Samanya Gyan

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी इन हिंदी

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी इन हिंदी

Chhattisgarh GK Questions and Answers Quiz in Hindi – आज की इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ की परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए हैं. इसीलिए छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को CG Gk से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. Chhattisgarh की परीक्षा तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर Chhattisgarh Gk Quiz ऑनलाइन फ्री टेस्ट दिए गए है . इस टेस्ट में जो प्रश्न है,वह पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे ,यह प्रश्न आपकी छत्तीसगढ़ परीक्षाओं के लिए फायदेमंद होंगे .

1. छत्तीसगढ़ का मातृ-राज्य है:

(A) उत्तर- प्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) बिहार
(D) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर. B

2. आधुनिक छत्तीसगढ़ के प्रथम कवि माने जाते हैं

(A) पंडित लोचन प्रसाद पाण्डे
(B) गजानंद माधव मुक्तिबोध
(C) श्रीकान्त वर्मा
(D) मुकुटधर पाण्डेय
उत्तर. A

3. छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना व्यय लगभग कितना प्रतिशत है

(A) 32 प्रतिशत
(B) 40 प्रतिशत
(C) 60 प्रतिशत
(D) 52 प्रतिशत
उत्तर. A

4. छत्तीसगढ़ के लिए राज्यसभा सीटों की संख्या है

(A) 9
(B) 7
(C) 5
(D) 3
उत्तर. C

5. पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए डॉ. खूबचंद बघेल ने इस संस्था की नींव रखी?

(A) तरूण छत्तीसगढ़
(B) नवप्रभात छत्तीसगढ़
(C) छत्तीसगढ़ संघर्ष समिति
(D) छत्तीसगढ़ भातृसंघ
उत्तर. A

6. छत्तीसगढ़ राज्य की भौगोलिक सीमाएं है

(A) उत्तर- से उ.प्र., पूर्व से उड़ीसा, दक्षिण से आंध्र प्रदेश, पश्चिम में म.प्र.एवं महाराष्ट्र
(B) उत्तर- में बिहार, पूर्व में बिहार, दक्षिण में महाराष्ट्र, पश्चिम में मध्य प्रदेश
(C) उत्तर- में उत्तर- प्रदेश, पूर्व में बिहार, दक्षिण में महाराष्ट्र, पश्चिम म.प्र.
(D) उत्तर- में बिहार, पूर्व में आन्ध्र प्रदेश, पश्चिम में उड़ीसा दक्षिण में मध्य प्रदेश
उत्तर. A

7. बैलाडीला का लौह अयस्क किस देश को निर्यात किया, जाता है?

(A) जापान
(B) रूस
(C) सिंगापुर
(D) मलेशिया
उत्तर. A

8. किस तारीख से राज्य में दो नये जिले अस्तित्व में आए.

(A) 1 नवंबर 2006
(B) 1 अप्रैल 2007
(C) 13 मई 2007
(D) 11 मई 2007
उत्तर. A

9. निम्न में से किस लोक नाट्य का मंचन दाउ रामचन्द्र देशमुख द्वारा नहीं किया गया है?

(A) कारी
(B) लोरिक चंदा
(C) देवार डेरा
(D) चंदैनी गोंदा
उत्तर. B

10. छत्तीसगढ़ की प्रथम कहानी किसे माना जाता है?

(A) ढोला के कहिनी
(B) उढरिया
(C) बीता भर पेट
(D) सूरज के गांव
उत्तर. A

11. निम्नलिखित में कौन साहित्यकार नहीं है?

(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(B) नारायण लाल परमार
(C) मुकुटधर पाण्डे
(D) दाऊ दुलार सिंह मंदरा जी
उत्तर. A

12. ‘सैला नृत्य’ किस जनजाति में विशेष रूप से प्रचलित है?

(A) गोड़
(B) बैगा
(C) कुमार
(D) मैना
उत्तर. A

13. लोहा गलाने का व्यवसाय करने वाली जनजाति है?

(A) अगरिया
(B) नगेशिया
(C) खैरवार
(D) बिरहोर
उत्तर. A

14. छत्तीसगढ़ की कोरबा जनजाति का निवास क्षेत्र मुख्यतः हैं?

