ITI

प्रकाश के टिंडल के क्या प्रभाव है ?

प्रकाश के टिंडल के क्या प्रभाव है ?

टिण्डल प्रभाव (tyndall effect) : जब कोलॉइडी विलयन में प्रकाश पुंज गुजारा जाता है तो प्रकाश पुंज के लंबवत देखने पर प्रकाश पुंज का पथ चमकीला दिखाई देता है इसे टिण्डल प्रभाव कहते है तथा चमकीले पथ को टिंडल कोण कहते है।उदाहरण –
(i) धूल या धुएं से भरे कमरे में किसी छिद्र से प्रवेश करने वाले प्रकाश पुंज में कणों को उड़ते हुए देखना।
(ii) घने जंगलों के वितान (Canopy) से सूर्य की किरणों का गुजरना।
(iii) जंगल के कुहासे में जल की सूक्ष्म बूंदों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन।

मानव नेत्र तथा रंग विरंगा संसार के महत्वपूर्ण सवाल जवाब

प्रश्न. टिंडल प्रभाव किसे कहते हैं?
उत्तर – कोलाइड द्रवों की ओर से प्रकाश की किरणों का पार गुजरते समय बिखर जाना टिंडल प्रभाव कहलाता है.
प्रश्न . वास्तविक विलयन टिण्डल प्रभाव प्रदर्शित नहीं करता क्यों ?
उत्तर- वास्तविक विलयन के कणो का आकार छोटा होता है ये प्रकाश को अवशोषित तो कर लेते है परन्तु उसे प्रकीर्णित नहीं कर पाते।
प्रश्न . कोलॉइडी विलयन टिण्डल प्रभाव प्रदर्शित करते है , दो कारक लिखो।
उत्तर – ( i) इनकी परिक्षिप्त प्रावस्था व परिक्षेपण माध्यम के अपवर्तनांक में अधिक अंतर होना चाहिए।
(ii) कोलाइडी कणों का व्यास प्रकाश की तरंग दैर्ध्य से अधिक कम नहीं होता।
प्रश्न  . सामान्य नेत्र के लिए दूर बिंदु कहाँ होता है ?
उत्तर- सामान्य नैत्र के लिए दूर बिंदु अनंत दूरी पर होता है।
प्रश्न  . मोतिया बिंद क्या है?
उत्तर- कई बार आयु बढ़ने के साथ कुछ लोगों में नेत्र का क्रिस्टलीय लैंस दूधिया तथा धुंधला हो जाता है जिस कारण दृष्टि में कमी या पूर्ण रूप से दृष्टिक्षय हो जाता है। इसे मोतिया बिंद कहते हैं।
प्रश्न  . मोतिया बिंद का उपचार क्या है ?
उत्तर- मोतिया बिंद का उपचार शल्य चिकित्सा है।

प्रश्न . एक नेत्र का क्षैतिज दृष्टि क्षेत्र लगभग कितना होता है ?
उत्तर- लगभग 150°.
प्रश्न  . दोनों नेत्रों का एक साथ क्षैतिज दृष्टि क्षेत्र लगभग कितना होता है ?
उत्तर- लगभग 180°.
प्रश्न  . शिकार करने वाले जंतुओं के नेत्र विपरीत दिशाओं में स्थित क्यों होते हैं ?
उत्तर- अधिकतम विस्तृत दृष्टि क्षेत्र प्रदान कराने के लिए।
प्रश्न  . मानव में दोनों नेत्र सिर पर सामने की ओर स्थित होने का नुकसान है ? इसका लाभ क्या है ?
उत्तर- इससे दृष्टि क्षेत्र कम हो जाता है लेकिन इनसे हमें त्रिविय-चाक्षुकी का लाभ मिल जाता है।
प्रश्न  . आँखों की सुग्राहिता से क्या अर्थ है ?
उत्तर- आँखों की सुग्राहिता का संबंध रंगों से है। आँखें किसी रंग के लिए अधिक सुग्राही होती हैं और किसी के लिए कम।।
प्रश्न  . आँखें किस रंग के लिए अधिक सुग्राही होती हैं ?
उत्तर- आँखें हरे रंग के लिए अधिक सुग्राही होती हैं।
प्रश्न  . हमारी कौन-सी ज्ञानेंद्री देखने का काम करती है ?
उत्तर- आँख

