Online Test

कक्षा 12 समाजशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

कक्षा 12 समाजशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

class 12 sociology Important questions answers – जो विद्यार्थी कक्षा 12 में पढाई कर रहे हैं वो हमारे इस पोस्ट से समाजशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी कक्षा 12 समाजशास्त्र के सभी प्रश्न उत्तरों के हल एक साथ प्राप्त करके अपनी परीक्षा तैयारी को बेहतर करके अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. समाजशास्त्र एक ऐसा विषय है जिसमें अगर विद्यार्थियों की तैयारी अच्छी न हो तो उनको परीक्षा के समय प्रश्नों को हल करने में मुश्किल होती है, इसलिए हम विद्यार्थियों को इस पोस्ट में कक्षा 12 समाजशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दे रहे हैं जिससे की सभी विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएं.

मानव विकास सूचकांक का विकास किसके द्वारा किया गया था?
(a) महबूब उल हक
(b) समीर अमीन
(c) ए. जी. फ्रैंक
(d) आई. वालरस्टीन

Answer
महबूब उल हक

निम्नलिखित में से कौन सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्य (मिलेनियम डेवलपमेन्ट गोल) नहीं है?
(a) भीषण गरीबी का उन्मूलन
(b) गरीबी के लिए आवास
(c) बाल मृत्यु दर में कमी
(d) पर्यावरण सततता सुनिश्चित करना

Answer
गरीबी के लिए आवास

निम्नलिखित में से कौन मानव विकास सूचकांक का संकेतक नहीं है?
(a) जीवन प्रत्याशा
b) शिक्षा-घटक
(c) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय
(d) शहरीकरण का स्तर

Answer
शहरीकरण का स्तर

किसने चरण अप्रवास की अवधारणा प्रारम्भ की?
(a) रवेन्स्टेन
(b) डी. जे. बौग
(c) के. डेविस
(d) आशीष बोस

Answer
रवेन्स्टेन

‘परिवार नियोजन के परें अवधारणा का प्रवर्तन निम्न में से किसके द्वारा किया गया था?
(a) के. डेविस
(b) जे. सी. काल्डवेल
(c) डी. जे. बॉग
(d) बी. बेरेलॅसन

Answer
बी. बेरेलॅसन

वह सिद्धान्त जो जनसंख्या में वृद्धि को विकास के चरणों से जोड़ता है, ………..के रूप में जाना जाता
(a) धन का प्रवाह सिद्धान्त
(b) माल्थस का सिद्धान्त
(c) जनसंख्या संक्रमण का सिद्धान्त
(d) सामाजिक कोशिका सिद्धान्त

Answer
जनसंख्या संक्रमण का सिद्धान्त

पुस्तक “द फीमेल यूनक” के लेखक कौन हैं?
(a) सिमोन द बुआर
(b) जर्मेन ग्रीर
(c) काते मिलेट
(d) बेट्टी फ्रीडेन

Answer
जर्मेन ग्रीर

भारत में महिला के ‘कल्याण से विकास’ उपागम में परिवर्तन कब हुआ?
(a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना में
(b) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में
(c) छठी पंचवर्षीय योजना में
(d) नौवीं पंचवर्षीय योजना में

Answer
छठी पंचवर्षीय योजना में

यह किसने कहा था, “मातृ तंत्र की समाप्ति महिला जाति की वैश्विक ऐतिहासिक पराजय थी’?
(a) जीन-पॉल सात्रे
(b) नैन्सी चोडोरोव
(c) एडम स्मिथ
(d) फ्रेडरिक एन्जेल्स

Answer
फ्रेडरिक एन्जेल्स

सामाजिक कोशिका सिद्धान्त का प्रवर्तन किसने किया?
(a) एल. ड्यूमोंट
(b) जे. सी. काल्डवेल
(c) के. डेविस
(d) एफ. नोटस्टीन

Answer
एल. ड्यूमोंट

‘स्ट्रक्चर एंड फंक्शन इन प्रिमिटिव सोसाइटी’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
(a) एस.एफ.नाडेल
(b) सी.लेवी-स्ट्रॉस
(c) बी.मैलिनॉवस्की
(d) ए.आर.रैडक्लिफ-ब्राउन

Answer
ए.आर.रैडक्लिफ-ब्राउन

‘प्राकृतिक और सामाजिक विज्ञानों के बीच अन्तर अन्वेषक के संज्ञानात्मक आशयों से उत्पन्न होते हैं। यह किनका विचार है?
(a) ऑगस्ट कॉम्टे
(b) इमाईल दुर्थीम
(c) मैक्स वेबर
(d) कार्ल मैनहाइम