(A) जशपुर, सरगुजा, कोरबा
(B) रायपुर, धमतरी, महासमुन्द
(C) बस्तर, कांकेर, दंतेवाडा
(D) दुर्ग, राजनांदगांव, कोरिया
उत्तर. A

15. सार्वजनिक क्षेत्र का सर्वाधिक लाभ देने वाला इस्पात संयंत्र है

(A) भिलाई इस्पात संयंत्र
(B) राउरकेला इस्पात संयंत्र
(C) बोकारो इस्पात संयंत्रद.. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र
उत्तर. A

16. कामावती नगरी आज किस नाम से जानी जाती है?

(A) राजनांदगांव
(B) कवर्धा
(C) बिलासपुर
(D) डोंगरगढ़
उत्तर. A

17. बछत्तीसगढ़ के सर्वाधिक प्राचीन मंदिर स्थित है?

(A) राजिम में
(B) तालागांव में
(C) मल्हार में
(D) भोरमदेव में
उत्तर. B

18. छत्तीसगढ़ का व्यंजन नहीं है.

(A) ठेठरी
(B) पपची
(C) देहरौरी
(D) पूरनपूरी
उत्तर. A

19. पर्यावरण संरक्षण मंडल का मुख्य कार्यालय कहां है

(A) रायपुर
(B) बस्त
(C) कोरबा
(D) भिलाई
उत्तर. A

20. किस प्रदेश को हर्बल स्टेट बनाने की घोषणा की गई है?

(A) उत्तरांचल
(B) उत्तर- प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर. A

21. किस नृत्य में नर्तक मड़ई साथ लेकर चलते हैं

(A) राऊत नाचा
(B) गौरे
(C) सुआ
(D) बिलमा
उत्तर. A

22. छत्तीसगढ़ की इस विभूति को अन्तर्मन के कवि की उपाधि प्राप्त है?

(A) पंडित लोचन प्रसाद पाण्डे
(B) गजानंद माधव मुक्तिबोध
(C) श्रीकान्त वर्मा
(D) मुकुटधर पाण्डेय
उत्तर. B

23. छत्तीसगढ़ राज्य प्रतीक चिन्ह में शामिल नहीं है?

(A) अशोक स्तम्भ
(B) सत्यमेव जयते
(C) धान की सुनहरी बालियां
(D) साल वृक्ष
उत्तर. A

24. छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना किस विश्वविद्यालय द्वारा की गई है?

(A) रविशंकर विश्वविद्यालय
(B) गुरू घासीदास विश्वविद्यालय
(C) रावतपुरा विश्वविद्यालय
(D) डॉ. सी.बी. रमन विश्वविद्यालय
उत्तर. B

25. पत्रकारिता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार है?

(A) गुरू घासीदास
(B) मिनीमाता
(C) चन्दूलाल चन्द्राकर
(D) पंडित सुंदर लाल शर्मा
उत्तर. A

26. बस्तर का लौह अयस्क मुख्यतः किस प्रकार का है?

(A) हेमेटाइट
(B) मैग्नेटाइट
(C) पाइरोलुसाइट
(D) लैटेराइट
उत्तर. A

27. बम्लेश्वरी मन्दिर कहाँ स्थित है?

(A) डोंगरगढ़
(B) अन्तागढ़
(C) विश्रामपुर
(D) बिलासपुर
उत्तर. A

28. झाडूराम देवांगन का संबंध किससे है?

(A) पंथी
(B) नाचा
(C) रहस
(D) पंडवानी
उत्तर. A

29. 1920 में बी.एन.सी. मिल की हड़ताल का नेतृत्व किया?

(A) ई. राघवेन्द्र राव ने
(B) पं. रविशंकर शुक्ल ने
(C) ठाकुर प्यारेलाल सिंह ने
(D) घनश्याम सिंह गुप्त ने
उत्तर. C

30. पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिये वर्ष 2006 में चंदूलाल चंद्रकार सम्मान किसे दिया गया?

(A) शिरीष चंद्र मिश्रा एवं संजय दीक्षित को
(B) श्री ज्ञान अवस्थी को
(C) सुश्री आरती धर को
(D) उपरोक्त ब एवं स दोनों को
उत्तर. A

31. चुलमाटी, तेलमाटी, मायामौरी, परखैनी, भड़ौनी व भांवर दहेज व विदा गीत किस गीत का प्रमुख भाग है?

