ITI

चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में चुंबकत्व का क्या महत्व है

चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में चुंबकत्व का क्या महत्व है

मानव का शरीर अपने आप में एक चुंबक के समान है .मानव शरीर में अति कमज़ोर चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है। यह शरीर के भीतर चुंबकीय क्षेत्र के विभिन्न भागों के प्रतिबिंब प्राप्त करने का आधार बनाता है। इसके लिए चुंबकीय अनुनाद प्रतिबिंब  [Magnetic Resonance Imaging (MRI)] की सहायता से विशेष प्रतिबिंब लिए जाते हैं तो चिकित्सा विज्ञान के लिए अति महत्त्वपूर्ण होते है

विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव के महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न . यदि हमारे पास ‘n’ फेरों की कुंडली हो तो उसका चुंबकीय क्षेत्र कितना प्रबल होगा ? क्यों ?
उत्तर- किसी विद्युत् धारावाही तार के कारण किसी दिए गए बिंदु पर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र प्रवाहित विद्युत् धारा पर अनुलोमतः निर्भर करता है। यदि हमारे पास ॥ फेरों की कोई कुंडली हो, तो उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र परिमाण में एकल फेरे द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र की तुलना में n गुना अधिक प्रबल होगा। इसका आधार यह है कि हर फेरे में विद्युत् धारा के प्रवाह की दिशा समान है, इसलिए व्यष्टिगत फेरों के चुंबकीय क्षेत्र संयोजित हो जाते हैं।

प्रश्न . मानव शरीर में विद्यमान चुंबकीय क्षेत्र पर टिप्पणी कीजिए।
उत्तर – मानव शरीर में तंत्रिका कोशिकाओं के अनुदिश कमजोर आयन धाराएं चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करती हैं। जब हम किसी वस्तु को छूते हैं तो मानव तंत्रिकाएं एक विद्युत् आवेश को उस पेशी तक ले जाती हैं। वह अस्थाई और अति कमज़ोर चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करता है। मानवीय मस्तिष्क और हृदय के लिए चुंबकीय क्षेत्र विशेष महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

प्रश्न . कोई दो बल रेखाएं आपस में एक-दूसरे को क्यों नहीं काटती हैं ?
उत्तर- क्योंकि यदि वे काटें तो इसका तात्पर्य यह होगा कि काटन बिंदु पर उत्तरी ध्रुव पर लगा परिणामी बल दो दिशाओं में होगा जो कि असंभव है
प्रश्न . कौन-से ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं और कौन-से प्रतिकर्षण करते हैं
उत्तर- चंबक के विपरीत ध्रुव परस्पर आकर्षण करते हैं तथा समान ध्रुव प्रतिकर्षण करते हैं
प्रश्न . नाविक कुतुबनुमा का सिद्धांत क्या है ?
उत्तर- जब किसी चुबक (Magnet) को स्वतंत्रतापूर्वक लटकाते हैं तो यह हमेशा उत्तर-दक्षिण दिशा में ही रुकता है
प्रश्न . लौह-अयस्क को चट्टानों से किसके द्वारा अलग करते हैं ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक द्वारा अलग करते हैं
प्रश्न . तार के लपेटों की संख्या पर चुंबकीय शक्ति किस प्रकार निर्भर करती है ?
उत्तर- तार के लपेटों की संख्या बढ़ाये जाने पर चुंबकीय शक्ति बढ़ जाती है
प्रश्न . सबसे अधिक शक्तिशाली चुंबक किस आकार का होता है ?
उत्तर- नाल के आकार का चुंबक
प्रश्न . नाल चुंबक अधिक शक्तिशाली क्यों होता है ?
उत्तर- दोनों ध्रुव पास-पास होते हैं

प्रश्न . विद्युत्-घंटी में विद्युत् धारा का कौन-सा प्रभाव प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर- चुंबकीय प्रभाव
प्रश्न . विद्युत् चुंबक में प्रयुक्त कील अथवा लोहे की छड़ को क्या कहते हैं ?
उत्तर- क्रोड
प्रश्न . शरीर की उन कोशिकाओं का नाम लिखिए जो विद्युत् तारों की तरह दिखते हैं ?
उत्तर- शरीर में तंत्रिका-कोशिका (Nerve-cell) विद्युत् तारों की तरह दिखती हैं
प्रश्न . फ्यूज़ किस मिश्र धातु का बना होता है ? इसकी क्या विशेषता होनी चाहिए ?
उत्तर- फ्यूज सीमा और टिन से बनी मिश्र धातु का होता है इसका गलनांक कम होना चाहिए
प्रश्न . घरों में विद्युत् दुर्घटना विद्युत् परिपथ में किस कारण से होती है ?
उत्तर- शॉर्ट सर्किट के कारण
प्रश्न . विद्युत् परिपथ को ठीक करने के लिए किस चीज़ से बने हुए दस्ताने पहनने चाहिए ?
उत्तर- रबड़ के बने दस्ताने
प्रश्न . वोल्टता के घटने-बढ़ने को क्या कहते हैं ?
उत्तर- उच्चावचन

प्रश्न . शॉर्ट सर्किट क्या होता है ?
उत्तर- मुख्य तारों का सीधा संपर्क
प्रश्न . जब फ्यूज़ उड़ जाता है तो क्या होता है ?
उत्तर- परिपथ भंग हो जाता है
प्रश्न . विद्युत् धारा किस यंत्र द्वारा पैदा की जाती है ?
उत्तर-  जेनेरेटर के द्वारा
प्रश्न . शरीर के कोई भाग का मुख्य तारों से जुड़े किसी खुले तार को छू जाने पर क्या होता है ?
उत्तर-  शरीर को झटका लगता है
प्रश्न . जब हमारे शरीर का कोई भाग विद्युत् परिपथ के उच्च विभवांतर वाले किसी बिंदु के साथ छू जाता है तो उस घटना को क्या कहते हैं ?
उत्तर- विद्युत् शॉक
प्रश्न . विद्युत् शक्ति की व्यावहारिक इकाइयों के नाम बताओ
अथवा
विद्युत् शक्ति के मात्रकों के नाम बताइए

उत्तर- वाट, किलोवाट तथा मैगावाट

इस पोस्ट में आपको चुंबक क्या है चुंबकीय क्षेत्र की दिशा चुंबकीय क्षेत्र का मात्रक चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक चुंबकीय क्षेत्र की परिभाषा चुंबकीय क्षेत्र की इकाई चुंबक की परिभाषा चुंबक के उपयोग चुंबक चिकित्सा: चुंबकीय क्षेत्र शरीर के कार्य चुम्बक चिकित्सा – Home remedies & best natural treatment what is the role of magnetism in medical science magnets used in medical equipment magnets used in medical field से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button