Samanya Gyan

दाँत खट्टे करना मुहावरे का क्या अर्थ है

दाँत खट्टे करना मुहावरे का क्या अर्थ है

दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ है बुरी तरह परास्त करना  

महत्वपूर्ण मुहावरे

1.अपने मुंह मियां मिट्ठु बनना – (स्वयं अपने प्रशंसा करना) – अच्छा आदमियों को अपने मुहं मियां मिट्ठु बनना शोभा नहीं सम्मान।
2.अकल का चरने जाना – (समझ का अभाव होना) – इतना भी समझ नहीं है, क्या अक्ले चरने गए है?
3. अपने पैरों पर खड़ा होना – (स्वालंबी होना) – युव्स को अपने पैरों पर खड़े होने पर ही विवाह करना चाहिए।
4.अकल का दुश्मन – (मूर्ख) – राम तुम मेरी बात क्यों नहीं मानते, आज है आजकल आप अक्ल के दुश्मन हो गए हो।
5. अपना उल्लू सीधा करना – (मतलब निकालना) – आजकल के नेता अपना अपना उल्लू सीधा करने के लिए ही लोग को भड़काते है।

6.आंखे खुलना – (सचेत होना) – ठोकर खाने के बाद ही बहुत से लोगों की आँख खुलती है।
7.आँख का तारा – (बहुत प्यारा) – आज्ञाकारी बच्चा माँ -बाप की आँखों का तारा होता है।
8.आंखे दिखाना – (बहुत क्रोध करना) – राम से मुझे सच बातें कह दी, तो वह मुझे आँख दिखाया।
9.आसमान से बातें करना – (बहुत ऊँचा होना) – आजकल किसी भी तरह से बनने लगी है, जो आसमान से बातें करता है।
10। ईंट से ईंट बजाना – (पूरी तरह से नष्ट करना) – राम चाहता था कि वह अपने शत्रु के घर की ईंट से ईंट बजा दे।

11.इंट का प्रतीक पत्थर से देना – (जबरदस्त बदला लेना) – भारत अपने दुश्मनों को ईंट का पत्थर पत्थर से।
12. ईद का चाँद होना – (बहुत दिनों बाद देना देना) – राम, आप कभी कभी नहीं करते हैं, इसलिए ऐसा है कि तुम ईद के चाँद हो गए हो।
13.उड़ती चिड़िया पहचानना – (रहस्य की बात दूर से जान लेना) – वह बहुत अनुभवी है कि उसे उड़ती चिड़िया पहचानने में देर नहीं लगती।
14. बुन्नीस बीस का अंतर होना – (बहुत कम अंतर होना) – राम और श्याम की पहचान कर पाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि इन में उन्नीस बीस का अंतर है।

इस पोस्ट में आपको दाँत खट्टे करना मुहावरे का क्या अर्थ है बुन्नीस बीस का अंतर होना .इंट का प्रतीक पत्थर से देना आंखे खुलना अपने पैरों पर खड़ा होना अकल का दुश्मन  मुहावरे से संबधित जानकारी दी है .अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button