दिष्टधारा (DC) मोटर की शक्ति को किस प्रकार बढ़ाया जा सकता है

दिष्टधारा (DC) मोटर की शक्ति को किस प्रकार बढ़ाया जा सकता है

दिष्टधारा (DC) मोटर की शक्ति को इस प्रकार बढ़ाया जा सकता है

(i) कुंडली पर तारों की लपेट संख्या को बढ़ाकर।
(ii) कुंडली के तलीय क्षेत्र को बढ़ा कर।।
(iii) चुंबकीय क्षेत्र की शक्ति बढ़ा कर।
(iv) विद्युत् धारा को कुंडली में बढ़ा कर।
(v) मृदु लोहे के केंद्रक को लेमिनेट करके।
(vi) एक ही मृदु लोहे केंद्रक पर कुंडलियां लपेट कर।

विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव की जानकारी

प्रश्न . आप किस प्रकार सिद्ध करेंगे कि तांबे की तार से प्रवाहित विद्युत् धारा चुंबकीय प्रभाव उत्पन्न करती है।
उत्तर- तांबे की एक मोटी तार से विद्युत् धारा गुजारने पर दिक्सूचक सूई विक्षेपित हो जाती है जिससे स्पष्ट हो जाता है कि तार से प्रवाहित विद्युत् धारा चुंबकीय प्रभाव उत्पन्न करती है।

प्रश्न . विद्युत् चुंबकत्व के महत्त्व को समझाने में निर्णायक भूमिका निभाने वाले प्रमुख वैज्ञानिक ऑस्टैंड पर टिप्पणी कीजिए।
उत्तर- हैंस क्रिश्चियन ऑटेंड ने उन्नीसवीं शताब्दी में सन् 1820 ई० में खोजा था कि धातु की तार से विद्युत् धारा प्रवाहित करने पर दिक्सूचक सूई में विक्षेप उत्पन्न होता है। उन्होंने अपने प्रयोगों से सिद्ध कर दिया था कि विद्युत् और चुंबकत्व आपस में संबंधित परिघटनाएँ हैं। बाद में उन्हीं के अनुसंधानों के आधार रेडियो, टेलीविज़न, कंप्यूटर, तंतु प्रकाशिकी आदि में प्रयुक्त किए गए। उन्हीं के सम्मान में चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक ऑस्टेंड रखा गया।

प्रश्न. प्रयोग द्वारा सिद्ध करो कि किसी चालक तार में से विद्युत् धारा प्रवाहित करने पर उसके चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है।
अथवा
धारा प्रवाहित सीधे सुचालक द्वारा उत्पन्न चुंबकीय बल रेखाओं को दशाइये। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा कैसे परिवर्तित की जा सकती है ?
उत्तर- जब किसी चालक में से विदयत धारा गजारी जाती है तो चालक के चारों ओर एक चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है। एक समतल गत्ते का टुकड़ा लो। इस पर एक सफेद कागज लगाकर उसे स्टैंड में क्षैतिज लगाओ। इसके बीचो-बीच एक तांबे की तार गुजारा। तार को एक सैल E तथा कुंजी K से जोड़कर परिपथ पूरा करो। अब कुजी J को दबाकर तार XY में से विद्युत् धारा गुजारो। तार के पास एक चुंबकीय सूई ले जाओ। चुंबकीय सूई एक विशेष दिशा में रुकती है। इस प्रकार इस प्रयोग से यह सिद्ध होता है कि किसी चालक तार में से विद्युत् धारा गुजारने पर इसके चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है। जैसेजैसे तार में प्रवाहित विद्युत् धारा के परिमाण में वृद्धि होती है वैसे-वैसे किसी बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र के परिमाण में भी वृद्धि होती है।

