ITI

पर्यावरण प्रदूषण क्या होता है?

पर्यावरण प्रदूषण क्या होता है?

पर्यावरण प्रदूषण की पर्यावरण प्रदूषण का मतलब क्या होता है. पर्यावरण का मतलब होता है.पर्यावरण का मतलब होता है. कि हमारे चारों ओर का आवरण है. जिसमें पानी, जलवायु ,धरती ,पेड़-पौधे, आकाश यह सब चीजें मिलकर एक पर्यावरण का निर्माण करती है. उन चीजों को पर्यावरण कहा जाता है. और प्रदूषण का मतलब होता है. जो हमारे पर्यावरण में जो दूषित चीजें मिलकर हमारे पर्यावरण को खराब करती है. या उसे विषैला करती है. उसे पर्यावरण प्रदूषण कहते हैं. जैसे कि पानी में कोई चीज मिल गई तो वह हमारे पर्यावरण प्रदूषण का ही एक हिस्सा होती है. जिससे हमें बाद में उस पानी को पीने से दिक्कत होती है. या किसी भी प्रकार की बीमारी हो सकती है. तो वह एक पर्यावरण प्रदूषण का ही हिस्सा माना जाता है. तो नीचे हम आपको बतायेगे की पर्यावरण प्रदूषण से होता हैं.

पर्यावरण के बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

प्रश्न . प्लास्टिक पर किन भौतिक प्रक्रमों का प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर-ऊष्मा और दाब का प्रभाव।
प्रश्न . जैव निम्नीकरणीय’ पदार्थ किसे कहते हैं ?
उत्तर-वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रमों द्वारा अपघटित हो जाते हैं उन्हें जैव निम्नीकरणीय’ कहते हैं।
प्रश्न . किन्हीं चार जैव निम्नीकरणीय पदार्थों के उदाहरण दीजिए।
अथवा
उस पदार्थ का नाम बताएं जिसे जैविक विधि द्वारा विखंडित किया जाता है।
उत्तर-सब्जी-फलों के छिलके, कागज, भूसा, चारा।
प्रश्न . अजैव निम्नीकरणीय पदार्थ किसे कहते हैं ?
उत्तर-वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रमों द्वारा अपघटित नहीं हो पाते उन्हें अजैव निम्नीकरणीय कहते हैं।
प्रश्न . अजैव निम्नीकरणीय पदार्थों के दो उदाहरण दीजिए।
उत्तर- प्लास्टिक, काँच।
प्रश्न . प्रकृति में संतुलन स्थापित किस प्रकार संभव हो पाता है ?
उत्तर– सभी जीवों तथा भौतिक कारकों में परस्पर अन्योन्य क्रियाओं से।
प्रश्न . पारितंत्र कौन बनाते हैं ?
उत्तर- किसी क्षेत्र के सभी जीव तथा वातावरण के अजैव कारक।

प्रश्न . ‘पर्यावरण’ शब्द से क्या तात्पर्य है?
उत्तर – पर्यावरण’ शब्द से तात्पर्य उन सभी दशाओं या तत्त्वों से है जो जीवों के जीवन और विकास को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रभावित करते हैं।
प्रश्न . ‘पर्यावरणीय समस्याओं पर प्रायः विभिन्न देश कहाँ नियमित रूप से चर्चा करते रहते हैं ?
उत्तर – विकसित और विकासशील देश पर्यावरणीय समस्याओं पर वैश्विक सम्मेलनों में नियमित रूप से चर्चा करते रहते हैं।
प्रश्न . पर्यावरण में विभिन्न पदार्थों का चक्रण किन-किन चक्रों में होता है?
उत्तर– नाइट्रोजन, कार्बन, ऑक्सीजन और जल चक्रों में
प्रश्न . विभिन्न किन पदार्थों को अपशिष्ट पदार्थ कहते हैं ?
उत्तर– विभिन्न वे पदार्थ जो हमारे लिए अनुपयोगी और व्यर्थ हो जाते हैं उन्हें अपशिष्ट पदार्थ कहते हैं।
प्रश्न . हमारे द्वारा खाए गए भोजन का पाचन किन की सहायता से होता है ?
उत्तर-विभिन्न एंजाइमों की सहायता से।
प्रश्न . कौन-से पदार्थ अपनी क्रिया में विशिष्ट होते हैं ?
उत्तर-एंजाइम।
प्रश्न . किस मानव निर्मित पदार्थ का अपघटन जीवाणुओं और मृतजीवियों के द्वारा नहीं हो पाता ?
उत्तर-प्लास्टिक का।

प्रश्न . पारितंत्र के अजैव कारकों के उदाहरण दीजिए।
उत्तर- ताप, वर्षा, वायु, मिट्टी, खनिज आदि
प्रश्न . जीवन निर्वाह के आधार पर जीवों को किन तीन वर्गों में बांटा गया है?
उत्तर- उत्पादक, उपभोक्ता और अपघटक
प्रश्न . उत्पादक किसे कहते हैं ?
उत्तर- जो प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया से सूर्य के प्रकाश और क्लोरोफिल की उपस्थिति में अकार्बनिक पदार्थों से कार्बनिक पदार्थ का निर्माण पर सकते हैं, उन्हें उत्पादक कहते हैं।
प्रश्न . प्राकृतिक पारितंत्र के उदाहरण दीजिए।
उत्तर- वन, तालाब, झील
प्रश्न . मानव निर्मित पारितंत्र के दो उदाहरण लिखिए।
उत्तर- बगीचा, खेत
प्रश्न . जल जीवशाला (aquarium) किस प्रकार का पारितंत्र है ?
उत्तर- कृत्रिम पारितंत्र।

इस पोस्ट में आपको पर्यावरण प्रदूषण क्या है प्रदूषण की परिभाषा क्या है पर्यावरण प्रदूषण के प्रकार पर्यावरण प्रदूषण के कारण वायु प्रदूषण क्या है प्रदूषण का अर्थ क्या है पर्यावरण प्रदूषण की समस्या और समाधान पर्यावरण कितने प्रकार के होते है पर्यावरण पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न पर्यावरण प्रदूषण पर प्रश्न पर्यावरण से सम्बन्धित प्रश्न पर्यावरण प्रश्नोत्तरी 2017 what is environmental pollution pdf types of environmental pollution environmental pollution wikipedia causes of environmental pollution environmental pollution essay से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button