Samanya Gyan

ऑप्टिकल मार्क रीडर OMR क्या है

ऑप्टिकल मार्क रीडर OMR क्या है

ऑप्टिकल मार्क रीडर एक प्रकार की इनपुट device है, जिसका प्रयोग किसी कागज पर बनाए गए चिह्नों को पहचानने के लिए किया जाता है। यह कागज पर प्रकाश की किरण छोड़ता है और प्रकाश की किरण जिस चिह्न पर पड़ती है, उस चिह्न को OMR रीड (Read) करके कम्प्यूटर को इनपुट दे देता है। OMR की सहायता से किसी वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की प्रयोगात्मक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जाँच की जाती है। इसकी सहायता से हजारों प्रश्नों का उत्तर बहुत ही कम समय में आसानी से जाँचा जा सकता है।

OMR (Optical Mark Reader) यह एक डिवाइस है जो किसी कागज की शीट पर पेन्सिल या पेन के चिन्ह की उपस्थिति या अनुपस्थिति को दर्शाता है। इसमें प्रकाश को प्रवाहित किया जाता है। जिन स्थानों पर चिन्ह नहीं होते वहां से प्रकाश गुजर जाता है और जहां पर चिन्ह होते हैं वहां पर प्रकाश रूक जाता है। इसका उपयोग प्रायः प्रतियोगिता परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करने में किया जाता है। छात्र सही उत्तर वाले स्थान पर पेन्सिल से काले चिन्ह लगा देते हैं। जब इन पत्रों पर से प्रकाश गुजारा जाता है तो खाली स्थान से प्रकाश गुजर जाता है जबकि चिन्ह लगे स्थानों पर प्रकाश रूक जाता है। यदि चिन्ह सही उत्तर के स्थान पर लगाया जाता है तो अंक दिए जाते हैं। पूरी उत्तरपुस्तिकाओं कुछ ही क्षणों में जांच दी जाती है। OMR की गति काफी तेज होती है इससे 400 – 500 उत्तरपुस्तिका को एक मिनट में जांचा जा सकता है।

कंप्यूटर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

कोई भी डाटा या निर्देश जो कि कम्प्यूटर की मेमोरी में डाले जाते हैं उन्हें कहते हैं।

(a) हार्ड कॉपी
(b) इनपुट
(c) आउटपुट
(d)जानकारी (इन्फॉर्मेशन)
उत्तर. इनपुट

C++

(a) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(c) एक सॉफ्टवेयर (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

निम्नलिखित में से कौन सा एक संगणक या कम्प्यूटर का मुख्य निकाय है?

(a) सी.पी.यू.
(b) कीबोर्ड
(c) माइक्रोचिप
(d) मदरबोर्ड
उत्तर. मदरबोर्ड

कंप्यूटर शब्दावली में बग् से क्या अभिप्राय है?

(a)एक वायरस
(b) एक प्रोग्राम
(c) प्रोग्राम में एक गलती
(d) चुंबकीय डिस्क भंडारण उपकरण
उत्तर. प्रोग्राम में एक गलती

किस ग्राफिक्स में डिजिटल फोटो तथा स्कैन की गई छवियों को .bmp, .png, .jpg, .tif or.gif जैसे प्रसार या
एक्सटेंशन के साथ आम तौर पर संग्रहित किया जाता है?

(a)बिटमैप
(b) पिक्सल्स
(c)प्लेन
(d) बिटमैप तथा पिक्सल्स दोनों
उत्तर. बिटमैप

सी.ए.डी. का असंक्षिप्त नाम ।

(a) कॉमन ऐडेड डिजाइन
(b) कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन
(c) कांप्लेक्स ऐडेड डिजाइन
(d) कम्यूनिकेशन ऐडेड डिजाइन
उत्तर. कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन

निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘संशोधन बटन (मॉडिफायर की) है?

(a) कन्ट्रोल
(b) शिफ्ट
(c) आल्ट
(d) सभी विकल्प सही हैं
उत्तर. सभी विकल्प सही हैं

आधुनिक कम्प्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है?

(a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(b) बिल गेट्स
(c) माइकल फैराडे
(d) चार्ल्स बैबेज
उत्तर. चार्ल्स बैबेज

JPEG का असंक्षिप्त रूप क्या है?

(a) ज्वाइंट फोटोग्राफिक एक्सपर्टस ग्रुप
(b) ज्वाइंट प्रोटोकॉल एक्सपर्टस ग्राफिक्स
(c) ज्वाइंट प्रोग्रामिंग एक्सपर्टस ग्राफिक्स
(d) ज्वाइंट प्रोजेक्ट एक्सपर्टस ग्रुप
उत्तर. ज्वाइंट फोटोग्राफिक एक्सपर्टस ग्रुप

निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है?

(a)प्लॉटर
(b) मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकग्निशन (एमआईसीआर)
(c) ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर)
(d) बारकोड रीडर
उत्तर. प्लॉटर

आई.एस.डी.एन.का असंक्षिप्त रूप क्या है?

