जेल प्रहरी एग्जाम के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
जेल प्रहरी एग्जाम के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
राजस्थान जेल प्रहरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार राजस्थान जेल प्रहरी की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी राजस्थान जेल प्रहरी की काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.
• श्री हीरालाल शास्त्री
• श्री भोलानाथ झा
• श्री सी. एस. वेंकटाचारी
• जोजरी
• चंबल
• बेडच
• मध्य प्रदेश
• गुजरात
• बिहार
• भाद्रपद कृष्ण तृतीया को
• चैत्र कृष्ण अष्टमी को
• कार्तिक पूर्णिमा को
• 1090 किमी.
• 1070 किमी.
• 970 किमी.
• अलवर
• जोधपुर
• जयपुर
• संकटकालीन प्रशासक के रूप में
• विकास अधिकारी के रूप में।
• इनमें से कोई नहीं
• राजसिंह ने 1672 में
• उदयसिंह ने 1527 में
• राणाप्रताप ने 1567 में
• जैसलमेर
• बीकानेर
• अजमेर
• चतुर्थ
• द्वितीय
• तृतीय
• अप्रैल, 1991 में
• अप्रैल, 1982 में
• जुलाई, 1994 में
• राज्य में राज्यपाल को औपचारिक प्रधान बनाया गया और मुख्यमंत्री को वास्तविक प्रधान।
• संवैधानिक दृष्टि से मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करता है।
• मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री के प्रति उत्तरदायी होती है।
• मुगल
• हूण
• गुहिल
• आमेर (जयपुर)
• सांभर (जयपुर)
• जोधपुर
• बादशाह बाग का युद्ध
• लोहगाँव का युद्ध
• खमनौर का युद्ध
• राजस्थान परमाणु विकास निगम लिमिटेड
• राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड
• राजस्थान तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड
• रणथम्भौर
• चित्तौड़गढ़
• कुंभलगढ़
• मृदा, जल, वायु और ध्वनि संबंधी प्रदूषण का निवारण तथा नियंत्रण संबंधी कार्य करना।
• कृषि विपणन संबंधी ज्ञान का प्रचार एवं प्रसार करना।
• प्रकृति संरक्षण कार्य के अंतर्गत उन क्षेत्रों का विकास करना जहाँ वानस्पतिक संपत्ति नष्ट हो गई है।
• अजमेर से किशनगढ़
• मेड़ता रोड़ से मेड़ता सिटी
• बीकानेर से कोलायत
• रानी कर्णावती
• रानी कृष्णावती
• रानी पद्मिनी
• 1 नवंबर, 1956
• 26 जनवरी, 1950
• 15 अगस्त, 1951
• क्रमशः 15 और 18
• क्रमशः 27 और 30
• क्रमशः 12 और 15
• ब्यावर, 1967 में
• जयपुर, 1869 में
• अजमेर, 1866 में
• डॉ. सीताराम लालस
• डॉ. सुधींद्र
• सागरमल गोपा
• 1959 में
• 1955 में
• 1965 में
• माउण्ट आबू (सिरोही)
• तबीजी (अजमेर)
• झालाना (जयपुर)
• भरतपुर
• जोधपुर
• अजमेर
• जयपुर
• बीकानेर
• जैसलमेर
• बिजौलिया
• टोंक
• कोटा तथा आउवा
• भरतपुर कृषि फार्म
• बाड़मेर कृषि फार्म
• करौली कृषि फार्म