Samanya Gyan

प्रच्छन्न बेरोजगारी से आप क्या समझते हैं

प्रच्छन्न बेरोजगारी से आप क्या समझते हैं

प्रच्छन्न बेरोज़गारी से अभिप्राय उस स्थिति से है जिसमें लोग प्रत्यक्ष रूप से काम कर रहे होते हैं, लेकिन सभी अपनी क्षमता से कम काम करते हैं। वास्तव में यह एक अल्प बेरोजगार की स्थिति है।
उदाहरण के लिए शहरी क्षेत्रों में सेवा क्षेत्रक में हज़ारों अनियमित श्रमिक हैं जो दैनिक रोजगार की तलाश करते हैं। वे पलंबर, पेंटर, मुरम्मत कार्य जैसे रोज़गार करते हैं जहाँ वे पूरा दिन बिता देते हैं, परंतु बहुत कम कमा पाते हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में प्रच्छन्न बेरोज़गारी कृषि क्षेत्र में विद्यमान है। उदाहरण के लिए यदि एक किसान के पास तीन हेक्टेयर भूमि है, उसके परिवार में सात सदस्य हैं जो सभी कृषि करते हैं परंतु यदि इनमें तीन सदस्यों को इस कार्य से निकाल लिया जाए तो भी पैदावार में कोई अंतर नहीं आता। अत: तीन लोग प्रच्छन्न बेरोज़गार हैं। वे यह काम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई बेहतर अवसर नहीं है।

राजस्थान बेरोजगारी से जुड़े प्रश्न उत्तर

‘जिला गरीबी उन्मूलन परियोजना’ का उद्देश्य क्या है?
(1) ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराना
(2) बेरोजगार युवकों का कौशल विकास करना
(3) ग्रामीण निर्धन परिवारों को आय सृजन के लिए ऋण उपलब्ध कराना
(4) ग्रामीण निर्धनों की अर्जन क्षमता का विकास कर उनका सशक्तिकरण करना एवं उन्हें निर्धनता रेखा से ऊपर उठाना

Answer
ग्रामीण निर्धनों की अर्जन क्षमता का विकास कर उनका सशक्तिकरण करना एवं उन्हें निर्धनता रेखा से ऊपर उठाना
राज्य में वर्तमान बेरोजगारी का सबसे प्रमुख कारण क्या है?
(1) युवाओं का प्रतिभा पलायन
(2) उद्यमियों का दूसरे राज्यों एवं देशों में धन निवेश
(3) श्रम शक्ति में हुई वृद्धि के अनुपात में रोजगार का सृजन न होना
(4) व्यावसायिक शिक्षा का अभाव

Answer
श्रम शक्ति में हुई वृद्धि के अनुपात में रोजगार का सृजन न होना
‘मुख्यमंत्री रोजगार योजना’ राज्य में कब शुरू की गई थी?
(1) 5 अप्रैल, 1999
(2) 11 अक्टूबर, 1999
(3) 31 अगस्त, 2000
(4) 2 अक्टूबर, 2000

Answer
11 अक्टूबर, 1999
राजस्थान में निर्धनता की किस विचारधारा को अपनाया गया है?
(1) निरपेक्ष
(2) सापेक्ष
(3) उपर्युक्त दोनों
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
निरपेक्ष
वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग बेरोजगार था?
(1) 10.63
(2) 38.87
(3) 57.89
(4) 61.03

Answer
57.89
ग्रामीण गरीबी की दृष्टि से राजस्थान का देश में स्थान है
(1) 17वाँ
(2) 15वाँ
(3) 14वाँ
(4) 18वाँ

Answer
17वाँ
शहरी गरीबी की दृष्टि से राजस्थान का देश में स्थान है
(1) 18वाँ
(2) 10वाँ
(3) 12वाँ
(4) 15वाँ

Answer
10वाँ
अक्षत योजना में बेरोजगारी भत्ता अधिकतम कितनी अवधि के लिए दिया जाता है ?
(1) 1 वर्ष तक
(2) 2 वर्ष तक
(3) 3 वर्ष तक
(4) 4 वर्ष तक

Answer
2 वर्ष तक
DPIP का पूरा अर्थ क्या है?
(1) डिस्ट्रिक्ट पॉवर्टी इन्ट्रोडक्शन प्रोग्राम
(2) डिस्ट्रिक्ट पॉपुलेशन इनीशियेटिव प्रोग्राम
(3) डिस्ट्रिक्ट इनीशियेटिव प्रोजेक्ट
(4) डिस्ट्रिक्ट पॉवर्टी इनीशियेटिव प्रोग्राम

Answer
डिस्ट्रिक्ट इनीशियेटिव प्रोजेक्ट
जिला गरीबी उन्मूलन परियोजना निम्न में से किसके सहयोग से प्रारम्भ की गयी है?
(1) विश्व श्रमिक संघ
(2) विश्व बैंक
(3) केन्द्र सरकार
(4) एशियाई विकास बैंक

Answer
विश्व बैंक
राज्य में बीस सूत्री कार्यक्रम की शुरुआत किसके द्वारा की गई?
(1) राजीव गाँधी
(2) इन्दिरा गाँधी
(3) जवाहर लाल नहेरू
(4) लालबहादुर शास्त्री

Answer
इन्दिरा गाँधी
निर्धनता रेखा को परिभाषित किया जाता है?
(1) प्रति व्यक्ति घरेलू व्यय के रूप में
(2) प्रति परिवार द्वारा की गई बचत के द्वारा
(3) प्रति परिवार की आय द्वारा
(4) प्रति परिवार बेरोजगार सदस्य द्वारा

Answer
प्रति व्यक्ति घरेलू व्यय के रूप में
ग्रामीण क्षेत्रों में कितने कैलोरी तथा कितना व्यय प्रतिदिन करने वाले व्यक्ति को निर्धन माना गया है?
(1) 2100 कैलोरी एवं 15.85 रु. से कम
(2) 2100 कैलोरी एवं 10.57 रु. से कम
(3) 2400 कैलोरी एवं 11.87 रु. से कम
(4) 2400 कैलोरी एवं 18.25 रु. से कम

Answer
2400 कैलोरी एवं 11.87 रु. से कम

इस पोस्ट में प्रच्छन्न बेरोजगारी से आप क्या समझते हैं?शहरी एवं ग्रामीण देशों से उदाहरण देकर व्याख्या कीजिए। prachhanna berojgari se kya samajhte hain ग्रामीण बेरोजगारी क्या है बेरोजगारी का कारण बनता है प्रच्छन्न और मौसमी बेरोजगारी में क्या अंतर है प्रच्छन्न बेरोजगारी या गुप्त बेरोजगारी से आप क्या समझते हैं? प्रच्छन्न बेरोजगारी क्यों है? प्रच्छन्न बेरोजगारी में क्या अंतर है? प्रचन बेरोजगारी से क्या अभिप्राय है? प्रच्छन्न बेरोजगारी को और किस नाम से जाना जाता है प्रच्छन्न बेरोजगारी और मौसमी बेरोजगारी में अंतर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button