Samanya Gyan

कोल्हू का बैल मुहावरे का क्या अर्थ है

कोल्हू का बैल मुहावरे का क्या अर्थ है

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ है कठिन परिश्रम करने वाला जब कोई वाक्य या वाक्यांश अपने साधारण अर्थ को छोडकर विशेष अर्थ प्रकट करे तो उसे मुहावरा कहा जाता है. और मुहावरा वाक्यांश है और इसका स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किया जा सकता.

1. हौसला पस्त होना – उत्साह न रह जाना
2. हथियार डाल देना – हार मान लेना
3. हवा पीकर रहना – बिना आहार के रहना
4. हक्का बक्का रह जाना – भौंचक रह जाना
5. किस्मत पलटना – भाग्य फिरना
6. रौनक जाना – चमक समाप्त हो जाना
7. सनक सवार होना – धुन सवार होना
8. तरस खाना – दया करना
9. डपोरशंख होना – डींग मारना
10. सिर पर कफन बाँधना – मरने के लिए तैयार होना
11. हाँ में हाँ मिलाना – खुशामद करना, जी हजूरी करना
12. तीन तेरह करना – अस्त व्यस्त करना, तितर बितर करना
13. श्रीगणेश करना – अच्छा काम शुरू करना
14. रंग उखड़ना – धाक न जमना, मजा बिगड़ जाना
15. दिन में तारे दिखाई देना – मानसिक कष्ट के कारण बौखला जाना
16. रोटियाँ तोड़नी – बिना मेहनत किये पड़े पड़े खाना
17. यश मिलना – सम्मान मिलना
18. कोल्हू का बैल – कठिन परिश्रम करनेवाला
19. हाथ तंग होना – आर्थिक तंगी होना
20. नक्कारखाने में तूती की आवाज – महत्वहीन बात या आवाज
21. सिर के बल जाना – विनयपूर्वक किसी के पास जाना
22. लंबी चौड़ी हाँकना – डींग हाँकना
23. विष उगलना – दुर्वचन कहना
24. रफू चक्कर होना – भाग जाना
25. लुटिया डुबोना या डुबा देना – बर्बाद करना, अपमानित करना
26. दाँत खट्टे करना – परास्त करना, हैरान करना
27. चलता पुरजा होना – चालाकी से काम लेना
28. रोटी के लाले पड़ना – दाने दाने को तरसना
29. गूलर का फूल होना – दुर्लभ होना
30. हाथ के तोते उड़ना – सहसा किसी अनिष्ट के कारण स्तब्ध हो जाना, चकित रह जाना
31. लोहा नहीं मानना – पराजय स्वीकार नहीं करना
32. लल्लो चप्पो करना – खुशामद करना
33. इांझट मोल लेना – जानकर मुसीबत में पड़ना
34. जलती आग में कूदना – जानबूझकर मुसीबत में पड़ना
35. नकेल हाथ में होना – किसी के काबू में होना
36. यश कमाना – नाम हासिल करना
37. रात दिन एक करना – कठोर परिश्रम करना
38. किस्मत फूटना – भाग्य खराब होना
39. शान में बट्टा लगना – इज्जत में कमी आना
40. हवा से बातें करना – बहुत तेज चलना या दौड़ना
41. वार खाली जाना – चाल विफल होना
42. शामत सवार होना (शामत आना ) – विपत्ति आना
43. सीधे मुँह बात न करना – अभिमान से बात न करना
44. खुशी के दीये जलाना – आनंद मनाना, खुश होना
45. सिर पर खून चढ़ना (या सवार होना) – जान लेने पर उतारू होना
46. तलवे चाटना – खुशामद करना
47. सीनाजोरी करना – जबरदस्ती करना
48. सब्जबाग दिखाना – झूठी आशा देना
49. सबको एक डंडे से हाँकना – सबके साथ समान व्यवहार करना
50. निन्यानबे के फेर में आना – धन बढ़ाने की धुन में रहना
51. वीरगति को प्राप्त करना – युद्ध में मारा जाना
52. गागर में सागर भरना – थोड़े में अधिक करना
53. पाँचों उँगलियाँ घी में होना – खूब फायदा होना
