जीवमंडल की परिभाषा क्या है?
जीवमंडल की परिभाषा क्या है?
जीवमंडल– जीवमंडल का अर्थ है ‘जीव का क्षेत्र’ । पृथ्वी पर स्थल, जल तथा वायु विद्यमान हैं जो पौधों तथा जंतुओं का जीवन बनाए रखने में सहायता करते हैं। पृथ्वी पर जीवन बनाए रखने वाले ये क्षेत्र आपस में मिल कर जीवमंडल का निर्माण करते हैं। पृथ्वी के स्थलमंडल, जलमंडल और वायुमंडल तथा उनमें रहने सभी पौधों तथा जंतुओं को इकट्ठे रूप से जीवमंडल (Biosphere) कहते हैं।
बीओस्फियर, परिभाषा क्या है
हम सब एक सुंदर ग्रह पर रहते हैं। और जो कुछ भी ऐसा होता है, हम सभी इसे महसूस करेंगे और स्वयं पर महसूस करेंगे। आखिरकार, पृथ्वी, लोग, जानवर एक जीव के रूप में कार्य करते हैं और साँस लेते हैं। जीवमंडल क्या है? इस सवाल का संक्षेप में जवाब दिया जा सकता है। जीवमंडल ग्रह पर रहने वाले सभी जीवित प्राणियों का संग्रह है। अधिक विशेष रूप से, यह एक ऐसे ग्रह का गोला है जिसमें जीवित जग निर्जीव प्रकृति के साथ परस्पर संबंध रखता है।
पर्यावरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
प्रश्न . निम्न आहार श्रृंखला में से यदि मेंढकों को हटा दिया जाए तो पोषण रीति के विभिन्न स्तरों में क्या प्रभाव पड़ेगा ?
घास–टिड्डा-मेंढक→सांप→मोर।
उत्तर- ऊपरलिखित आहार श्रृंखला में से मेंढक को हटाने पर निम्नलिखित प्रभाव हो सकता है
(i) मेंढक को हटाने पर टिड्डों की संख्या में वृद्धि हो जाएगी।
(ii) टिड्डों की संख्या बढ़ने से घास में कमी हो जाएगी।
(iii) घास की कमी के कारण टिड्डों में जीवित रहने के लिए संघर्ष आरंभ हो जाएगा
(iv) मेंढकों के न होने से सांप तथा मोर किसी अन्य खाद्य पदार्थ का सेवन शुरू कर देंगे
(v) सांप और मोर भोजन के लिए अपना स्थान भी बदल सकते हैं।
प्रश्न . विभिन्न चरणों वाली आहार श्रृंखला के उदाहरण लिखिए। इनमें से किस स्तर पर ऊर्जा अधिक उपलब्ध होगी ? इनमें से कौन-सी श्रृंखलाएं जैव घटकों की संरचना दर्शाती हैं ?
उत्तर- आहार श्रृंखलाओं के उदाहरण
(i) पौधे → मानव
(ii) घास → हिरण → शेर
(iii) घास → कीट → मेंढक → सांप
(iv) काई, शैवाल → छोटे जंतु → छोटी मछली → बड़ी मछली
(v) घास → टिड्डा → मेंढक → सांप → मोर।।
इन आहार श्रृंखलाओं में पहले स्तर पर सदा उत्पादक (पौधे) आते हैं। इन श्रृंखलाओं में (i) द्वि-चरण, (ii) त्रिचरण, (iii) चार चरण व (iv) पाँच चरण वाली श्रृंखलाएं हैं।
प्रथम तथा द्वितीय स्तर के उपभोक्ता आहार श्रृंखला न केवल जीवमंडल में जैव घटकों की संरचना प्रदर्शित करती है परंतु ऊर्जा एवं पदार्थों का स्थानांतरण भी करती है।
प्रश्न . क्या आहार श्रृंखला में छः से अधिक स्तर हो सकते हैं? यदि नहीं तो क्यों ?
