ITI

प्रत्यावर्ती धारा (A.C.) और दिष्ट धारा (D.C.) में कौन-सी धारा अधिक उपयोगी है

प्रत्यावर्ती धारा (A.C.) और दिष्ट धारा (D.C.) में कौन-सी धारा अधिक उपयोगी है

प्रत्यावर्ती धारा दिष्ट धारा के मुकाबले अधिक उपयोगी होती है। इसके निम्नलिखित कारण हैं
(i) उसे उत्पन्न करना आसान है।
(ii) यह सस्ती है।
(iii) इसे किसी एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना आसान होता है। इसलिए प्रायः घरों में इसी का प्रयोग किया जाता है।

विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव की महत्वपूर्ण जानकारी

प्रश्न . विद्युत् चुंबक के उपयोग लिखिए। उत्तर-विद्युत् चुंबक बहुत उपयोगी होता है। इसके कुछ प्रमुख गुण निम्नलिखित हैं
उत्तर – (i) इसे विद्युत् उपकरणों में प्रयुक्त किया जाता है। बिजली की घंटी, पंखों, रेडियो, कंप्यूटरों आदि में इनका प्रयोग किया जाता है।
(ii) विद्युत् मोटरों और जनरेटरों के निर्माण में यह प्रयुक्त होते हैं।
(iii) इस्पात की छड़ों को चुंबक बनाने के लिए इनका प्रयोग होता है।
(iv) चुंबकीय पदार्थों को उठाने में इनका प्रयोग होता है।
(v) चट्टानों को तोड़ने में इनका प्रयोग किया जाता है।
(vi) अयस्कों में से चुंबकीय और अचुंबकीय पदार्थों को अलग करने के लिए इनका प्रयोग होता है।
प्रश्न . किस वैज्ञानिक ने यह विचार प्रस्तुत किया था कि चुंबक को भी विद्युत् धारा वाही चालक पर परिमाण में समान परंतु दिशा के विपरीत बल आरोपित करना चाहिए ?
उत्तर- फ्रांसीसी वैज्ञानिक आंद्रे मैरी ऐंपियर ने
प्रश्न . विद्युत् धारा सदा कौन-सा क्षेत्र उत्पन्न करती है ? |
उत्तर- चुंबकीय क्षेत्र
प्रश्न . नर्म लोहे के क्रोड वाले विद्युत् चुंबक तथा स्टील क्रोड वाले विद्युत् चुंबक में से कौन-सा अधिक शक्तिशाली होता है ?
उत्तर- नर्म लोहे के क्रोड वाला
प्रश्न . किन्हीं दो उन यंत्रों के नाम लिखो जिनमें विद्युत् चुंबक प्रयोग होता है ?
उत्तर- (i) विद्युत् (ii) टेलीग्राफ
प्रश्न . विद्युत् की शक्ति किन-किन बातों पर निर्भर करती है ?
उत्तर- (1) विद्युत् धारा की शक्ति पर (2) कुंडली में तारों की लपेटों की संख्या पर (3) चुंबक के रूप में
प्रश्न . यदि परिनालिका में विद्युत् प्रवाहित की जाए तो यह कैसा व्यवहार करेगी ?
उत्तर- चुंबक की तरह
प्रश्न . यदि विद्युत् चुंबक में विद्युत् धारा की दिशा बदल दी जाए तो क्या होगा ?
उत्तर- चुंबक के ध्रुव बदल जाएंगे

प्रश्न . आप कैसे दिखाओगे कि विद्युत् चुंबक के चुंबकीय क्षेत्र की शक्ति विद्युत् धारा के मान पर निर्भर करती है?
उत्तर- एक विद्युत् चुंबक में एक सैल द्वारा विद्युत् धारा प्रवाहित करो और विद्युत् चुंबक के समीप आलपिनों को लाओ। आलपिने विद्युत् चुंबक के सिरे से चिपक जाती हैं।
इसी प्रकार एक सैल के स्थान पर दो सैल द्वारा विद्युत् धारा प्रवाहित करने पर विद्युत् चुंबक के उसी सिरे के साथ पहले की अपेक्षा अधिक आलपिने चिपकती हैं। अत: धारा का मान बढ़ाने से विद्युत् चुंबक की शक्ति बढ़ जाती है तथा धारा का मान कम करने पर विद्युत् चुंबक की शक्ति कम हो जाती है।
प्रश्न . किसी चुंबकीय पदार्थ की सरलता से चुंबक किस प्रकार बनाया जा सकता है ?
उत्तर-चुंबक के साथ रगड़ कर
प्रश्न . विद्युत् चुंबक किसकी सहायता से बनाए जाते हैं ?
उत्तर- विद्युत् धारा की सहायता से
प्रश्न . कौन-सा चुंबक अस्थायी होता है ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक
प्रश्न . क्या चुंबक का प्रभाव अचुंबकीय वस्तु से गुजर सकता है ?
उत्तर- गुजर सकता है
प्रश्न . कौन-सा चुंबक ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं ?
उत्तर- असमान ध्रुव
प्रश्न . किस क्रोड से अधिक शक्तिशाली चुंबक बनता है ?
उत्तर- नर्म लोहे के क्रोड से

प्रश्न . हमारे शरीर की तंत्रिका कोशिकाओं के अनुदिश गमन करने वाली दुर्बल आयन धाराएं क्या उत्पन्न करती हैं ?
उत्तर- चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करती हैं
प्रश्न . हमारी तंत्रिकाओं में उत्पन्न अस्थायी चुंबकीय क्षेत्र पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की तुलना में उसके किस भाग के बराबर होता है ?
उत्तर- एक अरब वें भाग के बराबर
प्रश्न . मानव शरीर के किन दो भागों में चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना महत्त्वपूर्ण होता है ?
उत्तर- हृदय और मस्तिष्क
प्रश्न . नाल चुंबक तथा दंड चुंबक में कौन-सी चुंबकीय पदार्थों को अधिक शक्ति से आकर्षित करती है और क्यों ?
उत्तर- नाले चुंबक अधिक शक्तिशाली होती है क्योंकि इसके दोनों ध्रुव पास-पास होते हैं
प्रश्न . खानों में विद्युत् चुंबक का उपयोग किस काम के लिए किया जाता है ?
उत्तर- लौह-अयस्क को चट्टान के टुकड़ों से अलग करने के लिए
प्रश्न . विद्युत् धारा का मान बढ़ाने पर विद्युत् चुंबकीय शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर- विद्युत् चुंबकीय शक्ति अधिक हो जाती है
प्रश्न . विद्युत् घंटी विद्युत् के किस प्रभाव पर काम करती है ?
उत्तर- विद्युत् घंटी विद्युत् धारा के चुंबकीय प्रभाव पर काम करती है

इस पोस्ट में आपको दिष्ट धारा क्या है दिष्ट धारा की आवृत्ति कितनी होती है प्रत्यावर्ती धारा किसे कहते हैं प्रत्यावर्ती धारा परिपथ डीसी करंट क्या है dc करंट प्रत्यावर्ती धारा जनित्र चित्र एसी और डीसी में अंतर AC और DC धारा में कौन-सी धारा अधिक उपयोगी है चुंबकीय क्षेत्र की दिशा विधुत धारा के प्रभाव विद्युत चुंबकीय विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button