प्रतिकर्षण करते हैं
प्रश्न . नाविक कुतुबनुमा का सिद्धांत क्या है ?
उत्तर- जब किसी चुबक (Magnet) को स्वतंत्रतापूर्वक लटकाते हैं तो यह हमेशा उत्तर-दक्षिण दिशा में ही रुकता है
प्रश्न . लौह-अयस्क को चट्टानों से किसके द्वारा अलग करते हैं ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक द्वारा अलग करते हैं
प्रश्न . तार के लपेटों की संख्या पर चुंबकीय शक्ति किस प्रकार निर्भर करती है ?
उत्तर- तार के लपेटों की संख्या बढ़ाये जाने पर चुंबकीय शक्ति बढ़ जाती है
प्रश्न . सबसे अधिक शक्तिशाली चुंबक किस आकार का होता है ?
उत्तर- नाल के आकार का चुंबक
प्रश्न . नाल चुंबक अधिक शक्तिशाली क्यों होता है ?
उत्तर- दोनों ध्रुव पास-पास होते हैं

प्रश्न, उच्चयन किसे कहते हैं ?
उत्तर- वोल्टता में वृद्धि करने की क्रिया को
प्रश्न. अपचयन किसे कहते हैं ?
उत्तर- वोल्टता में कमी करने की क्रिया को अपचयन कहते हैं
प्रश्न. वोल्टेज स्थापक किस काम आता है ?
उत्तर- वांछित विभव स्थापित करने के काम
प्रश्न. विद्युत् मीटर में लगी डिस्क में चक्रों की संख्या किन पर निर्भर करती है ?
उत्तर- खर्च हुई शक्ति पर
प्रश्न. विद्युत् शॉक से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर- जब हमारे शरीर का कोई अंग बिजली की नंगी तार से छू जाता है, तो हमारे शरीर और पृथ्वी के बीच विभवांतर पैदा हो जाता है, जिससे हमें एक धक्का लगता है इसे विद्युत् शॉक कहते हैं
प्रश्न. फ्यूज़ कैरियर क्या होता है ?
उत्तर- यह चीनी मिट्टी का एंक खोल होता है जिसमें तांबे के दो प्वाइंट होते हैं इन दोनों को फ्यूज की तार द्वारा जोड़ देते हैं इस खोल को फ्यूज कैरियर कहते हैं
प्रश्न. कल-कारखानों में ब्रेकर का क्या काम होता है ?
उत्तर- विद्युत् यंत्रों की अधिक विद्युत् से रक्षा करना

इस पोस्ट में आपको प्लग सॉकेट की स्थापना जाने कि क्यों तीन पिन प्लग में अर्थ पिन अन्य पिनों से अधिक मोटी और अधिक बङी होती है प्लग में तीन पिनें क्यों जरूरी होती है? बिजली के उपकरणों में तीन मुंह वाला प्लग क्यों लगाना चाहिए ? करंट लगने के बाद क्या करना चाहिए करंट से बचने के उपाय शरीर में करंट बॉडी में करंट फील होना बिजली के झटके का प्राथमिक उपचार बिजली का करंट लगने पर प्राथमिक उपचार विद्युत धारा के प्रश्न विधुत धारा के प्रभाव चुंबकीय क्षेत्र की परिभाषा  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.