(a) इन्टरनेशनल स£वस डिजिटल नेटवर्क
(b) इंडियन स£वस डिजिटल नेटवर्क
(c) इंटिग्रेटेड सवस डिजिटल नेटवर्क
(d) इंटरनल स£वस डिजिटल नेटवर्क
उत्तर. इंटिग्रेटेड सवस डिजिटल नेटवर्क

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में () फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे छोटे मान को लौटाती है।

(a) LEAST
(b) LESS
(c) MIN
(d) LOW
उत्तर. MIN

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में …….() फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे बड़े मान को लौटाती है।

(a) HIGHEST
(b) MORE
(c) HIGH
(d) MAX
उत्तर. MAX

डाटा मान के समान प्रकारों का संग्रह है जिनका समान नाम होता है।

(a) वस्तुएँ
(b) स्टिंग
(c) विन्यास
(d) संख्या
उत्तर. विन्यास

निम्नलिखित में से किसे कम्प्यूटर की मुख्य स्मृति भी कहा जाता है ?

(a) आर.ऐ.एम.
(b) आर.ओ.एम.
(c) हार्ड डिस्क
(d) कॉम्पैक्ट डिस्क
उत्तर. आर.ऐ.एम.

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फलन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जिनमें तर्कों की सूची में दी गयी संख्याएँ होती हैं।

(a) COUNTIF
(b) COUNT
(c) SUMCOUNT
(d) COUNTSUM
उत्तर. COUNT

एक डाटा वेयरहाउस हमेशा है।

(a) विषय-उन्मुखी
(b) वस्तु-उन्मुखी
(c) प्रोग्राम-उन्मुखी
(d) संकलक-उन्मुखी
उत्तर. विषय-उन्मुखी

डाटा या स्थान घेरने के अनुसार, सबसे छोटे से सबसे बड़े श्रेणी में निम्नलिखित में से कौन संयोजित है?

(a) केबी, एमबी, टीबी, जीबी
(b) एमबी, टीबी, जीबी, केबी
(c) जीबी, केबी, एमबी, टीबी
(d) केबी, एमबी, जीबी, टीबी
उत्तर. केबी, एमबी, जीबी, टीबी

मेगाबाइट में निम्नलिखित में से क्या मापा जाता है?

(a) ध्वनि की तीव्रता
(b) भूकंप की तीव्रता
(c) कंप्यूटर की स्मृति क्षमता
(d) बिजली की खपत
उत्तर. कंप्यूटर की स्मृति क्षमता

“हैकर” शब्द मूलत: किससे जुडा था?

(a) एक कम्प्यूटर प्रोग्राम
(b) वायरस
(c) कम्प्यूटर पेशेवर जिन्होंने जटिल कम्प्यूटर समस्याओं का समाधान किया
(d) सभी विकल्प सही हैं
उत्तर. कम्प्यूटर पेशेवर जिन्होंने जटिल कम्प्यूटर समस्याओं का समाधान किया

आधुनिक डिजिटल कंप्यूटर में किस पद्धति का प्रयोग किया जाता है?

(a) अनुरूप गणना पद्धति
(b) दशमलव अंक पद्धति
(c) द्विधारी अंक पद्धति
(d) कोई भी विकल्प सही नहीं हैं
उत्तर. द्विधारी अंक पद्धति

निम्नलिखित में से कौन-सा एक वेब ब्राउजर नहीं है?

I. मोजिल्ला फायरफॉक्स
II. ओपेरा
III.शालीमार
(a) केवल I
(b) केवल II तथा III
(c) केवल III
(d) केवल II
उत्तर. केवल III

निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है?

(a)C
(b)C++
(c) फ्रंटलाइन
(d) जावा
उत्तर. फ्रंटलाइन

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है?

I. टच पैड – लोकेटर डिवाइस
II. माइक्रोफोन – आउटपुट डिवाइस
III. मॉनिटर – आउटपुट डिवाइस
(a) I तथा II
(b) I तथा III
(c) केवल II
(d) सभी विकल्प सही हैं।
उत्तर. केवल II

मल्टीकास्टिंग होता है।

(a) स्टेशनों के गुरप को प्रेम भेजना
(b) एक अकेले स्टेशन को प्रेम भेजना
(c) न्यूनतम 100 स्टेशनों के ग्रुप को प्रेम भेजना
(d) किसी भी स्टेशन को प्रेम ना भेजना
उत्तर. स्टेशनों के गुरप को प्रेम भेजना

इस पोस्ट में आपको ऑप्टिकल मार्क रीडर OMR क्या है ओएमआर का फुल फॉर्म क्या है ऑप्टिकल मार्क रीडर परिभाषा ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर ओएमआर का पूरा नाम स्कैनर क्या है omr ocr micr को समझाइए ओएमआर फुल फॉर्म इन हिंदी omr full form in hindi micr क्या है OMR Optical Mark Reader Kya hai ओएमआर का पूर्ण रूप क्या है? OMR क्या है? कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button