(A) सोहर गीत
(B) पठौनी गीत
(C) बिहाव गीत
(D) देव गीत
उत्तर. C

32. छत्तीसगढ़ राज्य में प्राथमिक विद्यालय हैं

(A) 31,086
(B) 40246
(C) 9,263
(D) 12,123 3
उत्तर. A

33. छत्तीसगढ़ क्रेडा द्वारा ऊर्जा पार्क की स्थापना की गई है?

(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) भिलाई
(D) कोरबा
उत्तर. A

34. छत्तीसगढ़ की सीमा किस राज्य की सीमा को नहीं छूती

(A) महाराष्ट्र
(B) उड़ीसा
(C) झारखण्ड
(D) बिहार
उत्तर. A

35. कोरबा का तापीय विद्युत केन्द्र का निर्माण किस पंचवर्षीय योजना के तहत किया गया?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर. A

36. कौन सी महत्वपूर्ण नदी का प्रवाह दक्षिण से उत्तर- होकर पूर्व की ओर है?

(A) हसदो नदी
(B) इन्द्रावती नदी
(C) महानदी
(D) माण्ड नदी
उत्तर. C

37. छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक सीमा किस प्रदेश के साथ है–

(A) मध्य प्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर. B

38. एशिया का प्रथम सायफन बांध कौन सा है?

(A) माडमसिल्ली जलाशय
(B) गंगरेल बांध
(C) दुधवा जलाशय
(D) सोंढूर जलाशय
उत्तर. A

39. छत्तीसगढ़ में कहां दूरदर्शन प्रसारण स्टूडियो है

(A) दुर्ग
(B) रायगढ़
(C) रायपुर
(D) बिलासपुर
उत्तर. C

40. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध राजीव लोचन मंदिर का निर्माण किस स्थापत्य शैली में हुआ हैं?

(A) द्रविड शैली
(B) नागर शैली
(C) पंचायतन शैली
(D) उत्कल शैली
उत्तर. B

41. छत्तीसगढ़ी लोक बैले कहा जाता है

(A) सैला को
(B) करमानी को
(C) पण्डवानी को
(D) ददरिया को
उत्तर. C

42. छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम महिला मन्त्री हैं:

(A) श्रीमती श्यामा ध्रुव
(B) श्रीमती फूलोदेवी नेताम
(C) श्रीमती गीता देवी सिंह
(D) श्रीमती प्रतिभाशाहा
उत्तर. C

43. नये परिसीमन के अनुसार छत्तीसगढ़. विधानसभा में अनारक्षित सीटों की संख्या है?

(A) 51
(B) 56
(C) 48
(D) 58
उत्तर. A

44. छत्तीसगढ़ी नाचा का भीष्म पितामह किसे माना जाता है?

(A) निहाईदास
(B) झुमुकदास
(C) दाऊ दुलारसिंह मंदराजी
(D) गोविन्द निर्मलकर
उत्तर. C

45. भोरमदेव किस स्थापत्य शैली का सुंदर उदाहरण है?

(A) चालुक्य शैली
(B) नागर शैली
(C) द्रविड़ शैली
(D) गोथिक शैली
उत्तर. B

46. छत्तीसगढ़ में ब्रेल लिपि प्रेस कहां है

(A) बिलासपुर
(B) रायगढ़
(C) भिलाई
(D) रायपुर
उत्तर. A

47. छत्तीसगढ़ के किस जिले में बरनई प्रोजेक्ट प्रस्तावित है।

(A) रायपुर
(B) बस्तर
(C) जगदलपुर
(D) सरगुजा
उत्तर. A

48. कौन सी कोयले की खान नहीं है?

(A) अकलतरा
(B) गेवरास . चिरमिरी
(D) झिलमिली
उत्तर. A

49. मिनीमाता ने किस लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया?

(A) सारंगढ़
(B) जांजगीर
(C) महासमुन्द
(D) उपरोक्त सभी का
उत्तर. A

50. रायपुर–जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का क्रमांक है?

(A) 42
(B) 44
(C) 43
(D) 41
उत्तर. C

इस पोस्ट में आपको chhattisgarh gk question answer in hindi ,chhattisgarh gk objective questions ,chhattisgarh general knowledge questions in hindi ,chhattisgarh general knowledge objective question in hindi छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज 2020, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf ,छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर ,छत्तीसगढ़ संबंधित सामान्य ज्ञान Chhattisgarh Gk Question in Hindi ,Chhattisgarh Gk Questions in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button