प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का नाम
प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का नाम
प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर का आकार बहुत बड़ा था। इसमें इलेक्ट्रॉनिक वाल्व/वैक्यूम ट्यूब्स (Electronic Valves/ Vacuuun Tubes) का प्रयोग किया गया था। इस पीढ़ी का प्रथम कम्प्यूटर एनिएक (ENIAC-Electronic Numerical Integrator and Calculator) था। पहली पीढ़ी के निम्नलिखित कम्प्यूटर अस्तित्व में आए.
प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का नाम
1. ENIAC (Electronic Numerical Integrator and Calculator)-यह पहली पीढ़ी का पहला इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर था जिसे 1946 में जे.पी. एकर्ट तथा जे. डब्ल्यू माउचली (J.P. Eckert and J.W. Mauchly) ने अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय में बनाया। यह कम्प्यूटर अपने पूर्वज से बहुत तेज था । यह 5000 जोड़, या 350 गुणा की क्रिया एक सैकण्ड में पूर्ण कर सकता था। इसमें 18,000 वैक्यूम ट्यूब्स, 10,000 कैपेसिटर (Capacitors) एवं 60,000 स्विचों का प्रयोग किया गया था।
2. EDSAC (Electronic Delay Storage Automatic Computer)-यह कम्प्यूटर एम.वी. वाइक्स द्वारा 1949 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में बनाया गया।
3. EDVAC (Electronic Discrete Variable Automatic Computer)- यह 1950 में पेन्सिल्वेनिया (Pennsylvania) विश्वविद्यालय में बनाया गया।
4. LEO (Lyons Electronic Office)- यह पहला व्यावसायिक कम्प्यूटर था जिसे 1951 में एम.वी. वाइक्स ने बनाया।
5. UNIVAC-I (Universal Accounting Company)– यह 1951 में एकर्ट और माउचली ने बनाया।
6. IBM 701 एवं IBM 650 (IBM 701 and IBM 650)- यह क्रमशः 1953 एवं 1954 में International Business Machine Corporation द्वारा बनाया गया। IBM-650 पहला मॉडर्न डिजिटल कम्प्यूटर था जिसे उच्च स्तर पर बनाया गया।
कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
(B) ब्लैक हैट हैकर
(C) हैकविस्ट
(D) कोई नहीं
B. सुपर कम्प्यूटर
C. माइक्रो कम्प्यूटर
D. मेनफ्रेम
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) सन माइक्रोसिस्टम
(D) इनफोसिस्टम
(B) डॉ प्रति इंच
(C) डॉट
(D) कोई नहीं
(B) वर्ड
(C) रिकॉर्ड
(D) कोई नहीं
(B) एक टाइमिंग डिवाइस है जो कम्प्यूटर में सभी इन्स्ट्रक्शन इनपुट को प्रोसेस करती है
(C) एक टाइमिंग डिवाइस है जो कम्प्यूटर के ऑपरेशनों को सिंकोनाइज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती
(D) एक डिवाइस है जो कम्प्यूटर सिस्टम में सबसे नई और सबसे आधुनिक है
B. डिजाइन से
C. मीडिया
D. साइन्स से
B. ROM
C. RAM
D. PROM
B. टॉरपीडो
C. वायरस
D. हरीकेन
B. प्रिंटर
C. पेन ड्राइव
D. हार्ड डिस्क
B. सुपर कम्प्यूटर
C. माइक्रो कम्प्यूटर
D. मेनफ्रेम
B. नेटवर्क कार्ड
C. साउंड कार्ड
D. उपरोक्त सभी
B. पैरेलल पोर्ट
C. सीरियल पोर्ट
D. नेटवर्क पोर्ट
B. जावा
C. एचटीएमएल
D. फ्लैश
B. प्रिंटर
C. पेन ड्राइव
D. हार्ड डिस्क
(B) ग्राफ टेस्टिंग
(C) डाटा फ्लो टेस्टिंग
(D) ग्लास बाक्स टेस्टिंग
(B) ब्लूटूथ
(C) WAN
(D) इन्फ्रारेड
इस पोस्ट में प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का नाम first generation computer name कंप्यूटर के विभिन्न पीढ़ी की व्याख्या first generation of computer in hindi first generation of computer time period कंप्यूटर की विभिन्न पीढ़ी कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी निर्भर थी कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी कंप्यूटर की पहली पीढ़ी कंप्यूटर की पीढ़ियों के बारे में जानकारी प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर की विशेषताएं प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर की भाषा दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर का नाम से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.