Answer
मैक्स वेबर

किस वर्ष को ‘महिला सशक्तिकरण वर्ष’ घोषित किया गया?
(a) 1999
(b) 2001
(c) 2005
(d) 1998

Answer
2001

यांत्रिक और सावयवी एकता के आधार पर सरल समाज और औद्योगिक समाज में अंतर किसने किया है?
(a) टी.पारसंस
(b) बी.मैलिनॉवस्की
(c) एच.स्पेंसर
(d) इमाईल दुर्खाइम

Answer
इमाईल दुर्खाइम

‘अ साइंटिफिक थ्योरी ऑफ कल्चर’ नामक पुस्तक की रचना किसने की है?
(a) बी. मैलिनॉवस्की
(b) ए.एल.क्रोबर
(c) ए.आर.रेडक्लिफ-ब्राउन
(d) ई.बी.टायलर

Answer
बी. मैलिनॉवस्की

मूलभूत आवश्यकताओं और व्युत्पन्न आवश्यकताओं के आधार पर एक प्रकार्यात्मक सिद्धान्त किसने दिया है?
(a) बी. मैलिनोवस्की
(b) ई.दुर्खाइम
(c) आर.के.मर्टन
(d) हरबर्ट स्पेंसर

Answer
बी. मैलिनोवस्की

किसने कहा है कि मानव मस्तिष्क के मूल लक्षण सामाजिक संरचना के संभव प्रकारों का निर्धारण करते हैं?
(a) सी.लेवी.स्ट्रॉस
(b) जे.पॉल सात्रे
(c) जी.पी. मरडॉक
(d) एफ.एफ. नॉडेल

Answer
सी.लेवी.स्ट्रॉस

सरकार की किस प्रणाली में विलफ्रेड पैरेटो ने लोमड़ी की तरह श्रेष्ठजन (फॉक्स टाइप ऑफ इलाईट) को उदाहरण रूप में दिया गया है?
(a) यूरोपीय लोकतंत्र
(b) सैन्य तानाशाही
(c) राजनीतिक लोकतंत्र
(d) आधुनिक विशिष्ट वर्ग

Answer
राजनीतिक लोकतंत्र

मीड के अनुसार “सामान्यीकृत अन्य” और “महत्वपूर्ण अन्य” के रचयिता है:
(a) मैं
(b) मुझको
(c) अहम्
(d) अत्यधिक अहम्

Answer
मुझको

‘सामान्यीकृत अन्य’ (जनरलाइज्ड अदर्स) की धारणा किसने प्रस्तुत की थी?
(a) एच.ब्लूम
(b) जी.एच.मीड
(c) इरविंग गॉफमैन
(d) सी.एच.कूले

Answer
जी.एच.मीड

कार्यपरक सिद्धान्तों का प्रयोग करते हुए सामाजिक परिवर्तन के अध्ययन के लिए विकल्पों की अवधारणा किसने प्रस्तुत की है?
(a) टालकॉट पारसंस
(b) आर.के मर्टन
(c) बी.मेलिनॉवस्की
(d) इमाईल दुखाईम

Answer
आर.के मर्टन

तकनीकी में तीव्र वृद्धि तथा सामाजिक संस्थाओं और परम्परागत विश्वासों में धीमे परिवर्तन के सामंजस्यविभेद को कहते है।
(a) सांस्कृतिक विलम्बना
(b) सांस्कृतिक विसरण
(c) सांस्कृतिक नवप्रवर्तन
(d) सांस्कृतिक आत्मसात्करण

Answer
सांस्कृतिक विलम्बना

व्याख्यात्मक समाजशास्त्र से किसका नाम सम्बद्ध है?
(a) मैक्स वेबर
(b) कार्ल मार्क्स
(c) जी.सिमेल
(d) टी.पारसन्स

Answer
मैक्स वेबर

“लाइफ चांसेज” तथा “लाइफ स्टाइल्स” शब्द के जनक थे
(a) एल.ड्यूमोंट
(b) मैक्स वेबर
(c) वी.परेट
(d) पी.ए. सोरोकिन

Answer
मैक्स वेबर

किसने पूर्वानुमान लगाया था कि संघर्ष कुछ सकारात्मक भूमिका निभा सकता है क्योंकि यह दिए गए समूह की सामाजिक सुदृढ़ता में वृद्धि करता है ?
(a) जी.सिमेल
(b) एल.ए. कोज़र
(c) आर.डाहरेनडॉर्फ
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
एल.ए. कोज़र

