Samanya Gyan

एशिया का सबसे गर्म स्थल कौन सा है

एशिया का सबसे गर्म स्थल कौन सा है

एशिया का सबसे गर्म स्थल जैकोबाबाद है आजकल सभी प्रकार कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है इसलिए इस पोस्ट में हमने आपको सामान्य ज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है जिन्हें पढ़ कर आप अपनी परीक्षा कि तैयारी कर सकते है और यदि यह जानकारी आपको पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

  1. एफिल टावर पेरिस (फ्रांस) में स्थित है ।
  2. जूट तथा दूध उत्पादन में अग्रणी देश भारत है
  3. अभ्रक तथा सोना उत्पादक अग्रणी देश चीन है ।
  4. एशिया का सबसे बड़ा रबर उत्पादक एवं निर्यातक देश थाईलैंड एवं इंण्डोनेशिया है।
  5. बेरिंग जलडमरूमध्य आर्कटिक एवं प्रशांत महासागर को जोड़ता है ।
  6. इंग्लिश चैनल फ्रांस को यूनाइटेड किंगडम से अलग करता है ।
  7. उत्तरी अमेरिका के शीतोष्ण घास के मैदान ‘प्रेयरी’ कहलाता है ।
  8. उत्तरी अमेरिका का ‘लेब्राडोर’ ठंडी जलधारा तथा ‘गल्फ स्ट्रीम’ गर्म जलधारा है ।
  9. द० अमेरिका का उष्ण मरुस्थल पेंटागोनिया है।
  10. विश्व का सर्वाधिक गर्म स्थान अलअजीजीयाह(लीबिया) अफ्रीका में स्थित है ।
  11. साइबेरिया (एशिया) स्थित बर्खोयांस्क (शीत ध्रुव )संसार का सबसे ठंडा स्थान है ।
  12. एशिया का सबसे गर्म स्थल जैकोबाबाद है ।
  13. अफ्रीका के उष्ण घास के मैदान को सवाना और शीतोष्ण घास के मैदान को वेल्ड कहते है।
  14. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप को ‘द लैंड ऑफ गोल्डन प्लीस’ या ‘प्यासी भूमि’ कहा जाता है ।
  15. संसार की सबसे बड़ी प्रवाल भिति ग्रेट बेरियर रीफ (ऑस्ट्रेलिया) है।
  16. दक्षिण अमेरिका के वृक्ष रहित घास के मैदान पम्पास ‘अर्जेंटीना का हृदय’ कहलाता है ।
  17. विश्व में घास रहित मैदान को सवाना कहते हैं ।
  18. विश्व मानचित्र के प्रथम निर्माता अनेग्जीमेंडर थे ।
  19. ‘सूर्योदय का देश’ जापान को कहा जाता है ।
  20. ‘मध्य रात्रि के सूर्य का देश’ नार्वे कहलाता है ।
  21. बावउलमंदब जलडमरूमध्य ‘आंसुओं का प्रवेश द्वार’ के रूप में जाना जाता है ।
  22. सुमात्रा द्वीप (इण्डोनेशिया) हिन्द महासागर में तथा जापान का सबसे बड़ा द्वीप  होन्शू उत्तरी पश्चिमी प्रशांतमहासागर में स्थित है ।
  23. संसार में सर्वाधिक वर्षा मेघालय (भारत) स्थित मासिनराम (1187.5 सेमी०)में होती है ।
  24. संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल सहारा (उत्तरी अफ्रीका) तथा एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल गोबी (मंगोलिया) है।
  25. सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश सऊदी अरब है ।
  26. यूरेनियम उत्पादक अग्रणी देश कजाकिस्तान है ।
  27. सेशिल्स, मेडागास्कर तथा डिगोगार्सिया द्वीप हिन्द महासागर (अन्य नाम- अर्द्धमहासागर) में स्थित है जिसका सबसे बड़ा द्वीप बोर्नियो है ।
  28. सुण्डागर्त हिंद महासागर का सबसे गहरा भाग है, जो जावा द्वीप के दक्षिण में स्थित है।
  29. सारगैसो सागर उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित है जिसका गहरा भाग प्यूर्टो रिको ट्रेंच है।