उत्तर– आहार श्रृंखला के प्रत्येक चरण में ऊर्जा का स्थानांतरण होता है तथा ऊर्जा में लगातार कमी होती जाती है। तीन या चार चरणों के उपरांत ऊर्जा केवल नाम मात्र की ही रह जाती है। प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया द्वारा हरे पौधे सौर। ऊर्जा का केवल 1% भाग ही अंतर्ग्रहण करते हैं तथा शेष वातावरण में ही व्यर्थ हो जाता है। दूसरे चरण में पौधों को शाकाहारी खाते हैं तो केवल 10% ही ऊर्जा शाकाहारियों को प्राप्त होती है। यदि हम सौर ऊर्जा से प्राप्त ऊर्जा को केवल 1000 J मान लें तो पौधे केवल 10 ] ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं तथा शाकाहारी केवल 1 J ऊर्जा प्राप्त करते हैं। इसी प्रकार जब शाकाहारी को मांसाहारी भक्षण करते हैं तो उसे केवल 0.01 J ऊर्जा ही प्राप्त होगी। अतः ज्यों-ज्यों आहार श्रृंखला के चरण बढ़ते जाते हैं वैसे-वैसे ही उपलब्ध ऊर्जा की मात्रा भी कम होती जाती है। इसी आधार पर यह परिणाम निकलता है कि किसी भी आहार श्रृंखला में छ: या अधिक चरण संभव नहीं होते हैं। उत्पादक स्तर पर ऊर्जा अधिक उपलब्ध होती है तथा बाद में लगातार कम होती जाती है तथा अंतिम स्तर पर ऊर्जा अत्यधिक कम प्राप्त होती है।
प्रश्न . मानव शरीर में सबसे अधिकतः हानिकारक रसायनों के इकट्ठा होने का कारण क्या है ?
उत्तर-जैव-आवर्धन।
प्रश्न . ऑक्सीजन के कितने परमाणुओं से ओज़ोन का अणु बनता है ?
उत्तर-तीन परमाणुओं से।
प्रश्न . सभी वायविक जीवों के लिए कौन-सी गैस आवश्यक है ?
उत्तर-ऑक्सीजन।।
प्रश्न . वायुमंडल के ऊपरी स्तर में कौन-सा घातक विष विद्यमान है ?
उत्तर-ओज़ोन।
प्रश्न . ओजोन की परत पृथ्वी की सुरक्षा किससे करती है ?
उत्तर-पराबैंगनी विकिरण से।
प्रश्न . पराबैंगनी विकिरण से मानव शरीर को क्या क्षति होती है ?
उत्तर-त्वचा कैंसर हो जाता है।
प्रश्न . प्रथम पोषी स्तर से संबंधित कौन हैं ?
उत्तर-स्व:पोषी अथवा उत्पादक।।
प्रश्न . द्वितीय पोषी स्तर के प्राणी कौन-से होते हैं ?
उत्तर-शाकाहारी अथवा प्राथमिक उपभोक्ता।
प्रश्न . तृतीय पोषी स्तर के प्राणियों के दो उदाहरण दीजिए।
उत्तर-शेर, चीता।
प्रश्न . स्व:पोषी सौर प्रकाश में निहित ऊर्जा को किस ऊर्जा में बदल देते हैं ?
उत्तर-रासायनिक ऊर्जा में। प्रश्न . हरे पौधे अपने भोजन के लिए सौर ऊर्जा का कितने प्रतिशत भाग का उपयोग करते हैं ? उत्तर-1%.
प्रश्न . भोजन की कितने प्रतिशत मात्रा उपभोक्ता के अगले स्तर तक पहुँचाता है ?
उत्तर-10%.
इस पोस्ट में आपको जैवमंडल की परिभाषा जीवमंडल अर्थ जैव मंडल क्या है बीओस्फियर, परिभाषा क्या है? जीवमंडल क्या है और इसका क्या अर्थ है? biosphere definition geography biosphere definition biology biosphere facts what is the biosphere made of importance of biosphere पर्यावरण के प्रकार पर्यावरण का महत्व पर्यावरण का महत्व निबंध पर्यावरण का महत्व इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.