निम्नलिखित में से कौन-सा पैरेटो की तार्किक कार्रवाई पर लागू होता है?
(a) व्यक्तिपरक तार्किक क्रिया
(b) उद्देश्यपरक तार्किक क्रिया
(c) a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer
a) और (b) दोनों
निम्नलिखित में से किस प्रकार की विकासात्मक परियोजनाओं में न्यूनतम संख्या में व्यक्तियों को विस्थापित किया गया?
(a) बाँध
(b) वन्यजीव अभ्यारण्य और उद्यान
(c) औद्योगिक प्रतिष्ठान
(d) खान

Answer
वन्यजीव अभ्यारण्य और उद्यान

आशीष बोस अपनी किस अवधारणा के लिए सुप्रसिद्ध
(a) जनसांख्यिकीय संक्रमण
(b) जनसंख्या विस्फोट
(c) बिमारू राज्य
(d) सतत् विकास

Answer
बिमारू राज्य

स्वजन-पक्षपात, पक्षपात और सत्ता का दुरूपयोग’ सभी, निम्नलिखित में से, किसके उदाहरण हैं?
(a) सामाजिक असमानता
(b) भ्रष्टाचार
(c) सफेद पोश अपराध
(d) संघर्ष

Answer
भ्रष्टाचार

नामपत्रण सिद्धांत में प्रमुख संकल्पना है :
(a) स्वीकरण (स्वीकारोक्ति)
(b) कलंक
(c) प्रेरणा
(d) आकांक्षा

Answer
कलंक

निम्नलिखित में से “विसामान्यता का अनुकरण सिद्धांत’ किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया?
(a) एच. एस. बेकर
(b) जी. टार्ड
(c) ई. दीम
(d) एस. कोहेन

Answer
जी. टार्ड

महिलाओं का घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम निम्नलिखित में से किस वर्ष में पारित हुआ था ?
(a) 1988
(b) 2001
(c) 2004
(d) 2005

Answer
2005

‘भारत में राष्ट्रवाद ब्रिटिश उपनिवेशवाद द्वारा सृजित भौतिक दशाओं का एक उत्पाद है और ब्रिटिश-पूर्व के भारत में इसका अस्तित्व नहीं था’, यह निम्नांकित में से किसका कथन है?
(a) डी. नारायण
(b) ए. आर. देसाई
(c) डी. पी. मुखर्जी
(d) टी. के. ऊम्मन

Answer
ए. आर. देसाई

निम्नलिखित में से किसने ग्रामीण और शहरी-भारत में परिवर्तनों को मूल्यांकित करने के लिए भारत में परंपराओं का छः स्तरीय वर्गीकरण दिया है?
(a) एम. एन. श्रीनिवास
(b) एस. सी. दुबे
(c) मैकिम मैरियट
(d) आर. रैडफील्ड

Answer
एस. सी. दुबे

“सांदर्भिक रूप में संस्कृतिकरण जाति की सांस्कृतिक गतिशीलता की एक धीमी और गैर-प्रभावशाली प्रक्रिया है” यह कथन किसका है?
(a) एम. एन. श्रीनिवास
(b) योगेन्द्र सिंह
(c) एस. सी. दुबे
(d) डी. पोकोक

Answer
योगेन्द्र सिंह

“भारत में, परंपरा के विशिष्ट प्रतीक, जाति संगठन, जो अन्यथा परंपरा के विशेष प्रतीक है, राजनैतिक आधुनिकता के लक्ष्य प्राप्त करने में सफल रहे हैं” निम्नलिखित में से किसने ‘परंपरा की आधुनिकता’ के इस तथ्य को बताया है?
(a) एडवर्ड शिल्स
(b) एम. फीदर स्टोन
(c) लॉयोड आई. रूडोल्फ
(d) जेम्सन फ्रेडरिक

Answer
लॉयोड आई. रूडोल्फ

निम्नलिखित लेखकों के चार युग्मों में से कौन सा एक अपराध और विसामान्यता के अध्ययन से सम्बद्ध नहीं है?
(a) सदरलैंड और क्रेसी
(b) इंलियट और मैरिल
(c) कोजर और रोजनबर्ग
(d) बर्न्स और टीटर

Answer
कोजर और रोजनबर्ग

निम्नलिखित में से किसने यह कहा है कि “वैश्वीकरण में आधुनिकता और उत्तर-आधुनिकता दोनों सम्मिलित है”?
(a) वालरस्टीन
(b) वाटर्स
(c) गिडेन्स
(d) रॉबर्टसन

Answer
रॉबर्टसन

जिस प्रक्रिया में वैश्वीकरण, विशेषीकरण तथा स्थानीकरण के सभी रूपों के लिए अनुकूल स्थिति भी सृजित करता है, उसे निम्नलिखित के नाम से जाना जाता है
:
(a) सार्वभौमिकीकरण
(b) संकीर्णतावाद (स्थानीयकरण)
(c) भूमण्डलीकरण (वैश्वीकरण)
(d) अन्तर्राष्ट्रीयकरण

