डेस्कटॉप कंप्यूटर क्या होता है और इसके भाग
डेस्कटॉप कंप्यूटर क्या होता है और इसके भाग
Desktop Computer In Hindi : डेक्सटॉप कंप्यूटर एक पर्सनल कंप्यूटर होता है जो कि एक मेज पर आता है डेक्सटॉप कंप्यूटर में आपको एक मॉनिटर , एक माउस , एएक कीबोर्ड , और एक Processor देखने को मिलता है . जोकि माइक्रो टावर यामी टावर के रूप में हो सकता है. लेकिन अगर हम बात करें एक पूरे डेक्सटॉप कंप्यूटर की तो उसके साथ में आपको स्पीकर , प्रिंटर , UPS भी देखने को मिलेगा जो की पूरी तरह से एक Desk पर फिट हो जाएगा.
डेस्कटॉप कंप्यूटर का इतिहास
1960 के दशक में कंप्यूटर बहुत बड़े हुआ करते थे लगभग एक कमरे के साइज में होते थे और चाहे छोटे से छोटे कंप्यूटर जिसने हम मिनी कंप्यूटर के नाम से जानते हैं उनका साइज भी एक मेज के बराबर होता था. सबसे पहला डेक्सटॉप कंप्यूटर Olivetti Programma 101 था जो कि 1965 में जारी किया गया था और जो कि एक टाइपराइटर के समान था. सबसे पहला घर में इस्तेमाल किए जाने वाला कंप्यूटर TRS-80, Apple II था जो कि 1977 में उपयोग में आया.1960 के दशक में कंप्यूटर बहुत बड़े हुआ करते थे लगभग एक कमरे के साइज में होते थे और चाहे छोटे से छोटे कंप्यूटर जिसने हम मिनी कंप्यूटर के नाम से जानते हैं उनका साइज भी एक मेज के बराबर होता था. सबसे पहला डेक्सटॉप कंप्यूटर Olivetti Programma 101 था जो कि 1965 में जारी किया गया था और जो कि एक टाइपराइटर के समान था. सबसे पहला घर में इस्तेमाल किए जाने वाला कंप्यूटर TRS-80, Apple II था जो कि 1977 में उपयोग में आया.
डेक्सटॉप कंप्यूटर के मुख्य भाग
जैसा कि आपको ऊपर फोटो में दिखाया गया है यह एक डेक्सटॉप कंप्यूटर है जिसमें आपको कई चीजें देखने को मिल रही है तो एक कंपलीट डेक्सटॉप कंप्यूटर में कौन-कौन से मुख्य भाग होते हैं इसकी सूची नीचे आपको दी गई है.
इनके अलावा अगर आप अपने डेक्सटॉप कंप्यूटर में WIFI से इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से USB WIFI एडाप्टर भी खरीदना पड़ेगा. और अगर आप अपने कंप्यूटर में Bluetooth भी चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ब्लूटूथ का एडॉप्टर भी खरीदना पड़ेगा. लेकिन अगर आप यह अलग से नहीं खरीदना चाहते तो आप यह अपने कंप्यूटर के प्रोसेसर के अंदर भी लगवा सकते हैं.
ऑल इन वन डेस्कटॉप कंप्यूटर
पहले के समय में कंप्यूटर के मॉनिटर में CRT ट्यूब आती थी जिसके कारण मॉनिटर का साइज बहुत ज्यादा बड़ा होता था लेकिन आज के समय में LED मॉनिटर आने लगे हैं जिनका साइज बहुत ही पतला और वजन में बहुत ही कम होता है. और इसी प्रकार के मॉनिटर के अंदर अब प्रोसेसर लगा कर दिया जाता है जिससे कि वह एक ऑल इन वन डेस्कटॉप कंप्यूटर बन जाता है जिसके साथ में आपको सिर्फ कीबोर्ड और माउस को जोड़ना पड़ता है. आज के समय में मार्केट में कई कंपनियों के ऑल इन वन डेस्कटॉप कंप्यूटर आपको देखने को मिलेंगे जिन्हें आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
डेस्कटॉप कंप्यूटर Price
डेक्सटॉप कंप्यूटर की कीमत बताना वैसे तो मुश्किल है क्योंकि इसकी कीमत इसके भाग पर निर्भर करेगी जैसे कि मॉनिटर किस कंपनी का है कितना बड़ा है, प्रोसेसर कौन सी कंपनी का है कितना बड़ा प्रोसेसर है, वैसे अगर आप एक कंपलीट डेक्सटॉप कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन आपको इसकी सही कीमत का पता चल जाएगा जहां पर आपको डेक्सटॉप कंप्यूटर के मॉनिटर और प्रोसेसर के आधार पर इसकी कीमत दिखाई जाएगी और इसे आप फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं एक साधारण डेक्सटॉप कंप्यूटर ₹10000 से शुरू हो जाता है और उससे ऊपर आप कितने लाखों रुपए तक का एक डेक्सटॉप कंप्यूटर खरीद सकते हैं.
इस पोस्ट में आपको डेस्कटॉप कंप्यूटर डेफिनिशन डेस्कटॉप के प्रकार डेस्कटॉप के भाग डेस्कटॉप के अवयव क्या है डेस्कटॉप कंप्यूटर डेफिनिशन इन हिंदी डेस्कटॉप कंप्यूटर इन हिंदी डेस्कटॉप के विभिन्न अवयव क्या है डेस्कटॉप कंप्यूटर price से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.