प्रश्न  .जरा दूर दृष्टीता किसे कहते हैं?
उत्तर. आयु में वृद्धि होने के साथ-साथ नेत्र की समंजन क्षमता कम हो जाती है किसमें निकट बिंदु दूर हट जाता है जिस कारण निकट की वस्तु सुस्पष्ट देखने में कठिनाई आती है इस दोष को जरा दूर दृष्टि से कहते हैं
प्रश्न  .द्विफोकसी लेंस किसे कहते हैं?
उत्तर. द्विफोकसी लेंस में अवतल और उत्तल दोनों लेंस होते हैं इसका ऊपरी भाग अवतल लेंस होता है और निचला भाग उत्तल लेंस होता है अवतल लेंस दूर की वस्तु और उत्तल लेंस निकट की वस्तु को देखने का कार्य करते हैं
प्रश्न  .प्रिज्म किसे कहते हैं?
उत्तर. प्रिज्म वह पारदर्शी पिंड है जिसके दो त्रिभुजाकार आधार तथा तीन आयताकार पार्श्व पृष्ठ होते हैं यह पृष्ठ एक दूसरे पर झुके होते हैं
प्रश्न . टिंडल प्रभाव क्या है ? इस प्रभाव के तीन उदाहरण दीजिए।
उत्तर- पृथ्वी के चारों ओर वायुमंडल है जिसमें धूल-कण, जलवाष्प आदि उपस्थित हैं। सूक्ष्मकणों का एक विषमांगी मिश्रण है। जब प्रकाश का किरण पुंज ऐसे सूक्ष्म कणों से टकराता है, तो उस किरण पुंज का मार्ग दिखाई देने लगता है। इन कणों से विसरित प्रकाश परावर्तित होकर हमारे पास तक पहुँचता है। कोलॉइडी कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन को टिंडल प्रभाव कहते हैं।
उदाहरण-(i) धूल या धुएं से भरे कमरे में किसी छिद्र से प्रवेश करने वाले प्रकाश पुंज में कणों को उड़ते हुए देखना। (ii) घने जंगलों के वितान (Canopy) से सूर्य की किरणों का गुजरना। (iii) जंगल के कुहासे में जल की सूक्ष्म बूंदों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन।
प्रश्न  .प्रिज्म कोण किसे कहते हैं?
उत्तर. प्रिज्म के दो पार्श्व पलकों के बीच के कोण को प्रिज्म कोण कहते हैं
प्रश्न  . श्वेत प्रकाश का विक्षेपण किसे कहते हैं?
उत्तर. प्रिज्म के द्वारा आपतीत श्वेत प्रकाश को अवयवी रंगों की पट्टी में विभाजन करने को श्वेत प्रकाश का विक्षेपण कहते है
प्रश्न  .इंद्रधनुष किसे कहते हैं?
उत्तर. सूर्य के आपतित प्रकाश को वायुमंडल में उपस्थित जल की बूंदे आप प्रवर्तित विक्षेपित तथा आंतरिक परावर्तन के पश्चात विभिन्न कार्यों में बांटकर प्रेक्षक की आंखों तक पहुंचाती है तो उसे इंद्रधनुष कहते हैं

इस पोस्ट में आपको टिंडल प्रभाव के उदाहरण प्रकाश की tyndall प्रभाव से संबंधित है टिंडल प्रभाव का उदाहरण tyndall प्रभाव उदाहरण व्हाट इस टिण्डल इफ़ेक्ट tyndall प्रभाव example tyndall effect प्रकाश प्रकीर्णन टिण्डल प्रभाव क्या है tyndall effect in hindi , परिभाषा , tindal prabhav kya hai मानव नेत्र प्रश्न उत्तर मानव नेत्र के कार्य मानव नेत्र इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button