ITI

गैल्वेनोमीटर किसे कहते हैं

गैल्वेनोमीटर किसे कहते हैं

गैल्वेनोमीटर एक वैज्ञानिक उपकरण है। गैल्वेनोमीटर का आविष्कार एण्ड्रे-मेरी एम्पियर (फ्रांस) ने वर्ष 1834 में किया था। इस यंत्र का उपयोग छोटे विद्युत् परिपथों में विद्युत धारा की दिशा एवं मात्रा   मापन के लिए उपयोग किया जाता है  .

गैल्वनोमीटर वह उपकरण है जो किसी परिपथ में विद्युत् धारा की उपस्थिति संसूचित करता है। यदि इससे प्रवाहित विद्युत् धारा शून्य हो, तो इसका संकेतक शून्य पर रहता है। यह अपने शून्य चिह्न के बायीं या दायीं तरफ विक्षेपित हो सकता है। यह विक्षेप विद्युत् धारा की दिशा पर निर्भर करता है।

Magnetic Effect Quiz of Electric Current in Hindi

प्रश्न . विद्युत् धारा से उत्पन्न होने वाले दो प्रमुख प्रभाव लिखिए।
उत्तर- चुंबकीय प्रभाव, ऊष्मा प्रभाव।
प्रश्न . चुंबक के विषय में सबसे पहले ज्ञान किसे हुआ था ?
उत्तर- यूनानियों को।
प्रश्न . प्राकृतिक चुंबक को किस चट्टान में पाया गया था ?
उत्तर- लोडस्टोन।
प्रश्न . विद्युत् वाही तार किस की तरह व्यवहार करती है ?
उत्तर- चुंबक की तरह।
प्रश्न . चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक किसके नाम पर रखा गया है ?
उत्तर- हैंस क्रिश्चियन ऑटेंड
प्रश्न . उत्तर दिशा की ओर संकेत करने वाले चुंबकीय सिरे को क्या कहते हैं ?
उत्तर- उत्तरोमुखी ध्रुव या उत्तर ध्रुव
प्रश्न . दक्षिण दिशा की ओर संकेत करने वाले चुंबकीय सिरे को क्या कहते हैं ?
उत्तर- दक्षिणोमुखी ध्रुव या दक्षिण ध्रुव

प्रश्न . विद्युत् के परिपथ के किसी भाग को सुधारने के लिए रबड़ के दस्ताने प्रयोग किये जाते हैं, क्यों?
उत्तर- विद्युत् के परिपथ के किसी भाग को सुधारने के लिए रबड़ के दस्तानों का प्रयोग करने से तथा सूखी लकड़ी पर खड़ा होकर कार्य करने से झटका नहीं लगता क्योंकि रबड़ तथा सूखी लकड़ी विद्युत् की कुचालक होती है।
प्रश्न . विद्युत् चुंबकीय प्रेरण किसे कहते हैं ?
उत्तर- वह प्रक्रम जिसके द्वारा किसी चालक के परिवर्ती चुंबकीय क्षेत्र के कारण अन्य चालक में विद्युत् धारा प्रेरित होती है, उसे विद्युत् चुंबकीय प्रेरण कहते हैं
प्रश्न . प्रत्यावर्ती धारा (A.C.) किसे कहते हैं ?
उत्तर- ऐसी विद्युत् धारा जो समान काल-अंतरालों के पश्चात् अपनी दिशा में परिवर्तन कर लेती है उसे प्रत्यावर्ती धारा कहते हैं
प्रश्न. किस विद्युत् धारा में समय के साथ दिशा में परिवर्तन नहीं होता ?
उत्तर- दिष्ट धारा (D.C.)
प्रश्न . दिष्टधारा जनित्र (D.C.) में कैसी विद्युत् धारा उत्पन्न होती है ?
उत्तर- एक दिशिक विद्युत् धारा
प्रश्न. सभी आधुनिक विद्युत् शक्ति संयंत्र कैसी विद्युत् धारा उत्पन्न करते हैं ?
उत्तर- प्रत्यावर्ती विद्युत् धारा
प्रश्न. हमारे देश में उत्पादित प्रत्यावर्ती विद्युत् धारा कितनी देर बाद अपनी दिशा उत्क्रमित करती है ?
उत्तर- हर सेकेंड के बाद

प्रश्न . विद्युत् चुंबकों का प्रयोग कहां-कहां किया जाता है ?
उत्तर- रेडियो, स्टीरियो, स्पीकरों, अल्मारियों-रेफ्रिजरेटरों के दरवाज़ों, वीडियो-आडियो कैसेटों, कंप्यूटरों, खिलौनों आदि में ।
प्रश्न . चिकित्सा क्षेत्र में विद्युत् चुंबकीय प्रभाव कहां प्रयुक्त किया गया है ?
उत्तर- MRI (मैगनेटिक रेजोनैंस इमेजिंग) में।
प्रश्न . चुंबकीय क्षेत्र किसे कहते हैं ?
उत्तर- किसी चुंबक के आस-पास के क्षेत्र में चुंबक के आकर्षण या विकर्षण का प्रभाव जहां तक दिखाई दे उसे चुंबकीय क्षेत्र कहते हैं।
प्रश्न . चुंबकीय क्षेत्र को जानने का क्या अच्छा तरीका है ?
उत्तर- चुंबकीय बल रेखाओं के अध्ययन से।
प्रश्न . लोह चूर्ण की सहायता से चुंबकीय बल रेखाएं किस प्रकार प्राप्त की जा सकती हैं ?
उत्तर- किसी गत्ते पर रखे चुंबक पर लोह चूर्ण डाल कर गत्ते को थपथपाने से चुंबकीय बल रेखाएं प्राप्त हो जाती हैं
प्रश्न  चुंबक में सबसे अधिक आवेश किस जगह होता है ?
उत्तर- चुंबक के सिरों पर

प्रश्न. प्रत्यावर्ती धारा (A.C.) की आवृति क्या है ?
उत्तर- 50 हर्ज
प्रश्न. A.C. का महत्त्वपूर्ण लाभ क्या है ?
उत्तर- इसे बिना क्षय के सुदूर स्थानों तक प्रेषित किया जा सकता है
प्रश्न. हमारे देश में धनात्मक और ऋणात्मक तारों के बीच कितना विभवांतर होता है ?
उत्तर- 220 V.
प्रश्न. प्रायः घरों में दो कौन-से विद्युत् पथ होते हैं ?
उत्तर-15 A विद्युत् धारा अनुमतांक तथा 5 A विद्युत् धारा अनुमतांक
प्रश्न. भूसंपर्क तार किसी साघित्र के उपयोग करने वाले व्यक्ति को ………… बचाती है
उत्तर- झटके से
प्रश्न. उच्चविद्युत् धारा के प्रवाह के समय फ्यूज की तार………… जाती है
उत्तर- पिघल
प्रश्न. लघु पथन के समय परिपथ में विद्युत् धारा का मान ………. हो जाता है
उत्तर- अधिक

इस पोस्ट में आपको magnetic effect of electric current class 10 mcq with answers magnetic effect of electric current gk questions गलवानोमीटर का एमीटर में रूपांतरण Galvanometer in hindi निलंबित कुंडल गैल्वेनोमीटर बैलिस्टिक गैल्वेनोमीटर क्या है हिंदी में कुंडल गैल्वेनोमीटर चलती Conversion of Galvanometer To Ammeter galvanometer how it works galvanometer uses types of galvanometer galvanometer construction galvanometer and ammeter galvanometer deflection से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button