किसी चालक से प्रवाहित की गई विद्युत् धारा के कारण उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र चालक से दूर जाने पर घटता है। जैसे-जैसे विद्युत् धारावाही सीधे चालक तार से दूर हटते जाते हैं, उसके चारों ओर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र को निरूपित करने वाले संकेंद्री वृत्तों का साइज बड़ा हो जाता है। सीधे तार में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा को उत्क्रमित करने से चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा भी उत्क्रमित हो जाती हैं।

प्रश्न . कोई दो बल रेखाएं आपस में एक-दूसरे को क्यों नहीं काटती हैं ?
उत्तर- क्योंकि यदि वे काटें तो इसका तात्पर्य यह होगा कि काटन बिंदु पर उत्तरी ध्रुव पर लगा परिणामी बल दो दिशाओं में होगा जो कि असंभव है
प्रश्न . कौन-से ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं और कौन-से प्रतिकर्षण करते हैं
उत्तर- चंबक के विपरीत ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं तथा समान ध्रुव प्रतिकर्षण करते हैं
प्रश्न . नाविक कुतुबनुमा का सिद्धांत क्या है ?
उत्तर- जब किसी चुबक (Magnet) को स्वतंत्रतापूर्वक लटकाते हैं तो यह हमेशा उत्तर-दक्षिण दिशा में ही रुकता है
प्रश्न . लौह-अयस्क को चट्टानों से किसके द्वारा अलग करते हैं ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक द्वारा अलग करते हैं
प्रश्न . तार के लपेटों की संख्या पर चुंबकीय शक्ति किस प्रकार निर्भर करती है ?
उत्तर- तार के लपेटों की संख्या बढ़ाये जाने पर चुंबकीय शक्ति बढ़ जाती है
प्रश्न . सबसे अधिक शक्तिशाली चुंबक किस आकार का होता है ?
उत्तर- नाल के आकार का चुंबक
प्रश्न . नाल चुंबक अधिक शक्तिशाली क्यों होता है ?
उत्तर- दोनों ध्रुव पास-पास होते हैं

प्रश्न . मुद्रिका बिजली वितरण व्यवस्था किन कारणों से अच्छी मानी जाती है ?
उत्तर-  यह अधिक सुरक्षित, लगाने में सरल और अपेक्षाकृत सस्ती विद्युत् वितरण व्यवस्था है
प्रश्न. दो प्रकार के जनित्र कहाँ-कहाँ प्रयुक्त होते हैं ?
उत्तर- A.C. जनित्र उद्योगों तथा पॉवर हाऊसिज़ में और D.C. जनित्र कारों आदि में प्रयुक्त होता है
प्रश्न . विद्युत् मोटर किसे कहते हैं ? इस का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है ?
उत्तर- जो यंत्र विद्युतधारा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है उसे विद्युत मोटर कहते हैं, विद्युत् पंखों, रेफ्रिजरेटरों, विद्युत् मिश्रकों, वाशिंग मशीनों, कंप्यूटरों, MP 3 प्लेयरों आदि में
प्रश्न . व्यावसायिक मोटरों में कौन-से चुंबक प्रयुक्त किए जाते हैं ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक
प्रश्न. नर्म लोह क्रोड और कुंडली को मिलाकर क्या कहते हैं ?
उत्तर- आमेचर
प्रश्न. मोटर की शक्ति को कौन बढ़ाता है ?
उत्तर- आर्मेचर
प्रश्न . गैल्वनोमीटर किसे कहते हैं ?
उत्तर- गैल्वनोमीटर एक ऐसा उपकरण है जो किसी परिपथ में विद्युत् धारा की उपस्थिति संसूचित करता है

इस पोस्ट में आपको मोटर कितने प्रकार के होते है दस मोटर इंडक्शन मोटर dc motor in hindi थ्री फेज इंडक्शन मोटर थ्योरी मोटर के प्रकार विधुत मोटर डीसी जनरेटर how to increase dc motor speed how to increase speed of 12v dc motor how to make high speed dc motor how to make a dc motor spin faster से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.