Answer
भूमण्डलीकरण (वैश्वीकरण)

वर्ष 1993 में लिखित ‘मैक्डोनलाइजेशन ऑफ सोसायटी’ पुस्तक के रचनाकार निम्नलिखित में से कौन हैं?
(a) जी. रिटज़र
(b) बी. स्मार्ट
(c) ए. गिडेन्स
(d) आई. वालरस्टीन

Answer
जी. रिटज़र

निम्नलिखित में किसने प्रतिपादित किया कि वैश्विक बाज़ारीकरण वैश्वीकरण का मुख्य संचालक है?
(a) हैल्ड
(b) ओहमे
(c) हर्स्ट
(d) थॉम्पसन

Answer
ओहमे

निम्नलिखित में से किसने भारतीय परिवार को बारह श्रेणियों में वर्गीकृत किया है?
(a) के. एम. कपाड़िया
(b) आई.पी. देसाई
(c) पी.एम. कोलेन्डा
(d) आई. कार्वे

Answer
पी.एम. कोलेन्डा

ऐतिहासिक आँकड़ों और आनुभविक आँकड़ों दोनों का उपयोग करते हुए, भारतीय ग्रामीण समाज की वर्गसंरचना में गतिकी का अध्ययन निम्नलिखित में से किसने किया?
(a) एस. सी. दुबे
(b) ऑस्कर लुईस
(c) रामकृष्ण मुखर्जी
(d) ए. आर. देसाई

Answer
रामकृष्ण मुखर्जी

किसने यह तर्क दिया कि ‘श्रम शोषण के मद्दे नजर, भारतीय कृषक समाज ने वास्तव में वर्ग चरित्र का रूप ले लिया है?
(a) राजेन्द्र सिंह
(b) वर्जीनियस खा खा
(c) आर. के. जैन
(d) उत्सा पटनायक

Answer
उत्सा पटनायक

भारत के किस राज्य में सबसे पहले जमींदारी प्रथा उन्मूलन अधिनियम पारित किया गए?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) कर्नाटक

Answer
उत्तर प्रदेश

निम्नलिखित में से कौन विश्व व्यवस्था सिद्धान्त का अंग नहीं है?
(a) सर्वप्रमुख देश
(b) परिधीय देश
(c) विश्वस्तरीय शह
(d) अर्द्ध-परिधीय देश

Answer
विश्वस्तरीय शह

भारत में सामूहिक सौदेबाजी को कानूनी मान्यता निम्नलिखित में से किसके तहत प्रदान की गई?
(a) आद्योगिक विवाद अधिनियम
(b) भारतीय ट्रेड यूनियन अधिनियम
(c) कारखाना अधिनियम
(d) औद्योगिक रोजगार अधिनियम

Answer
औद्योगिक रोजगार अधिनियम

औद्योगिक कामगारों की थकान को कम किया जा सकता है:
(a) काम के घण्टों को बढ़ा करके
(b) कार्यस्थल पर अनुकूल परिवेश उपलब्ध कराकर
(c) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों के द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
कार्यस्थल पर अनुकूल परिवेश उपलब्ध कराकर

ट्रेड यूनियन विभिन्न प्रकार के कार्य करता है जिनका संबंध होता है :
(a) औद्योगिक संगठन से
(b) ट्रेड यूनियन संबंधी कार्यकलापों से
(c) समाज-कल्याण संबंधी कार्यकलापों से
(d) उपर्युक्त सभी से

Answer
उपर्युक्त सभी से

किसने यह तर्क दिया था कि ‘हरित क्रांति के बाद कृषि व्यवस्था में सम्बद्ध श्रमिक बहुत हद तक संगठित क्षेत्र के स्थायी रोजगार की तरह ही था’?
(a) पॉल ब्रास
(b) जी. एस. भल्ला
(c) ए. रूद्रा
(d) जे. मोहन राव

Answer
ए. रूद्रा

इस पोस्ट में आपको class 12th sociology objective question 2023 12th samajshastra question paper Sociology Model Paper 2019 Class 12th, Class 12th Sociology Model Sample Papers ,Class 12th Exam 2020 Sociology Paper Preparation Tips समाजशास्त्र ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन samajshastra question answer in hindi समाजशास्त्र कक्षा 12 अध्याय 1 प्रश्न और उत्तर समाजशास्त्र कक्षा 12 अध्याय 2 प्रश्न और उत्तर समाजशास्त्र के क्वेश्चन इंटर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

One Comment

  1. It’s good and knowledge based and than very important questions with answers ❤️❤️❤️❤️❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button