  30. अफ्रीका स्थित कांगो नदी विषुवत रेखा तथा लिम्पोपो नदी मकर रेखा को दो बार काटती है।
  31. विश्व की कुल जनसंख्या 7 अरब से अधिक है ।
  32. सबसे अधिक आबादी वाला देश चीन है ।
  33. सर्वाधिक मुसलमानों वाला देश इंडोनेशिया है ।
  34. विश्व का सबसे छोटा मुस्लिम देश मालदीप है ।
  35. विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा मंदारिन (चीनी) है ।
  36. विश्व का एकमात्र यहूदी देश इजराइल है ।
  37. सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश मोनाको है ।
  38. सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला द्वीप जावा है ।
  39. सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला महाद्वीप एशिया तथा न्यूनत्तम वाला महाद्वीप ऑस्ट्रेलिया है ।
  40. सार्क देशों में सबसे घना देश बांग्लादेश है ।
  41. सर्वाधिक पशुधन वाला देश ब्राजील है ।
  42. संसार का सबसे प्राचीन राजतंत्र जापान का है ।
  43. संसार में निम्नत्तम प्रजनन दर स्वीडन की है ।
  44. न्यूजीलैंड के मूल निवासी माओरी कहलाता है ।
  45. ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी एबोर्जिन्स कहलाता है
  46. यूर्त खिरगीज जनजाति का घर है।
  47. अफ्रीका के मूल जनजाति पिग्मी, कांगो नदी घाटी में निवास करती है।
  48. दक्षिण अमेरिका के आदिवासी मौरिश कहलाता है ।
  49. बुशमैन जनजाति कालाहारी मरुस्थल (बोत्सवाना ,अफ्रीकी) में निवास करती है ।
  50. नार्वे देश में सर्वाधिक अम्लीय वर्षा होती है ।
  51. ‘मक्का’ सउदी अरब में स्थित है।
  52. ‘चकमा’ बांग्लादेश के शरणार्थी है।
  53. विश्व का सबसे गहरा सागरीय गर्त मेरियाना गर्त प्रशांत महासागर में स्थित है ।
  54. विश्व की सबसे लंबी नदी नील नदी (अफ्रीका) का उदगम स्थल विक्टोरिया झील है ।
  55. मिस्र को नील नदी की देन कहा जाता है ।
  56. नील नदी पर बसा सबसे बड़ा शहर काहिरा है ।
  57. एशिया की सबसे लंबी नदी यांगटिसीक्यांग है ।
  58. एशिया में विश्व का सबसे ऊंचा पठार ‘पामीर’ है ।
  59. अफ्रीका को ‘अंध- महाद्वीप’ कहा जाता है ।
  60. बॉक्साइट उत्पादक अग्रणी देश चीन है ।
  61. ब्राजील के कहवा बाग फैजेण्डा कहलाता है ।
  62. सर्वाधिक कहवा (कॉफी) उत्पादक ब्राजील है ।
  63. विश्व की सबसे बड़ी हीरे की खान किम्बरले (द० अफ्रीका में)सोने की सबसे बड़ी खान ओण्टेरियो (कनाडा में)है।
  64. विश्व का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कैनेडी है ।
  65. सर्वाधिक मक्का उत्पादक देश अमेरिका है ।
  66. कपास तथा उन उत्पादक अग्रणी देश चीन है ।
  67. सबसे ज्यादा एस्बेस्टस रूस में पाया जाता है ।
  68. रेड इंडियन (मैक्सिको) एवं नीग्रो( प०द्वीप समूह ) उत्तरी अमेरिका की प्रमुख प्रजातियाँ हैं।
  69. अटकामा मरुस्थल दक्षिण अमेरिका में है ।
  70. विश्व का लंबा रेलमार्ग ट्रांस साइबेरियन है ।
  71. फ्रांस की राजधानी पेरिस सीन नदी के तट पर है ।
  72. सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (दुबई) है
  73. पेट्रोनस टावर वाला क्वालालामुर (मलेशिया) में है
  74. सीयर्स टावर शिकागो (अमेरिका) में है ।
  75. सीएन टावर टोरंटो (कनाडा) में स्थित है।
