Online Test

एसएससी जीडी ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी

एसएससी जीडी ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको एसएससी जीडी का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.

निम्नलिखित में से कौन एक सक्रिय ज्वालामुखी है?

• अकांकागुआ
• माउण्ट केनिया
• किलिमंजारो
• विसुवियस

Answer
किलिमंजारो
एक नाव अपने के बराबर जल विस्थापित करने पर डूब जाएगी

• आयतन
• भार
• पृष्ठीय क्षेत्रफल
• घनत्व

Answer
भार
हृदय में रक्त पहुंचाने वाली धमनियों को कहते है?

• ग्रीवा धमनी
• यकृत धमनी
• हृदय धमनी
• फुस्फुसीय धमनी

Answer
हृदय धमनी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी?

• 100 करोड़ रुपये
• 500 करोड़ रुपये
• 2000 करोड़ रुपये
• 800 करोड़ रुपये

Answer
800 करोड़ रुपये
निम्नलिखित में से कौन एक एन्जाइम नहीं है?

• टाइलिन
• पेप्सिन
• ट्रिप्सीन
• ऑक्सीटोसिन

Answer
ऑक्सीटोसिन
एक रडार के किरण पूंज में होता है?

• एक्स-किरणे
• अवरक्त किरणें
• पराबैंगनी किरणे
• माइक्रोवेव

Answer
माइक्रोवेव
इस पादप का फल जमीन के अंदर होता है?

• आलू
• गाजर
• मूंगफली
• प्याज

Answer
मूंगफली
निम्नलिखित में से प्रकाष का रंग किससे संबंधित है?

• कोणांक (आयाम)
• आवृत्ति
• गुणवत्ता
• वेग

Answer
आवृत्ति
एक पीढ़ी से दूसरे में अभिलक्षणों के हस्तांतरण को कहा जाता है?

• इवोलूशन
• आनुवंनिकता
• आनुवंशिकी
• उत्परिवर्तन

Answer
आनुवंनिकता
मानव शरीर में कौन-सी कोषिका में पुर्नउत्पन्न शक्ति सबसे कम होती है?

• मस्तिष्क कोषिका
• मांसपेषी कोषिका
• बोन कोषिका
• यकृत कोषिका

Answer
मस्तिष्क कोषिका
साइलेंट वैली में एक दुर्लभ और लुप्तप्राय जानवर है?

• कस्तूरी मृग
• बाघ
• शेर की पूँछ वाला मकैक बन्दर
• गैंडा

Answer
बाघ
सूर्य का तापमान किसके द्वारा मापा जाता है?

• प्लेटिनम थर्मामीटर
• पाइरोमीटर
• गैस थर्मामीटर
• वाष्पदाबित थर्मामीटर

Answer
पाइरोमीटर
मानव शरीर में कितने क्रोमोजोम जोड़े हैं?

• 22
• 23
• 24
• 19

Answer
23
परमाणु संयंत्र में हैवी वाटर का इस्तेमाल किया जाता है?

• कूलेंट के रूप में
• ईंधन के रूप में
• मंदका के रूप में
• परमाणु स्मैषर के रूप में

Answer
मंदका के रूप में
भारतीय संविधान में पांच अनुच्छेदों के द्वारा समानता का अधिकार दिया गया है। वे हैं

• अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17
• अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
• अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20
• अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19

Answer
अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
न्यायपालिका के मुख्य कार्य है?

• कानून तैयार करना
• कानून निष्पादन
• कानून अधिनिर्णय
• कानून कार्यान्वयन

Answer
कानून अधिनिर्णय
भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य लिग्नाईट कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है?

• महाराष्ट्र
• गुजरात
• मध्य प्रदेष
• तमिलनाडु

Answer
तमिलनाडु
निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौन-सा है जो गंध् । कि (सल्फर) के उत्पादन में आगे है?

• असम
• महाराष्ट्र
• पंजाब
• तमिलनाडु

Answer
महाराष्ट्र
मानव हृदय में कितने वाल्व होते है?

• चार
• तीन
• दो
• एक

Answer
चार
एक क्षुद्रग्रह के मध्य सूर्य की परिक्रमा लगाता है?

• पृथ्वी और मंगल ग्रह
• मंगल और वृहस्पति
• बृहस्पति और शनि
• शनि और यूरेनस

Answer
पृथ्वी और मंगल ग्रह
किसमें अधिकतम प्रोटीन होता है?

• मूंगफली
• गाय के दूध
• अंडा
• गेहूं

Answer
मूंगफली
ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच विवाद का फैसला करने के लिए केंद्र द्वारा गठित तीन सदस्यीय जल विवाद ट्रिब्यूनल के चेयरमैन कौन हैं?

• वैभव राव
• आशीष पाटील
• इंदरमीत कौर
• एएम खानविलकर

Answer
एएम खानविलकर
जब एक दर्पण को 8° घुमाया जाता है तो परावर्तित किरणें घूम जाती है?

• 0°
• 90°
• 9°
• 20°

Answer
20°
निम्नलिखित देषों में से कौन-सा यूरोपीय संघ का हिस्सा नहीं है?

• यूके
• स्वीडन
• नॉर्वे
• ऑस्ट्रेलिया

Answer
नॉर्वे
सामान्य बुद्धि एवं तार्किक क्षमता ।
सम्बन्धित/अक्षर/संख्या को चुनिए।

मोतियाबिन्द : आँख :: निमोनिया : ?

• मस्तिष्क
• कान
• फेफड़े
• तन्त्रिका और अंग

Answer
फेफड़े
ह्वेल : स्त नपायी :: कछुआ : ?

• उभयचर
• सरीसृप
• मछली
• मोलस्क

Answer
उभयचर
प्रभुत्व : आधिपत्य :: स्वतन्त्रता : ?

• सहानुभूति
• अवसाद
• स्वायत्तता
• पुरस्कार

Answer
स्वायत्तता
ACE, BEL, CGL, DIO,?

• ILK
• EKR
• JUN
• TUR

Answer
EKR
7, 51, 8, 65, 9,?

• 10
• 12
• 79
• 81

Answer
79
दिए हुए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता। ‘HISTORICAL

• RICHES
• CHARIOT
• CHART
• CHAOS

Answer
RICHES
यदि COLLEGE को एक कूट भाषा में DPMMFHF लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में SCHOOL को क्या लिखा जाएगा?

• DITPMP
• TDIPPM
• RBGNNK
• CLASS

Answer
TDIPPM
एक महिला का परिचय देते हुए दूसरी महिला ने कहा, कि वह महिला मोहन के दादा, जो मेरे पति के पिता हैं, की इकलौती बेटी है। दूसरी महिला का पहली महिला से क्या सम्बन्ध है?

• चाची/बुआ
• माता
• सासु-माँ
• भाभी

Answer
भाभी

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button