Basic Computer

कंप्यूटर के प्रॉसेसर की गति को किसमें मापा जाता है

कंप्यूटर के प्रॉसेसर की गति को किसमें मापा जाता है

प्रोसेसर कंप्यूटर सिस्टम की वह यूनिट है जो निर्देशों को इन्टरप्रेट करके उन्हे एक्जीक्यूट करता है। पीसी की कार्य-क्षमता माइक्रोप्रोसेसर की क्षमता एवं गति पर निर्भर होती है। माइक्रोप्रोसेसर की प्रोसेसिंग स्पीड को MIPS (Million Instruction per second) में मापा जाता है। MIPS की रेटिंग का प्रयोग, प्रोसेसर की इंटीजर कम्प्यूटेशन परफारमेंस को स्पेसिफाई करने के लिए  किया जाता है।

कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

एक इन्टेलिजेंट टर्मिनल की क्या विशेषता होती है?

(a) इसमें माइक्रोप्रोसेसर होता है, किन्तु यूजर द्वारा इसका प्रोग्राम नहीं किया जा सकता
(b) यह एक बड़े सी.पी.यू. का प्रयोग करके छोटे डाटा प्रोसेसिंग कार्य को प्रोसेस कर सकता है
(c) यूजर को अंग्रेजी में जानकारी आदि देता है
(d) यूजर से डाटा प्राप्त नहीं कर सकता
उत्तर. इसमें माइक्रोप्रोसेसर होता है, किन्तु यूजर द्वारा इसका प्रोग्राम नहीं किया जा सकता

NIS का पूर्ण रूप क्या है ?

(a) नेशनल इन्फेक्शियस डिजीजिज सेमीनार
(b) नेशनल इरीगेशन शेड्यूल
(c) नेशनल इम्यूनाइजेशन शेड्यूल
(d) नेशनल इन्फॉर्मेशन सेक्टर
उत्तर. नेशनल इन्फॉर्मेशन सेक्टर

‘C’भाषा

(a) निम्नस्तरीय भाषा है।
(b) उच्चस्तरीय भाषा है।
(c) मशीन के स्तर की भाषा है।
(d) संयोजन स्तर की भाषा है।
उत्तर. उच्चस्तरीय भाषा है।

डिस्क पर भंडारण हेत किसी डाटा फाइल का आकार छोटा करने के लिए उसके संसाधन को क्या कहते हैं ?

(a) प्रवर्धन
(b) न्यूनीकरण
(c) संपीडन
(d) विरलन
उत्तर. विरलन

निम्नलिखित में से किस विशिष्टि के अनुसार किसी पीसी के सीडी रोम ड्राइव का वर्गीकरण किया जाता है ?

(a) सॉफ्टवेयर बंडल
(b) डाटा अंतरण दर
(c) स्मृति क्षमता
(d) अभिधारण काल
उत्तर. डाटा अंतरण दर

‘टेलीटेक्स्ट’ किसे कहते हैं ?

(a) टेलीफोन की बातचीत को टी० वी० के पर्दे पर फ्लैश करना
(b) संदेश की विषयवस्तु को टेलेक्स मशीन पर मुद्रित करना
(c) एस० टी० डी० कोड के बिना स्थानीय टेलीफोन को बाहर के टेलीफोनों के साथ संयोजित करना
(d) समाचारों और सूचना की विषयवस्तु को टी० वी० के पर्दे पर फ्लैश करना
उत्तर. समाचारों और सूचना की विषयवस्तु को टी० वी० के पर्दे पर फ्लैश करना

” के टी.वी. या कंप्यूटर मॉनिटर में 14″ की विमा होती है :

(a) स्क्रीन की लंबाई की
(b) स्क्रीन की चौड़ाई की
(c) स्क्रीन के विकर्ण की
(d) संपूर्ण मॉनिटर की अधिकतम लंबाई की
उत्तर. स्क्रीन के विकर्ण की

‘वर्ल्ड वाइड वेब’ संकल्पना किसने बनाई थी?

(a) टिम बर्नर्स ली
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) आर्थर क्लार्क
(d) एटी एंड टी बेल लैब
उत्तर. टिम बर्नर्स ली

एक कांपेक्ट डिस्क (CD) किस प्रकार की डाटा भंडारण पद्धति होती है?

(a) चुंबकीय
(b) प्रकाशिक
(c) वैद्युत
(d) विद्युत यांत्रिक
उत्तर. प्रकाशिक

WLL का पूरा रूप है

(a) वाकिंग लैंड लाइन
(b) वॉकिंग लूप लाइन
(c) वायरलेस लैंड लाइन
(d) वायरलेस इन लोकल लूप
उत्तर. वायरलेस इन लोकल लूप

कंप्यूटर में ‘आई सी’ का अर्थ होता है

(a) एकीकृत आवेश
(b) एकीकृत धारा
(c) एकीकृत परिपथ
(d) आंतरिक परिपथ
उत्तर. एकीकृत परिपथ

निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?

(a) इन्फोसीस टेक्नॉलोजीज
(b) विप्रो
(c) एच.सी. एल. इन्फोसिस्टम्स
(d) आई.बी.एम.
उत्तर. एच.सी. एल. इन्फोसिस्टम्स

निम्नलिखित में से सामान्य तौर पर प्रयोग किए जाने वाली फ्लॉपी डिस्कैट का साइज क्या है?

(a)312″
(b)5″
(c)4″
(d) 3″
उत्तर. 312″

विज्ञान और टेक्नॉलोजी उपक्रम (एन्टर- प्रेन्योरशिप) पार्कों में निम्नोक्त में से किसका स्थान नहीं है?

(a) प्रशिक्षण
(b) परीक्षण एवं अंकशोधन
(c) प्रौद्योगिकी विकास
(d) उपक्रम चालकों के लिए धन एकत्रित करना
उत्तर. उपक्रम चालकों के लिए धन एकत्रित करना

निम्नोक्त परिपथों (सर्किट) में से किसका प्रयोग कम्प्यूटर में स्मृति यंत्र (मेमोरी- डिवाइस) की भाँति किया जाता है?

(a) परिशोधक (रेक्टीफायर)
(b) उलट-पलट (फ्लिप-फ्लाप)
(c) तुलनित्र (कम्पेरेटर)
(d) क्षणकारी (एटेनुएटर)
उत्तर. उलट-पलट (फ्लिप-फ्लाप)

इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर के प्रॉसेसर की गति को किसमें मापा जाता है Computer Ke Processor Ki Gati Ko Kisme Mapa Jata Hai. कंप्यूटर की गति की इकाई क्या है? Processor Ki Gati Mapi Jati Hai प्रोसेसर की गति किसमें मापी जाती है कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति को किसमें मापा जाता है कंप्यूटर की गति किसमें मापते हैं कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF कंप्यूटर के बहुविकल्पीय प्रश्न कंप्यूटर टेस्ट पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button