ITI

किसी विद्युत धारावाही वृत्ताकार पाश के कारण चुंबकीय क्षेत्र कैसा होता है

किसी विद्युत धारावाही वृत्ताकार पाश के कारण चुंबकीय क्षेत्र कैसा होता है

किसी विद्युत् धारावाही चालक के कारण उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र सदा उससे दूरी के व्युत्क्रम पर निर्भर करता है। इसी प्रकार किसी विद्युत् धारावाही पाश के प्रत्येक बिंदु पर उसके चारों ओर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र को प्रकट करने वाले संकेंद्री वृत्तों का आकार तार से दूर जाने पर लगातार बड़ा होता जाता है। जब वृत्ताकार पाश के केंद्र पर पहुँचते हैं, इन वृहत वृत्तों के चाप सरल रेखाओं जैसे लगने लगते हैं। विद्युत् धारावाही तार के प्रत्येक बिंदु से उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ पाश के केंद्र पर सरल रेखा जैसी लगने लगती हैं। विद्युत् धारावाही तार के प्रत्येक बिंदु से उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ पाश के केंद्र पर सरल रेखा जैसा ही प्रतीत होती हैं। तार का हर हिस्सा चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं में योगदान देता है और पाश के भीतर सभी चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ एक ही दिशा में होती हैं। दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम को लागू करके इसकी दिशा की जाँच की जा सकती है।

विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव से संबंधित जानकारी

प्रश्न. किसी क्षैतिज शक्ति संचरण लाइन ( पावर लाइन ) में पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर विद्युत् धारा प्रवाहित हो रही है। इसके ठीक नीचे के किसी बिंदु पर तथा इसके ठीक ऊपर के किसी बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है ?
उत्तर-विद्युत् धारा पूर्व से पश्चिम की ओर प्रवाहित हो रही है। दक्षिण हस्त अंगुष्ठ नियम को लागू करने पर हमें तार के नीचे के किसी बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की दिशा उत्तर से दक्षिण की ओर प्राप्त होती है। तार के ठीक ऊपर के किसी बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की दिशा दक्षिण से उत्तर की ओर है।

प्रश्न . यदि हमारे पास ‘n’ फेरों की कुंडली हो तो उसका चुंबकीय क्षेत्र कितना प्रबल होगा ? क्यों ?
उत्तर-किसी विद्युत् धारावाही तार के कारण किसी दिए गए बिंदु पर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र प्रवाहित विद्युत् धारा पर अनुलोमतः निर्भर करता है। यदि हमारे पास ॥ फेरों की कोई कुंडली हो, तो उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र परिमाण में एकल फेरे द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र की तुलना में n गुना अधिक प्रबल होगा। इसका आधार यह है कि हर फेरे में विद्युत् धारा के प्रवाह की दिशा समान है, इसलिए व्यष्टिगत फेरों के चुंबकीय क्षेत्र संयोजित हो जाते हैं।

प्रश्न . निम्नलिखित के कारण उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं के प्रतिरूप खींचिए
उत्तर- (i)  वृत्ताकार कुंडली में प्रवाहित धारा
(ii) धारावाही परिनालिका

प्रश्न . खानों में विद्युत् चुंबक किस काम आता है ?
उत्तर- लोहा-अयस्क को चट्टानों से अलग करने में
प्रश्न . विद्युत् चुंबक कैसे बनाए जाते हैं ?
उत्तर- विद्युत् धारा द्वारा
प्रश्न . चुंबक के चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र में चुंबक का क्या प्रभाव होता है ?
उत्तर- चुंबकीय क्षेत्र द्वारा
प्रश्न . चुंबक के चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र का पता किस यंत्र द्वारा लगाया जाता है ?
उत्तर- चुंबकीय सूई द्वारा
प्रश्न . किसी चालक तार में विद्युत् धारा प्रवाहित करने पर क्या होता है ?
उत्तर- तार के चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है
प्रश्न . परिनालिका में लोहे की छड़ रखने से क्या हो जाता है ?
उत्तर- विद्युत् क्षेत्र की शक्ति बढ़ जाती है

प्रश्न . परिनालिका में लपेटों की संख्या बढ़ाने से इसकी चुंबकीय शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर- चुंबकीय शक्ति बढ़ जाती है
प्रश्न . परिनालिका में विद्युत् धारा प्रवाह बंद करने पर क्या होता है ?
उत्तर- चुंबकीय प्रभाव समाप्त हो जाता है
प्रश्न . यदि परिनालिका के सिरे पर विद्युत् धारा की दिशा दक्षिणावर्त हो तो वह सिरा कौन-सा ध्रुव बन जाता है ?
उत्तर- दक्षिणी ध्रुव
प्रश्न . किसी परिनालिका का वह सिरा जिसमें धारा का प्रवाह वामावर्त हो तो वह सिरा विद्युत् चुंबकत्व के किस ध्रुव को प्रकट करेगा ?
उत्तर- उत्तरी ध्रुव
प्रश्न . परिनालिका में धारा की दिशा बदलने पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर- ध्रुवों की स्थिति परस्पर बदल जाती है
प्रश्न . परिनालिका के भीतर चुंबकीय बल रेखाएं किन रेखाओं की भांति होती हैं ?
उत्तर- समानांतर सरल रेखाओं की भांति
प्रश्न . किसी परिनालिका के बीच सभी बिंदुओं पर चुंबकीय क्षेत्र कैसा होता है ?
उत्तर- सभी बिंदुओं पर चुंबकीय क्षेत्र एक समान होता है

प्रश्न. चुंबकीय क्षेत्र की आपेक्षिक प्रबलता अधिकतम कहां होती है ?
उत्तर- चुंबक के ध्रुव पर
प्रश्न. मेक्स वेल का कार्क स्क्रू नियम क्या है ?
उत्तर- यदि हम किसी कार्क स्क्रू को विद्युत् धारा की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं तो कार्क स्क्रू के घूर्णन की दिशा चंबकीय क्षेत्र की दिशा होती है
प्रश्न. विद्युत् वाही तार के प्रत्येक बिंदु पर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ कहां सरल रेखा जैसी प्रतीत होने लगती हैं ?
उत्तर- पाश के केंद्र पर
प्रश्न. यदि हमारे पास न फेरों की कोई कुंडली हो तो उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र परिमाण में एकल फेरे द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र की तुलना में कितने गुणा अधिक प्रबल होगा ?
उत्तर- गुणा अधिक प्रबल
प्रश्न. विद्युत् द्वारा बनाए गए चुंबक को क्या कहते हैं ?
उत्तर- विद्युत् चुंबक
प्रश्न. परिनालिका में लोहे की छड़ रखने से विद्युत् क्षेत्र की शक्ति को क्या हो जाता है ?
उत्तर- शक्ति बढ़ जाती है .
प्रश्न. विद्युत् चुंबक में प्रयुक्त कील अथवा लोहे की छड़ को क्या कहते हैं ?
उत्तर- लोह क्रोड

इस पोस्ट में आपको चुंबकीय क्षेत्र की दिशा चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता चुंबकीय क्षेत्र की परिभाषा चुंबकीय क्षेत्र का मात्रक चुंबकीय क्षेत्र की इकाई चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के गुणों की सूची बनाइए विद्युत सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य चुंबकीय क्षेत्र विद्युत धाराओं और चुंबकीय सामग्री का चुंबकीय प्रभाव से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button