“ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स” किसने लिखी है
‘ए ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स’ ब्रिटिश राजनीतिज्ञ, सिद्धान्तवादी, अर्थशास्त्री और लेखक हैरॉल्ड लास्की की सर्वश्रेष्ठ कृति है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा 1925 में प्रकाशित यह पुस्तक सरकार के लिए कई महत्त्वपूर्ण विषयों जैसेः राज्य और समाज, अधिकार और शक्ति, स्वतंत्रता और समानता, औद्योगिक संगठन के सिद्धान्त के रूप में संपत्ति, राष्ट्रवाद की प्रकृति इत्यादि पर चर्चा करती है।
भारतीय राजनीति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1.अपील की सुनवाई में ग्राम कचहरी में न्यूनतम पंचों की गणपूर्ति नियमत: क्या होनी चाहिए?
(A) पाँच
(B) सात
(C) तीन
(D) नौ
2. निम्नलिखित में से संविधान का वह उपबन्ध कौन सा है, जिसके आधार पर सरकार नियोक्ताओं को प्रसूति राहत उपलब्ध कराने के लिए बाध्य कर सकती है?
(A) अनुच्छेद – 41
(B) अनुच्छेद – 42
(C) अनुच्छेद – 43
(D) अनुच्छेद – 44
3. क्या भारत के राष्ट्रपति को निषेधाधिकार है?
(A) हाँ
(B) केवल धन विधेयकों के लिए
(C) इस बारे में संविधान में कुछ नहीं लिखा है
(D) नहीं
4. राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद के सदस्य को कैसे बर्खास्त कर सकते है?
(A) लोकसभा अध्यक्ष की सहमति से
(B) आपात स्थितियों में
(C) प्रधानमंत्री की सिफारिश पर
(D) अपनी स्वयं की ओर से
Answer
प्रधानमंत्री की सिफारिश पर
5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘राज्य’ का घटक नहीं है?
(A) जनसंख्या
(B) भूमि
(C) सेना
(D) सरकार
6. भारत के किस राज्य में पहली बार गैर-कांग्रेस सरकार बनी थी?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु
(C) पांडिचेरी
(D) केरल
7. राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल है :
(A) पांच वर्ष
(B) छह वर्ष
(C) लोकसभा के सामान
(D) दो वर्ष
8. एकतंत्र का अर्थ है
(A) कुछ के द्वारा शासन।
(B) राजा द्वारा शासन।
(C) मात्र एक व्यक्ति द्वारा निरंकुश शासन।
(D) जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन।
Answer
मात्र एक व्यक्ति द्वारा निरंकुश शासन।
9. निम्नलिखित में से क्या प्रत्यक्ष लोकतंत्र का उदाहरण है?
(A) नगर पंचायत
(B) जिला पंचायत
(C) ग्राम सभा
(D) ग्राम पंचायत
10. संविधान में किस पर महाभियोग चलाने के लिए कोई प्रावधान नहीं है ?
(A) भारत का मुख्य न्यायमूर्ति
(B) किसी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति
(C) राज्यपाल
(D) उप-राष्ट्रपति
11. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में बने अशोक चक्र में डंडों की संख्या कितनी है?
(A) 16
(B) 20
(C) 24
(D) 32
12. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1905
(B) 1911
(C) 1914
(D) 1916
13. भारत के संविधान की उद्देशिका में निम्नलिखित में से वह कौन-सा शब्द है जिसे संविधान (बयालीसवां संशोधन अधिनियम) 1976 के माध्यम से शामिल नहीं किया गया था?
(A) समाजवादी
(B) पंथनिरपेक्ष
(C) गरिमा
(D) अखंडता
14. केन्द्रीय मंत्री परिषद् निम्नलिखित में से किसके प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होते हैं?
(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोक सभा के अध्यक्ष
15. राज्यसभा को भंग करने में निम्नलिखित में से कौन सक्षम है ?
(A) अध्यक्ष, राज्य सभा
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद का संयुक्त सत्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकार उल्लेखित हैं?
(A) पाँच
(B) छ:
(C) सात
(D) आठ
17. निम्नलिखित में से कौन-सा काम निर्वाचन आयोग का नहीं है?
(A) चुनाव-चिह्नों का आवंटन
(B) निर्वाचन की तारीखें तय करना
(C) चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखना
(D) चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करना
Answer
चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करना
18. भारत में यौन उत्पीड़न विरोधी कानून (रोकथाम, निषेध और शिकायतनिवारण) अधिनियम, 2013 किसकी रक्षा करने के लिए लागू किया गया ?
(A) कार्य स्थल पर महिलाएँ
(B) ट्रांसजेन्डर (पुरुष)
(C) बच्चों के साथ दुर्व्यवहार
(D) लिव-इन-पार्टनर्स
Answer
कार्य स्थल पर महिलाएँ
19. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत संसद को नागरिकता के संबंध में कानून बनाने का अधिकार प्रदान किया गया है?
(A) अनुच्छेद 5
(B) अनुच्छेद 7
(C) अनुच्छेद 9
(D) अनुच्छेद 11
20. भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष किए गए थे?
(A) 1947-48
(B) 1948-49
(C) 1950-51
(D) 1951-52
21. भारत के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने की न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
(a) 40 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 25 वर्ष
22. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है?
(A) नगालैण्ड
(B) त्रिपुरा
(C) असम
(D) मणिपुर
23. निम्नलिखित में से कौन एक असदस्य है लेकिन वह संसद की कार्रवाई में भाग ले सकता है?
(A) उप-राष्ट्रपति
(B) महान्यायाभिकर्ता
(C) महान्यायवादी
(D) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
24. भारत में बाहरी आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह के कारण भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किसके अंतर्गत की गई?
(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-356
(C) अनुच्छेद-360
(D) अनुच्छेद-368
25. भारत में, एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई है
(A) इंग्लैंड से
(B) यू.एस.ए.से
(C) कैनेडा से
(D) फ्रांस से
इस पोस्ट में आपको “ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स” किसने लिखी है Grammar Of Politics kisne likhi hai ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स पुस्तक किसने लिखी राजनीति नामक किताब किसने लिखा Grammar Of Politics Ke Lekhak Kaun Hai पॉलिटिक्स पुस्तक की रचना किसने की है ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स नामक पुस्तक के लेखक कौन थे ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स के लेखक कौन है राजनीति विज्ञान के नोट्स BA राजनीति क्या है in Hindi राजनीति विज्ञान का अर्थ भारतीय राजनीति से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.