Samanya Gyan

कौन-सा देश आधुनिक लोकतंत्र की स्थापना करने वाला पहला देश था

कौन-सा देश आधुनिक लोकतंत्र की स्थापना करने वाला पहला देश था

संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान को 1788 में अंगीकार किया गया था। अमेरिका का संविधान आधुनिक लोकतंत्र के लिए विश्व की पहली औपचारिक रूपरेखा प्रदान करता है। यह एक निर्वाचित सरकार की व्यवस्था करता है तथा नागरिक अधिकारों और स्वतंत्रताओं की रक्षा करता है। यह प्रतिनिधि लोकतंत्र का नेतृत्व करता है जिसे किसी लोकतंत्र के लिए एक आवश्यक संघटक माना जाता है। 19वीं शताब्दी के आरंभ में श्वेत लोगों को मताधिकार प्रदान करने के साथ ही अमेरिका ने “विश्व का प्रथम लोकतंत्र होने” की उपाधि प्राप्त की। ऐसा पहली बार हुआ कि किसी देश की विशाल आबादी अपने प्रतिनिधियों को चुन सकती थी।

आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित प्रश्न

1. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत सरकार ने निजाम के हैदराबाद राज्य को निम्नलिखित में से किस कार्रवाई द्वारा अधिकार में लिया था?
(a) पुलिस कार्रवाई द्वारा
(b) सैनिक कार्रवाई द्वारा
(c) अनुनय द्वारा
(d) बातचीत द्वारा

Answer
सैनिक कार्रवाई द्वारा
2.1972 में शिमला समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का नाम क्या है?
(a) अयूब खान
(b) याह्या खान
(c) ज़ेड.ए. भुट्टो
(d) बेनजीर भुट्टो

Answer
ज़ेड.ए. भुट्टो
3. भारत और चीन के बीच पंचशील समझौता कब हस्ताक्षरित हुआ?
(a) 1949
(b) 1962
(c) 1954
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
1954
4.स्वतन्त्रता के बाद रियासतों का भारत संघ में एकीकरण करने के लिए कौन जिम्मेदार थे?
(a) श्री राजगोपालाचारी
(b) पं. जवाहर लाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद

Answer
सरदार वल्लभ भाई पटेल
5. “इन्क्लाब जिंदाबाद” का नारा सबसे पहले किसने लगाया था ?
(a) लोकमान्य तिलक
(b) वीर सावरकर
(c) चंद्रशेखर आजाद
(d) भगतसिंह

Answer
भगतसिंह
6. भारत के दौरे पर आने वाला पहला अमेरिकी राष्ट्रपति कौन था?
(a) डी.डी.आइजनहावर
(b) जिमी कार्टर
(c) जार्ज वाशिंगटन
(d) रोनाल्ड रीगन

Answer
डी.डी.आइजनहावर
7.निम्नलिखित में से किसने पहले गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता की थी?
(a) क्लीमेंट एटली
(b) विंस्टन चर्चिल
(c) स्टेनली बाल्डविन
(d) रामसे मैकडोनाल्ड

Answer
रामसे मैकडोनाल्ड
8. ‘अधिमिलन प्रपत्र’ पर हस्ताक्षर करने वाला निम्न में से पहला कौन था?
(a) बड़ौदा का महाराजा
(b)ट्रावनकोर का दीवान
(c) हैदराबाद का निजाम
(d)जोधपुर का राजा

Answer
ट्रावनकोर का दीवान
9. महात्मा गाँधी का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) मध्यप्रदेश
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) गुजरात

Answer
गुजरात
10. वह राष्ट्रीय नेता कौन था जिसने अंडमान के सेलुलर जेल की दीवारों पर भारत का इतिहास लिखा था?
(a) नंदलाल बोस
(b) अम्बेडकर
(c) वीर सावरकर
(d) ज्योतिबा फुले

Answer
वीर सावरकर
11. भारत में निम्नलिखित में से वह स्थल/स्मारक कौन-सा है जो यूनेस्को की विश्व सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल नहीं है?
(a) एलोरा की गुफाएँ
(b) काशी विश्वनाथ मन्दिर
(c) कुतुब मीनार
(d) मानस वन्य प्राणी अभयारण्य