54. रंग उड़ना (या उतरना) – भय या लज्जा से चेहरा का बेरौनक हो जाना
55. लंबी तानना – सो जाना
56. रंग में भंग पड़ना – आनंद में विध्न पड़ना
57. भाड़े का टट्टू – क्षणिक, निकम्मा, सिद्धांतहीन आदमी
58. चाँद पर थूकना – व्यर्थ कलंक लगना
59. हाथ पर हाथ धरे बैठे रहना – खाली बैठे रहना
60. लड़ाई में काम आना – लड़ते लड़ते मर जाना
61. वचन देना (या हारना) – वादा करना
62. शेखी बघारना – डींग हाँकना
63. सन रह जाना – हतप्रभ रह जाना
64. रंगे हाथों पकड़ना – अपराध करते हुए पकड लेना
65. शहद लगाकर चाटना – बेकार चीज की हिफाजत करना
66. खाक छानना – खूब ढूँढना
67. सूरज को दीपक दिखाना – जो स्वंय गुणवान हो, उसे कुछ बताना; सुविख्यात का परिचय देना
68. फूले अंग न समाना – अत्यधिक प्रसन्न होना
69. लहू का प्यासा होना – जान लेने को तैयार होना
70. जी लगाना – किसी का ध्यान करना
71. सीधी औगुली से घी न निकलना – नरमी से काम न होना
72. रोड़ा अटकाना – बाधा डालना
73. थाह लेना – किसी चीज की गहराई मालूम करना
74. वक्त पर काम आना – विपत्ति में साथ देना
75. रोंगटे खड़े होना – भयभीत होना, भयानक दृश्य देखकर शरीर के रोयें का खडा होना
76. काल के गाल में जाना – मर जाना
77. बहती गंगा में हाथ धोना – ऐसी चीज से लाभ उठाना जिससे सब लोग उठा रहे हों
78. हँसी उड़ाना – उपहास करना
79. गोबर गणेश होना – बेवकूफ होना
80. मूंछ उखाड़ना – घमंड दूर करके दंड देना
81. लपेट में आ जाना – घिर जाना
82. सिर उठाना – विरोध करना
83. हाथ धोकर पीछे पड़ जाना – किसी काम में जी जान से लग जाना
84. सन्नाटे में आना – ठक रह जाना, कुछ कहते सुनते न बनना
85. साँप छुछूदर की दशा – भारी असमंजस की दशा
86. जबान में लगाम न होना – अनुचित बातें कहने का अभ्यास होना
87. धरती पर पाँव न रखना – घमंड से चूर रहना
88. लोहा मानना – पराजित होना, प्रभुत्व स्वीकार करना
89. फक हो जाना – घबड़ा जाना
90. होश उड़ जाना – भय या आशंका से व्याकुल होना
91. लकीर का फकीर होना– अंधविश्वासी होना, पुराणपंथी होना
92. राई से पर्वत करना (या बनाना) – छोटी बात को बहुत बढ़ा देना
93. रंग लाना – असर दिखाना, विशेषता प्रकट करना
94. रंग जमना – धाक जमना, समां बँधना, खूब आनंद मजा होना
95. लोहे के चने चबाना – असंभव या कठिन काम करना
96. सिर आँखों पर बैठाना – बहुत आदर सत्कार करना
97. लाले पड़ना – आर्थिक तंगी
98. यश गाना – प्रशंसा करना, एहसान मानना
99. सिटटी पिटटी गुम होना – भय से होश हवाश उड़ जाना
100. मूली गाजर समझना – अति तुच्छ समझना

आज हमने आपको इस पोस्ट में हमने आपको कोल्हू का बैल का अर्थ कोल्हू का बैल sentence कोल्हू का अर्थ कोल्हू का बैल का मुहावरा कलेजा फटना मुहावरे का अर्थ दीपक बुझना मुहावरे का अर्थ कोल्हू मशीन हाथ लगाना मुहावरे का अर्थ से सम्बंधित एक बहुत ही महत्वपूर्ण और बढ़िया जानकारी बताई है. यह जानकारी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी और यह आपके एग्जाम में आने वाले प्रश्नों से संबंधित जानकारी है. और यदि यह जानकारी आपको पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button