  76. एकमात्र महाद्वीप अफ्रीका है जिसे कर्क रेखा, मकर रेखा तथा भूमध्य रेखा गुजरती है ।
  77. स्टेनली जलप्रपात कांगो नदी पर स्थित है ।
  78. विक्टोरिया प्रपात जाम्बेजी नदी पर स्थित है ।
  79. डेन्यूब नदी बुडापेस्ट से होकर गुजरती है
  80. पोटोमैक नदी वाशिंगटन से होकर बहती है ।
  81. काला पर्वत भूटान में स्थित है।
  82. विश्व में सर्वाधिक अमीर देश कतर है ।
  83. सबसे गरीब देश मध्य अफ्रीकी गणराज्य है ।
  84. सबसे छोटा गणतंत्र नौरू(21.3किलोमीटर) है।
  85. न्यूनतम साक्षरता वाला देश दक्षिण सूडान है ।
  86. विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी ओजसडेल सलाडो(एण्डीज पर्वतमाला, दक्षिण अमेरिका) है।
  87. स्विट्जरलैंड घड़ियाँ बनाने के लिए प्रसिद्ध है।
  88. विश्व का सबसे चौड़ा जलडमरूमध्य डेविस जलडमरूमध्य (ग्रीनलैंड एवं मैफिन द्वीप) है।
  89. चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश मैक्सिको है ।
  90. जस्ता का सबसे बड़ा उत्पादक देश चीन है ।
  91. अंटार्कटिका ‘श्वेत महाद्वीप’ भी कहलाता है ।
  92. ब्राजील में उष्ण आर्द्र वनों को सेल्वास कहते हैं ।
  93. कागज उत्पादक अग्रणी देश अमेरिका है ।
  94. संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण पूर्वी तट (मैक्सिको की खाड़ी) पर चलने वाले  चक्रवात हरीकेन और टारनेडोकहलाते हैं ।
  95. विश्व विख्यात सोने की खान कालगुर्ली और कुलगार्डी ऑस्ट्रेलिया में है ।
  96. दक्षिण का ब्रिटेन न्यूजीलैंड को कहा जाता है ।
  97. ‘महाद्वीपों का महाद्वीप’ एशिया को तथा ‘प्रायद्वीपों का महाद्वीप’ यूरोप को कहा जाता है ।
  98. प्रशांत महासागर का चौराहा हवाई द्वीप है ।
  99. मृतक घाटी कैलिफोर्निया(USA) में स्थित है ।
  100. विश्व का सर्वाधिक व्यस्त एवं महत्वपूर्ण जलमार्ग उत्तरी अटलांटिक जलमार्ग है।
  101. ‘यूरोप का गरम कंबल’ गल्फस्ट्रीम जलधारा को कहा जाता है ।
  102. आल्पस यूरोप की एक पर्वत श्रृंखला है ।
  103. संसार का सबसे आर्द्र महाद्वीप दक्षिण अमेरिका है ।
  104. सर्वाधिक मछली पकड़ने वाला देश चीन है
  105. सिंचाई नहरों का बड़ा जादू पाकिस्तान में है ।
  106. ‘पूर्व का मोती’ श्रीलंका को कहा जाता है ।
  107. बुडापेस्ट, बुखारेस्ट ,वियाना एवं बेलग्रेड बंदरगाह डेन्यूब नदी के तट पर स्थित है ।
  108. सर्वाधिक अंगूर एवं जैतून उत्पादक इटली है ।
  109. पो’ नदी को ‘इटली की गंगा’ कहा जाता है ।
  110. सबसे बड़ा मांस निर्यातक देश अर्जेण्टीना है ।
  111. कांगो देश को वनों का देश कहा जाता है ।
  112. नारमैंडी बीच फ्रांस में स्थित है ।
  113. एटलस पर्वत अफ्रीका महाद्वीप में स्थित है ।
  114. विश्व का सर्वाधिक नगरीकृत महाद्वीप यूरोप है ।
  115. ‘सन सिटी’ दक्षिण अफ्रीका में अवस्थित है ।
  116. अमेरिका का डेट्रायट प्रमुख कार उद्योग केंद्र है।
  117. ऑस्ट्रेलिया के निकट उष्णकटिबंधीय चक्रवात विलीविली कहलाता है ।
  118. बांग्लादेश का सृजन 16 दिसंबर 1971 को हुआ।
  119. एंडीज पर्वत की सबसे ऊंची चोटी एकांकागुआ है।
  120. दक्षिण अफ्रीका की न्यायिक राजधानी ब्लौम्फाँन्टेन है।
  121. एण्टवर्प (बेल्जियम) विश्व का हीरा व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र है ।