Answer
काशी विश्वनाथ मन्दिर
12. सोवियत संघ में भारत के प्रथम राजदूत के रूप में किसने काम किया था?
(a) के. एम. पणिक्कर
(b) वी.के. कृष्णा मेनन उत्तर.
(c) विजयलक्ष्मी पंडित
(d) प्रोफेसर महालानेबिस

Answer
विजयलक्ष्मी पंडित
13. कोयला खानों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में किया गया?
(a) 1970
(b) 1971
(c) 1972
(d) 1976

Answer
1972
14. वर्ष 1947 के बाद निम्नलिखित में से किस राज्य को भारतीय संघ के साथ बलपूर्वक मिलाया गया?
(a) हैदराबाद
(b) कश्मीर
(c) पटियाला
(d) मैसूर

Answer
हैदराबाद
[su_accordion1]5. हमारे संवैधानिक इतिहास में 26 नवम्बर, 1949 महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि[/su_accordion] (a) भारत ने इस दिन पूर्ण स्वतंत्रता की शपथ ली थी
(b) इस दिन संविधान अंगीकार किया गया था
(c) इस दिन भारत गणतंत्र बना था
(d) इस दिन संविधान में पहला संशोधन पारित किया गया था

Answer
इस दिन संविधान अंगीकार किया गया था
16. अमर राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के रचयिता हैं
(a) रवींद्रनाथ टैगोर
(b) शरत्चंद्र चट्टोपाध्याय उत्तर.
(c) बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय
(d) सुरेंद्रनाथ बंदोपाध्याय

Answer
बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय
17. निम्नोक्त महान संगीत रचयिताओं में से कौन एक राज्य का शासक था?
(a) त्यागराज
(b) श्यामा शास्त्री
(c) मुत्तुस्वामी दीक्षितर
(d) स्वाति तिरूनाल

Answer
स्वाति तिरूनाल
18.स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) लार्ड माउंटबेटन
(b) वी वी गिरी
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) लार्ड डलहौजी

Answer
लार्ड माउंटबेटन
19. भारत का पहला रक्षा मंत्री थे
(a) के० एम० करिअप्पा
(b) गोपालस्वामी अय्यंगर
(c) बलदेव सिंह
(d) सरदार पटेल

Answer
बलदेव सिंह
20. दल-रहित लोकतंत्र के पक्ष में कौन था?
(a) जय प्रकाश नारायण
(b) भूपेन्द्र नाथ दत्त
(c) एम० एन० राय
(d) जवाहरलाल नेहरू

Answer
जय प्रकाश नारायण
21. “रॉयल सोसायटी ऑफ लंदन” का फैलो बनने वाला सबसे पहला भारतीय कौन था?
(a) श्रीनिवास रामानुजम
(b) ए० सी० वाडिया
(c) सी. वी. रमन
(d) पी० सी० महालानोबिस

Answer
ए० सी० वाडिया

इस पोस्ट में कौन-सा देश आधुनिक लोकतंत्र की स्थापना करने वाला पहला देश था Kaun Sa Desh Aadhunik Loktantra Ki Sthapna karne Vala Pehla Desh tha विश्व का प्रथम लोकतांत्रिक देश 70 के दशक से आधुनिक दशक के बीच भारतीय लोकतंत्र का सफर का संक्षिप्त वर्णन करें विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश लोकतंत्र कितने प्रकार के होते हैं लोकतंत्र कितने प्रकार के होते हैं नाम लिखिए 20वीं शताब्दी में लोकतंत्र का अर्थ, स्वरूप और विकास की चर्चा कीजिए आधुनिक युग में प्रत्यक्ष लोकतंत्र कहां है आधुनिक लोकतंत्र की स्थापना सबसे पहले किस देश ने की थी? दुनिया का सबसे पहला लोकतांत्रिक देश कौन सा है? पहला लोकतंत्र कहां स्थापित हुआ था? आधुनिक लोकतंत्र के जनक कौन है? आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button