ऑप्टिकल मार्क रीडर OMR क्या है
ऑप्टिकल मार्क रीडर OMR क्या है
ऑप्टिकल मार्क रीडर एक प्रकार की इनपुट device है, जिसका प्रयोग किसी कागज पर बनाए गए चिह्नों को पहचानने के लिए किया जाता है। यह कागज पर प्रकाश की किरण छोड़ता है और प्रकाश की किरण जिस चिह्न पर पड़ती है, उस चिह्न को OMR रीड (Read) करके कम्प्यूटर को इनपुट दे देता है। OMR की सहायता से किसी वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की प्रयोगात्मक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जाँच की जाती है। इसकी सहायता से हजारों प्रश्नों का उत्तर बहुत ही कम समय में आसानी से जाँचा जा सकता है।
OMR (Optical Mark Reader) यह एक डिवाइस है जो किसी कागज की शीट पर पेन्सिल या पेन के चिन्ह की उपस्थिति या अनुपस्थिति को दर्शाता है। इसमें प्रकाश को प्रवाहित किया जाता है। जिन स्थानों पर चिन्ह नहीं होते वहां से प्रकाश गुजर जाता है और जहां पर चिन्ह होते हैं वहां पर प्रकाश रूक जाता है। इसका उपयोग प्रायः प्रतियोगिता परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करने में किया जाता है। छात्र सही उत्तर वाले स्थान पर पेन्सिल से काले चिन्ह लगा देते हैं। जब इन पत्रों पर से प्रकाश गुजारा जाता है तो खाली स्थान से प्रकाश गुजर जाता है जबकि चिन्ह लगे स्थानों पर प्रकाश रूक जाता है। यदि चिन्ह सही उत्तर के स्थान पर लगाया जाता है तो अंक दिए जाते हैं। पूरी उत्तरपुस्तिकाओं कुछ ही क्षणों में जांच दी जाती है। OMR की गति काफी तेज होती है इससे 400 – 500 उत्तरपुस्तिका को एक मिनट में जांचा जा सकता है।
कंप्यूटर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
(a) हार्ड कॉपी
(b) इनपुट
(c) आउटपुट
(d)जानकारी (इन्फॉर्मेशन)
उत्तर. इनपुट
(a) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(c) एक सॉफ्टवेयर (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(a) सी.पी.यू.
(b) कीबोर्ड
(c) माइक्रोचिप
(d) मदरबोर्ड
उत्तर. मदरबोर्ड
(a)एक वायरस
(b) एक प्रोग्राम
(c) प्रोग्राम में एक गलती
(d) चुंबकीय डिस्क भंडारण उपकरण
उत्तर. प्रोग्राम में एक गलती
एक्सटेंशन के साथ आम तौर पर संग्रहित किया जाता है?
(a)बिटमैप
(b) पिक्सल्स
(c)प्लेन
(d) बिटमैप तथा पिक्सल्स दोनों
उत्तर. बिटमैप
(a) कॉमन ऐडेड डिजाइन
(b) कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन
(c) कांप्लेक्स ऐडेड डिजाइन
(d) कम्यूनिकेशन ऐडेड डिजाइन
उत्तर. कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन
(a) कन्ट्रोल
(b) शिफ्ट
(c) आल्ट
(d) सभी विकल्प सही हैं
उत्तर. सभी विकल्प सही हैं
(a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(b) बिल गेट्स
(c) माइकल फैराडे
(d) चार्ल्स बैबेज
उत्तर. चार्ल्स बैबेज
(a) ज्वाइंट फोटोग्राफिक एक्सपर्टस ग्रुप
(b) ज्वाइंट प्रोटोकॉल एक्सपर्टस ग्राफिक्स
(c) ज्वाइंट प्रोग्रामिंग एक्सपर्टस ग्राफिक्स
(d) ज्वाइंट प्रोजेक्ट एक्सपर्टस ग्रुप
उत्तर. ज्वाइंट फोटोग्राफिक एक्सपर्टस ग्रुप
(a)प्लॉटर
(b) मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकग्निशन (एमआईसीआर)
(c) ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर)
(d) बारकोड रीडर
उत्तर. प्लॉटर
(a) इन्टरनेशनल स£वस डिजिटल नेटवर्क
(b) इंडियन स£वस डिजिटल नेटवर्क
(c) इंटिग्रेटेड सवस डिजिटल नेटवर्क
(d) इंटरनल स£वस डिजिटल नेटवर्क
उत्तर. इंटिग्रेटेड सवस डिजिटल नेटवर्क
(a) LEAST
(b) LESS
(c) MIN
(d) LOW
उत्तर. MIN
(a) HIGHEST
(b) MORE
(c) HIGH
(d) MAX
उत्तर. MAX
(a) वस्तुएँ
(b) स्टिंग
(c) विन्यास
(d) संख्या
उत्तर. विन्यास
(a) आर.ऐ.एम.
