Samanya Gyan

जरा दूर दृष्टि दोष किसे कहते हैं

जरा दूर दृष्टि दोष किसे कहते हैं

जरा दूर दृष्टिता (Presbyopia) – आयु में वृद्धि होने के साथ-साथ नेत्र की समंजन क्षमता कम हो जाती है। इसमें निकट बिंदु दूर हट जाता है जिस कारण निकट की वस्तु सुस्पष्ट रूप में देखने में कठिनाई आती है। इस दोष को जरा दूर दृष्टिता कहते हैं।

मानव आँख से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न .दृष्टि स्थिरता किसे कहते हैं?
उत्तर. रेटिना पर विद्यमान वह संवेदना जिसके परिणाम स्वरुप 1 सेकंड के 16 भाग तक दृश्य प्रभाव पड़ता है उसे दृष्टि स्थिरता कहते हैं
प्रश्न . रंगाधता किसे कहते हैं?
उत्तर. जो लोग ठीक प्रकार से देख तो पाते हैं पर रंगों की ठीक पहचान नहीं कर सकते उन्हें रंगाधता का रोगी कहा जाता है
प्रश्न . निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं?
उत्तर. वह रोग जिसमें निकट की वस्तु है तो साफ दिखाई देती है पर दूर की वस्तु दिखाई नहीं देती
प्रश्न  .दीर्घदृष्टि रोग किसे कहते हैं?
उत्तर. वह रोग जिसमें दूर की वस्तुएं तो साफ़ दिखाई देती है पर निकट की वस्तु दिखाई नहीं देती
प्रश्न .स्वच्छ मंडल किसे कहते हैं?
उत्तर. वह झील्ली जो नेत्रगोलक के अगर पृष्ठ पर एक पारदर्शी उभार बनाती है जिससे प्रकाश नेत्र में प्रवेश करता है उसे स्वच्छ मंडल कहते हैं
प्रश्न  .परितारिका किसे कहते हैं?
उत्तर. कॉर्निया के पीछे कि वह संरचना जो पुतली के साइज को नियंत्रित करती है उसे परितारिका कहते हैं
प्रश्न  .अभिनेत्र लेंस किसे कहते हैं?
उत्तर. रेशेदार जेली उसे पदार्थ का बना अभिनेत्र लेंस रेटिना पर किसी वस्तु का उल्टा और वास्तविक प्रतिबिंब बनाता है
प्रश्न .रेटिना किसे कहते हैं?
उत्तर. यह वह कोमल सूक्ष्म झिल्ली है जिसमें वृहत संख्या में प्रकाश सुग्राही कोशिकाएं होते हैं प्रदीप्ति होने पर प्रकाश सुग्राही कोशिकाएं सक्रिय हो जाती है तथा विद्युत संगलन उत्पन्न करती है जो मस्तिष्क तक पहुंचती है

प्रश्न .सुस्पष्ट दर्शन की अल्पतम दूरी किसे कहते हैं है?
उत्तर. वह न्यूनतम दूरी जिस पर रखी कोई वस्तु बिना किसी तनाव के अत्यधिक स्पष्ट देखी जा सकती है उसे सुस्पष्ट दर्शन की अल्पतम दूरी कहते हैं?
प्रश्न .नेत्र का दूर बिंदु किसे कहते हैं?
उत्तर. वह दूरतम बिंदु जिस तक कोई नेत्र, वस्तुओं को सुस्पष्ट देख सकता है उसे नेत्र का दूर बिंदु कहते हैं
प्रश्न  . नेत्र का निकट बिंदु किसे कहते हैं?
उत्तर. वह न्यूनतम दूरी जिस पर रखी कोई वस्तु बिना तनाव के अत्यधिक स्पष्ट देखी जा सकती है उसे नेत्र का निकट बिंदु कहते हैं
प्रश्न . मोतियाबिंद किसे कहते हैं?
उत्तर. नेत्र के क्रिस्टलीय लेंस पर दूधिया और धुंधली परत का जम जाना मोतियाबिंद कहलाता है जिस कारण दृष्टि का मंद हो जाना या नेत्र दृष्टि का समाप्त हो जाना घटित हो सकता है शल्य चिकित्सा से दृष्टि का लौटना संभव होता है
प्रश्न  .जरा दूर दृष्टीता किसे कहते हैं?
उत्तर. आयु में वृद्धि होने के साथ-साथ नेत्र की समंजन क्षमता कम हो जाती है किसमें निकट बिंदु दूर हट जाता है जिस कारण निकट की वस्तु सुस्पष्ट देखने में कठिनाई आती है इस दोष को जरा दूर दृष्टि से कहते हैं

प्रश्न . प्रकाश संवेदी कोशिकाएं दृष्टि संवेदना को मस्तिष्क के पास किस रूप में भेजती हैं ?
उत्तर- विद्युत संकेतों के रूप में दृष्टि तंत्रिका के माध्यम से।
प्रश्न . आँख का लैंस किससे बना होता है ?
उत्तर- आँख का लैंस तंतुओं के जैली जैसे पदार्थ से बना होता है।
प्रश्न . फोकस दूरी को किस प्रकार बदला जा सकता है ?
उत्तर- वक्रता के परिवर्तन के द्वारा
प्रश्न . आँख में होने वाले अपरिवर्तन का मुख्य भाग कौन-सा होता है ?
उत्तर- कॉर्निया और एक्वस ह्यूमर।।
प्रश्न . आँख का लैंस क्या कार्य करता है?
उत्तर- अपवर्तित किरणों को रेटिना पर पड़ने से पहले फोकस दूरी निर्धारित करता है।
प्रश्न . आइरिस का आँख में क्या काम है ?
उत्तर- आइरिस पुतली के आकार को नियंत्रित करता है।

इस पोस्ट में आपको जरा दृष्टि दोष in hindi जरा दूर दृष्टि दोष किसे कहते हैं दृष्टि वैषम्य दोष अबिन्दुकता दोष क्या है जरा दूर दृष्टि ता दूर दृष्टि दोष परिभाषा दृष्टि दोष क्या है परिभाषा जरा दूरदर्शिता किसे कहते हैं जरा दृष्टि दोष का दूसरा नाम क्या है? जरा दृष्टि दोष में कौन सा लेंस का प्रयोग किया जाता है? jara dur drishti dosh kise kahate hain जरा दृष्टि दोष से आप क्या समझते हैं? दूर दृष्टि दोष के लक्षण दृष्टि दोष कितने प्रकार के होते हैं मानव नेत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button