नाकों चने चबाना मुहावरे का क्या अर्थ है

नाकों चने चबाना मुहावरे का क्या अर्थ है

नाकों चने चबाना मुहावरे का अर्थ बहुत तंग करना है

मुहावरे और उनके अर्थ

1. नाक खाना – मान रखना
2. नानी याद आना – बहुत संकट
3. नानी मर जाना – घबरा जाना
4. निन्यानवे के फेर में पड़ना – अधिक लालच करना
5. नौ दो ग्यारह होना – भाग जाना
6. पगड़ी उछालना – अपमान करना
7. पत्थर की लकीर – पक्की बात
8. पाला पड़ना – मुकाबले में जाना
9. पापड़ बेलना – कष्ट से जीवन बिताना
10. पांचों उँगलियों में घी होना – बहुत लाभ होना

11. पानी-पानी होना – लज्जित होना
12. पांव उखड़ना – हताश हो जाना
13. पीठ दिखाना – भाग जाना
14. पाप कटना – छुटकारा मिलना
15. पेट में चूहे कूदना – बहुत भूख लगना
16. पेट में दाढ़ी होना – अत्यधिक लालच होना
17. पोल खोलना – भेद खोलना
18. फूंक-फूंककर पांव रखना – सोच-समझकर कदम बढ़ाना
19. फुला न समाना – बहुत खुश होना
20. फूटी आंख न भाना – बिलकुल अच्छा न लगना

21. फुट-फूटकर रोना – बहुत अधिक रोना
22. बगुला भगत – धूर्त मनुष्य
23. बगलें झांकना – कुछ उत्तर न सूझना
24. बछिया का ताऊ – मुर्ख मनुष्य
25. बट्टा लगाना – कलंक लगाना
26. बल्लियों उछलना – ख़ुशी से फुले न समाना
27. बन्दर घुड़की – झूठा भय
28. बाल की खाल निकालना – बहुत नुक्ताचीनी करना
29. बाल बांका करना – थोड़ी सी हानी पहुँचाना
30. बाल-बाल बचना – बड़ी कठिनाई से बचना

31. बाग-बाग होना – बहुत प्रसन्न होना
32. बात की बात में – देखते ही देखते
33. बांह पकड़ना – सहारा देना
34. बायें हाथ का खेल – मामूली काम
35. बाजार गर्म होना – बहुत अधिकता होना

इस पोस्ट में आपको नाकों चने चबाना मुहावरे का क्या अर्थ है ठगा सा रह जाना मुहावरे का क्या अर्थ चिराग तले अंधेरा मुहावरे का अर्थ ठहाका लगाना मुहावरे का अर्थ छाती पीटना मुहावरे का अर्थ मील का पत्थर मुहावरे का अर्थ जंगल की आग मुहावरे का अर्थ मुहावरे की परिभाषा मुहावरा का अर्थ मुहावरे का परिभाषा ठहाका लगाना का अर्थ सिर मारना मुहावरे का अर्थ मुहावरों के अर्थ मुहावरे और अर्थ उनके वाक्य छाती पीटना मुहावरे का अर्थ से संबधित जानकारी दी है .अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं

2 Comments
  1. Ramsawroop jat says

    Job

  2. Ramsawroop jat says

    Job

Leave A Reply

Your email address will not be published.