Samanya Gyan

छाती पर मूँग दलना मुहावरे का क्या अर्थ है

छाती पर मूँग दलना मुहावरे का क्या अर्थ है

छाती पर मूँग दलना मुहावरे का अर्थ है – (बहुत परेशान करना / किसी के सामने ही ऐसी बात कहना, जिससे उसका जी दुखें) –जितना जी चाहे मुझे सता लो, लेकिन मैं जबतक जिंदा रहूँगी, तुम्हारी छाती पर मूंग दलती रहूँगी

मुहावरा मूलत: अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है बातचीत करना या उत्तर देना। कुछ लोग मुहावरे को ‘रोज़मर्रा’, ‘बोलचाल’, ‘तर्ज़ेकलाम’, या ‘इस्तलाह’ कहते हैं, किन्तु इनमें से कोई भी शब्द ‘मुहावरे’ का पूर्ण पर्यायवाची नहीं बन सका। संस्कृत वाङ्‌मय में मुहावरा का समानार्थक कोई शब्द नहीं पाया जाता। कुछ लोग इसके लिए ‘प्रयुक्तता’, ‘वाग्रीति’, ‘वाग्धारा’ अथवा ‘भाषा-सम्प्रदाय’ का प्रयोग करते हैं.

मुहावरे किसे कहते है

जब कोई वाक्य या वाक्यांश अपने साधारण अर्थ को छोडकर विशेष अर्थ प्रकट करे तो उसे मुहावरा कहा जाता है. और मुहावरा वाक्यांश है और इसका स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किया जा सकता. नीचे आपको कुछ महत्वपूर्ण मुहावरे दिए गए जो अक्सर एग्जाम में आते है .इसलिए आप इन मुहावरों को अच्छे से याद करे .अगर यह मुहावरे आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे .

1. डंका बजाना – ( विजय पाना ) – सारे विश्व में अमेरिका की शक्ति का डंका बज रहा है
2. उन्नीस बीस का अंतर – ( बहुत कम अंतर ) – राकेश तथा सदन में उन्नीस बीस का अंतर है
3. चमका देना – ( धोखा देना ) – डाकू पुलिस चकमा देकर भाग गया
4. पानी फेर देना – ( नाश कर देना ) – पुत्र ने फेल होकर अपने माता पिता की सब आशाओं पर पानी फेर दिया
5. आग बबूला होना – ( बहुत क्रोधित होना ) – मोहन की खरी खोटी बात सुनकर राकेश आग बबूला हो गया
6. मैदान मारना – ( जीतना ) – भारतीय सेना ने देखते ही देखते छंब में मैदान मार लिया
7. अंगुली उठाना – ( दोष लगाना ) – कर्त्तव्य का पालन करने वाले व्यक्ति पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता
8. खून खौलना – ( जोश आना ) – शत्रुओं की टुकड़ी देखकर भारतीय जवानों का खून खौल उठा
9. अपनी खिचड़ी अलग पकाना – ( सबसे अलग रहना ) – सबके साथ मिलकर रहना चाहिए , अपनी खिचड़ी अलग पकाने से कोई लाभ नहीं
10. खून पिसना एक करना – ( बहुत परिश्रम करना ) – मोहन के पिता जी उसकी पढ़ाई के लिए खून पसीना एक करते है

11. गले का हार – ( बहुत प्रिय ) – प्रियंका इकलोती बेटी होने के कारण अपने माता पिता के गले का हार है
12. रंग उड़ना – ( डर जाना ) – शेर को देखते ही दोनों मित्रों का रंग उड़ गया
13. उलटी गंगा बहना – ( उलटी बातें होना ) – आजकल माता पिता बच्चों से डरने लगे है अब उलटी गंगा भ रही है
14. आँखों का तारा – ( बहुत प्यारा ) – मोहन अपने माता पिता का आँखों का तारा है
15. दंग रह जाना – ( हैरान रह जाना ) – सदन के द्वारा चोरी किए जाने का समाचार सुनकर सभी दंग रह गए
16. पगड़ी उछलना – ( अपमान करना ) – बड़ो की पगड़ी उछालना सज्जन पुरुषो को शोभा नहीं देता
17. बगुला भगत – ( कपटी ) – सोहन को अपनी कोई बात न बताना वह तो धोखा देने वाला बगला भगत है
18. अंगूठा दिखाना – ( विश्वास दिलाकर मौके पर इंकार कर देना ) – नेता लोग चुनाव के दिनों में अनेक वायदे करते , परन्तु बाद में अंगूठा देखा देते है
19. कलम तोडना – ( बहुत सुंदर लिखना ) – जयशंकर प्रसाद ने ‘ कामायनी ‘ लिखने में कलम तोड़ दी
20. आस्तीन का सांप – ( धोखेबाज ) – अरे विकाश उसकी बातो में मत आना वह तो निरा आस्तीन का सांप है

21. घी के दिये जलाना – ( प्रसन्न होना ) – जब श्री राम जी अयोध्या में वापस पहुचें तो लोगों ने घी के दिये जलाये थे
22. जी चुरना – ( परिश्रम से भागना ) – अच्छे विद्यार्थी कभी पढ़ाई से जी नहीं चुराते
23. कान पर जूं न रेंगना – ( कुछ असर न होना ) – में विकाश को समझाकर हार गया हूँ लेकिन उसके कान पर जूं तक नहीं रेंगती
24. नाकों चने चबाना – ( खूब तंग करना ) – सुभाष चन्द्र बोस जैसे वीरो ने अंग्रेजी सेना के टक्कर लेकर उनको नाकों चने चबा दिए
25. इधर – उधर की हांकना – ( व्यर्थ गप्पे मरना ) – सदन सदैव इधर – उधर की हांकता रहता है
26. थाह लेना – ( पता लगाना ) – किसी के दिल की थाह लेना बहुत कठिन काम है
27. नानी याद आना – ( घबराना ) – कड़ी मंहगाई में सब को नानी याद आने लगती है
28. लोहे के चने चबाना – ( अति कठिन काम ) – भारत पर आक्रमण करके पाकिस्तान को लोहे के चने चबाने पड़े
29. रंग में भंग पड़ना – ( मजा किरकिरा होना ) – जलसा शुरू हुआ था कि रंग में भंग पड़ गया
30. लहू पिसना एक करना – ( बहुत परिश्रम करना ) – आजकल अच्छी तरह काम करने के लिए लहू पिसना एक करना पड़ता है.

इस पोस्ट में आपको छाती पर मूंग दलना वाक्य हृदय पर साँप लोटना मुहावरा का अर्थ छाती पर साँप लोटना का अर्थ कलेजे पर साँप लोटना का अर्थ मुंह मोड़ना मुहावरे का अर्थ हृदय पर साँप लोटना मुहावरे छाती पीटना मुहावरे का अर्थ हृदय पर साँप लोटना का अर्थ मुहावरे की परिभाषा मुहावरे का परिभाषा मुहावरा का अर्थ मुहावरे की किताब मुहावरे और लोकोक्तियाँ मुहावरे और अर्थ उनके वाक्य मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर लोकोक्ति की परिभाषा से संबधित जानकारी दी है .अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button