(b) आर.ओ.एम.
(c) हार्ड डिस्क
(d) कॉम्पैक्ट डिस्क
उत्तर. आर.ऐ.एम.
(a) COUNTIF
(b) COUNT
(c) SUMCOUNT
(d) COUNTSUM
उत्तर. COUNT
(a) विषय-उन्मुखी
(b) वस्तु-उन्मुखी
(c) प्रोग्राम-उन्मुखी
(d) संकलक-उन्मुखी
उत्तर. विषय-उन्मुखी
(a) केबी, एमबी, टीबी, जीबी
(b) एमबी, टीबी, जीबी, केबी
(c) जीबी, केबी, एमबी, टीबी
(d) केबी, एमबी, जीबी, टीबी
उत्तर. केबी, एमबी, जीबी, टीबी
(a) ध्वनि की तीव्रता
(b) भूकंप की तीव्रता
(c) कंप्यूटर की स्मृति क्षमता
(d) बिजली की खपत
उत्तर. कंप्यूटर की स्मृति क्षमता
(a) एक कम्प्यूटर प्रोग्राम
(b) वायरस
(c) कम्प्यूटर पेशेवर जिन्होंने जटिल कम्प्यूटर समस्याओं का समाधान किया
(d) सभी विकल्प सही हैं
उत्तर. कम्प्यूटर पेशेवर जिन्होंने जटिल कम्प्यूटर समस्याओं का समाधान किया
(a) अनुरूप गणना पद्धति
(b) दशमलव अंक पद्धति
(c) द्विधारी अंक पद्धति
(d) कोई भी विकल्प सही नहीं हैं
उत्तर. द्विधारी अंक पद्धति
I. मोजिल्ला फायरफॉक्स
II. ओपेरा
III.शालीमार
(a) केवल I
(b) केवल II तथा III
(c) केवल III
(d) केवल II
उत्तर. केवल III
(a)C
(b)C++
(c) फ्रंटलाइन
(d) जावा
उत्तर. फ्रंटलाइन
I. टच पैड – लोकेटर डिवाइस
II. माइक्रोफोन – आउटपुट डिवाइस
III. मॉनिटर – आउटपुट डिवाइस
(a) I तथा II
(b) I तथा III
(c) केवल II
(d) सभी विकल्प सही हैं।
उत्तर. केवल II
(a) स्टेशनों के गुरप को प्रेम भेजना
(b) एक अकेले स्टेशन को प्रेम भेजना
(c) न्यूनतम 100 स्टेशनों के ग्रुप को प्रेम भेजना
(d) किसी भी स्टेशन को प्रेम ना भेजना
उत्तर. स्टेशनों के गुरप को प्रेम भेजना
इस पोस्ट में आपको ऑप्टिकल मार्क रीडर OMR क्या है ओएमआर का फुल फॉर्म क्या है ऑप्टिकल मार्क रीडर परिभाषा ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर ओएमआर का पूरा नाम स्कैनर क्या है omr ocr micr को समझाइए ओएमआर फुल फॉर्म इन हिंदी omr full form in hindi micr क्या है OMR Optical Mark Reader Kya hai ओएमआर का पूर्ण रूप क्या है? OMR क्या है? कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.