केसिंग-केपिंग वायरिंग क्या होती है
केसिंग-केपिंग वायरिंग क्या होती है
आज इस पोस्ट में आपको Casing and Capping wiring के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. इससे पहले हमने Concealed Conduit Wiring के बारे में बताया था जो कि Casing and Capping वायरिंग से बहुत ज्यादा अच्छी है और मजबूत भी है लेकिन साथ ही साथ वह Casing and Capping वायरिंग से काफी महंगी और वह वायरिंग करने में काफी समय भी लगता है. और आज के समय में नए मकानों में ज्यादातर Concealed Conduit Wiring का ही इस्तेमाल किया जाता है. Casing and Capping का इस्तेमाल ज्यादातर पुराने घरों में किया जाता है क्योंकि वहां पर Concealed Conduit Wiring नहीं की जा सकती इसीलिए Casing and Capping वायरिंग करनी पड़ती है.
Casing And Capping वायरिंग के लिए सामान
Concealed Conduit Wiring के मुकाबले Casing and Capping वायरिंग में आपको कम सामान खरीदने की जरूरत पड़ेगी. लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ उधार होने चाहिए जिसके बारे में नीचे आपको सूची दी गई है. और इन औजारों के साथ-साथ आपके पास में आपका वायरिंग का सारा सामान होना चाहिए जैसे कि तार, स्विच, सॉकेट, बोर्ड इत्यादि.
- Plastic cashing with cap
- Flat Batten Gitti
- Insulation Tape
- हाथ आरी – Hand Saw
- हथौड़ी – Cross Pein Pin Hammer
- प्लास – Pliers
- पेंचकस – Screw Driver
- Wire
- Switch Socket
- Wooden Switch Board
- Bulb Holder
- CFL Or LED Buld
- MCB BOX
तो यह सामान आप को खरीदना है और इसके अलावा जो भी आप खरीदना चाहे वह आप अपने हिसाब से खरीद सकते हैं लेकिन यह सारा सामान जो भी ऊपर आपको सूची में दिया गया है यह आपको खरीदना है. इस में से आपको कुछ सामान खरीदते समय खास बातों का ध्यान रखना है जिसके बारे में नीचे आपको अलग से बताया गया है.
1.Plastic Cashing With Cap
यह प्लास्टिक की cashing खरीदते समय आपको इसके आकार का विशेष ध्यान रखना है अगर आपको कहीं पर 5 – 6 तारों को लेकर जाना है तो आप 0.75 इंच या 1 इंच की cashing खरीद सकते हैं लेकिन अगर आपको इससे ज्यादा तारों को लेकर जाना है तो आपको 1 इंच इससे ज्यादा बड़ी cashing खरीदनी पड़ेगी. सामान्यत हम घरों में 0.75 इंच की cashing का इस्तेमाल करते हैं .
2.Flat Batten Gitti
Cashing की तरह है गिट्टी कभी अलग अलग आकार आपको देखने को मिलेगा .लेकिन अगर आप Flat गिट्टी का इस्तेमाल करेंगे तो इसके लिए आप सामान्य आकार का ही इस्तेमाल कर सकते हैं . और आप जहां तक संभव हो Flat गिट्टी का ही इस्तेमाल करने की कोशिश करें यह Cashing को ज्यादा मजबूती से दीवार में Set कर देगी . और आप आसानी से Cashing के अंदर तारों को ले जा सकते हैं.
3. Wire
तारों का आपको विशेष ध्यान रखना होगा. जहां पर आप को छोटे उपकरण चलाने हैं जैसे कि CFL लाइट , LED Bulb , पंखा इत्यादि वहां पर आप 1mm की वायर का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन जहां पर आपको बड़ा उपकरण चला रहा है जैसे कि Room हीटर , पानी गर्म करने की ROD , फ्रिज इत्यादि वहां पर आपको कम से कम 2.5mm की वायर का इस्तेमाल करना है . और जहां पर आप इससे भी बड़ा उपकरण जैसे कि एयर कंडीशनर चला रहा है तो वहां पर आप को कम से कम 4 mm की वायर का इस्तेमाल करना है.
वायर खरीदने से पहले आप अपने पूरे घर का वायरिंग का नक्शा बनाएं जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपको कितने mm की वायर को कहां इस्तेमाल करना है और इसी प्रकार आप अपना पैसा और समय दोनों बचा सकते हैं.
4.Switch Socket
Switch Socket खरीदते समय आपको अपने घर के उपकरण को ध्यान में रखते हुए Switch Socket का चुनाव करना है. जहां पर आप को छोटे उपकरण चलाने हैं जैसे कि टेबल फैन , मोबाइल चार्जर इत्यादि वहां पर आपको 5 Amp के स्विच और सॉकेट का इस्तेमाल करना है और जहां पर आपको ज्यादा पढ़े उपकरण चलाने हैं जैसे कि पानी गर्म करने की रॉड , हर रूम हीटर वहां पर आपको 15 Amp की सॉकेट और स्विच का इस्तेमाल करना है. अगर आपने अपने घर की वायरिंग का डायग्राम बनाया है तभी आप पता कर सकते हैं कि आपके घर में कहां-कहां पर आपको 5 एंपियर की स्विच और सॉकेट लगाने हैं और कहां पर 15 Amp के स्विच और सॉकेट लगाने हैं. तो सबसे पहले वायरिंग का नक्शा बनाएं उसके बाद ही आप अपना सारा सामान खरीदें.
5. Wooden Switch Board
Wooden Switch Board आपको इन में लगने वाले स्विच और सॉकेट की संख्या के आधार पर Wooden Switch Board को खरीदना है . और जहां तक संभव हो आप थोड़ा सा बड़ा Wooden Switch Board खरीदें ताकि अगर भविष्य में आपको उसमें और स्विच या फिर सॉकेट लगाना पड़े तो आप आसानी से लगा सकें.
6.MCB BOX
अगर आपके घर में पहले से ही MCB बॉक्स लगाया हुआ है तो आपको दोबारा से एमसीबी बॉक्स खरीदने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर आप अपने घर की नई फायरिंग कर रहे हैं तो आपको मीटर से आने वाली तार को पहले एमसीबी बॉक्स में MCB पर लगानी है उसके बाद में ही आगे आपको घर में MCB बॉक्स से तारों को लेकर जाना है. मीटर से आने वाली तार पर आप 32 एंपियर की एमसीबी का इस्तेमाल करें .
इस पोस्ट में केसिंग-केपिंग वायरिंग क्या होती है What is casing capping wiring in hindi Casing Capping wiring Kaise Kare हाउस वायरिंग कितने प्रकार के होते हैं? वायरिंग के नियम बोर्ड वायरिंग फोटो board wiring kaise kare वायरिंग कैसे किया जाता है इलेक्ट्रिक बोर्ड वायरिंग इन हिंदी घर तारों में एमसीबी कनेक्शन इलेक्ट्रिक फिटिंग बोर्ड तारों केसिंग और कैपिंग वायरिंग क्या है? केसिंग कैपिंग वायरिंग में कौन से स्विच का उपयोग किया जाता है? केसिंग केपिंग का उपयोग केसिंग कैपिंग का उपयोग करके सीडी वायरिंग तैयार कीजिए वायरिंग कितने प्रकार की होती? से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.