प्रोड्यूसर गैस में किस गैस का कितना मिश्रण होता है?

प्रोड्यूसर गैस में किस गैस का कितना मिश्रण होता है?

प्रोड्यूसर गैस में  60% नाइट्रोजन, 30%कार्बन मोनो ऑक्साइड व शेष कार्बन डाईऑक्साइड व मिथेन गैस गैस का मिश्रण होता है .प्रोड्यूसर गैस ईंधन गैस है जो प्राकृतिक गैस के विपरीत कोयले जैसी सामग्री से निर्मित होती है। इस संबंध में यह अन्य प्रकार के “निर्मित” गैस के समान है, जैसे कोयले गैस, कोक ओवन गैस, वॉटर गैस और कार्बोरेटेड वॉटर गैस है .

ईंधन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

आज आपको इस पोस्ट में बहुत अच्छी जानकारी दी जाएगी जिसके बारे में आपको जानना बहुत आवश्यक .इस पोस्ट में आपको ईंधन से जुड़ी महत्वूपर्ण जानकारी देंगे .इस जानकारी से संबधित काफी प्रश्न एग्जाम में पूछे जाते है .इसलिए आप नीचे दी गई सारणी को ध्यान से पढिए और याद करे .अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करे.

1. वाटर गैस क्या होती है?उत्तर.यह कार्बन मोनो ऑक्साइड (CO) व हाइड्रोजन (H2) गैस का मिश्रण होती है
2. प्राकृतिक गैस का दूसरा नाम क्या है?उत्तर.LPG
3. एलपीजी से होनी वाली दुर्घटना से बचने के लिए इसमें क्या डाला जाता है?उत्तर.सल्फर के यौगिक ( मिथाइल मरकॉप्टेन)
4. ईंधन के कौन कौन से प्रकार है?उत्तर.ठोस, द्रव और गैस
5. ठोस ईंधन के उदहारण बताये?उत्तर.लकड़ी,कोयला आदि
6. CNG का प्रयोग कहाँ होता है.उत्तर.वाहनों में
7. प्रोड्यूसर गैस किसके मिश्रण से बनती है?उत्तर.नाइट्रोजन व कार्बन मोनो ऑक्साइड के मिश्रण से
8. ईंधन कितने प्रकार होते है?उत्तर.3
9. प्राकृतिक गैस में क्या होता है?उत्तर.इस गैस में 95% हाइड्रोकार्बन होता है जिसमे 80%मीथेन रहता है.
10. एलपीजी में किसका मिश्रण होता है?उत्तर.ब्यूटेन एव प्रोपेन का मिश्रण

11. प्राकृतिक गैस कैसे बनती है?उत्तर.यह गैस पेट्रोलियम कुओं से निकाली जाती है.
12. कोल गैस कैसे बनाई जाती है?उत्तर.कोल गैस कोयले के भंजक आसवन के द्वारा बनाई जाती है
13. CNG में कौन सी गैस होती है?उत्तर.80%-90% मात्रा मीथेन गैस
14. प्रोड्यूसर गैसका प्रयोग कहाँ होता है?उत्तर.इसका प्रयोग ईंधन तथा कॉच व इस्पात बनाने में किया जाता है.
15. प्रोड्यूसर गैस में किस गैस का कितना मिश्रण होता है?उत्तर.60% नाइट्रोजन, 30%कार्बन मोनो ऑक्साइड व शेष कार्बन डाईऑक्साइड व मिथेन गैस
16. ठोस ईंधन क्या है?उत्तर.जो पदार्थ ठोस अवस्था में होते है और जलने पर कार्बन डाईऑक्साइड ,कार्बन मोनो ऑक्साइड व उष्मा उत्पन करते है.
17. वाटर गैस का प्रयोग किस लिए होता है?उत्तर.इस गैस का उपयोग अपचायक के रूप में एल्कोहल, हाइड्रोजन आदि के ओद्योगिक निर्माण में होता है.
18. गोबर से कौन सी गैस मिलती है?उत्तर.मीथेन
19. कोल गैस की विशेषता बताये?उत्तर.यह रंगहीन व एक विशेष गंध वाली गैस है यह वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण बनाती है.
20. द्रव ईंधन क्या है?उत्तर.जो ईंधन हाइड्रोकार्बन के मिश्रण से बने होते है और जलने पर पर कार्बन डाईऑक्साइड व जल का निर्माण करते है.

21. ईंधन किसे कहते है?उत्तर.जो पदार्थ जलने पर उष्मा व प्रकाश उत्पन करते है
22. CNG गैस कहाँ से प्राप्त होती है.उत्तर.यह गैस पेट्रोलियम कुओं से स्वत: निकलती रहती है.
23. गैस ईंधन के उदहारण बताये?उत्तर.C.N.G और LPG
24. एलपीजी का दूसरा नाम क्या है?उत्तर.प्राकृतिक गैस
25. एलपीजी में सल्फर के यौगिक ( मिथाइल मरकॉप्टेन) क्यों मिलाया जाता है?उत्तर.इसकी गंध से गैस के रिसाव का पता लग सके.
26. CNG का सबसे पहले स्टेशन कहाँ लगा?उत्तर.तमिलनाडु के नागपट्टनम नामक स्थान पर
27. कोल गैस किन गैस का मिश्रण होता है?उत्तर.54% हाइड्रोजन, 35%मीथेन, 11%कार्बन मोनो ऑक्साइड, 5%हाइड्रोकार्बन व 3% कार्बन डाईऑक्साइड
28. द्रव ईंधन के उदहारण बताये?उत्तर.केरोसिन,पेट्रोल,डीजल, अल्कोहल आदि
29. गैस ईंधन क्या है?उत्तर.जो पदार्थ गैस अवस्था में हो और जलने पर उष्मा प्रदान करे.

इस पोस्ट में आपको गैस कितने प्रकार के होते है एल. पी. जी. में कौन-सी गैस मुख्य होती है प्राकृतिक गैस क्या है एलपीजी में गंध का कारण cng गैस क्या है ईंधन की परिभाषा ईंधन के लाभ एलपीजी में गंध एलपीजी में गंध का कारण ईंधन के प्रकार ईंधन का उपयोग ठोस ईंधन से संबधित जानकारी दी है .अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.