  122. मिस्र को एशिया और यूरोप महाद्वीप का जंक्शन कहा जाता है ।
  123. ऑस्ट्रेलिया में भेड़ पालन केंद्रों पर काम करने वाले मजदूरों को जेकारू कहते हैं ।
  124. ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण पूर्व में स्थित न्यूजीलैंड को दक्षिण का ब्रिटेन कहा जाता है ।
  125. न्यूजीलैंड की सर्वोच्च चोटी माउंट कुक है ।
  126. शीत ऋतु और ग्रीष्म ऋतु में महाद्वीप का अलग-अलग आकार होने के कारण अंटार्कटिक को गतिशील महाद्वीपभी कहा जाता ह।
  127. बैकाल झील एवं कैस्पियन सागर साइबेरिया में ही है ।
  128. नकल करने में कुशल पक्षी लायर बर्ड ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है ।
  129. एमू और कोकाबर्रा नामक पक्षी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं ।
  130. अर्जेेण्टीना के विशाल पशु फर्मों को एक्टांशिया और यहां के पशुपालकों को ग्वांको को कहते हैं ।
  131. दक्षिण अमेरिका महादेश का सबसे बड़ा नगर रियोडीजेनेरियो (ब्राजील)है ।
  132. एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा देश चीन है ।
  133. एशिया महादेश का सबसे छोटा देश मालदीप है ।
  134. पुराने पर्वतों के झुण्ड को ‘ब्लैक कॉटन’ कहा जाता है ।
  135. ‘विक्टोरिया द्वीप’ उत्तरी प्रशांत महासागर में स्थित है
  136. बहरीन और कतर के बीच होर्मुज जलसंधि है ।
  137. अफ्रीका को ‘काला महादेश’ एवं ‘पठारों का महाद्वीप’ भी कहा जाता है ।
  138. मानव होमोसेपियंस की उत्पत्ति का केंद्र अफ्रीका महाद्वीप को माना जाता है ।
  139. मिस्र के किसान को फैल्लाह कहते हैं ।
  140. नाइजीरिया को ‘तेल ताड़ का देश’ कहा जाता है ।
  141. विश्व में लौंग का सर्वाधिक उत्पादक पम्बाद्वीप एवं जंजीबार में होता है ।
  142. ऑस्ट्रेलिया में शीतोष्ण घास के मैदान को डाउन्स कहते हैं ।
  143. रॉस सागर अंटार्कटिका महाद्वीप पर स्थित है ।
  144. राष्ट्रीय अंटार्कटिका केंद्र गोवा (भारत) में स्थित है ।
  145. केला उत्पादन के लिए जमैका विश्व प्रसिद्ध है ।
  146. कनाडा के वनों में लकड़ी काटने वाले लोगों को लम्बरजैक कहते हैं ।
  147. वाल्सा संसार की सबसे हल्की लकड़ी है ।जिसका उपयोग नाव बनाने में होता है ।
  148. सेव उत्पादन में अग्रणी देश चीन है ।
  149. दर्शनीय स्थल कोलोसियम रोम में स्थित है ।
  150. स्वेज नहर की लम्बाई करीब 165 किमी. है।
  151. विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली है जो असम (भारत) के जोरहट जिले में स्थित है ।
  152. ऑपरेशन ‘अग्नि-किला’ श्रीलंकाई सरकार के आदेश पर ‘लिट्टे‘ के खिलाफ श्रीलंका सेना द्वारा चलाया गया ऑपरेशन है
  153. अफीम उत्पादक अग्रणी देश अफगानिस्तान है ।
  154. सर्वाधिक अंगूर उत्पादक देश टर्की है।
  155. स्प्री नदी जर्मनी में स्थित सेवन है।
  156. ‘सेवन’ हिल्स नाम ‘रोम शहर’ को दिया जाता है ।
  157. दक्षिणी अमेरिका को पक्षियों का महाद्वीप कहा जाता है।
  158. ‘ऑरेन्ज नदी’ दक्षिण अफ्रीका देश में बहती है ।
  159. ‘रेड स्क्वायर’ एक सिटी स्क्वायर है जो मास्को में स्थित है ।
  160. यूगोस्लोविया का नया नाम सर्बिया एण्ड मोंटेनेग्रो है ।
  161. विश्व में सबसे अधिक गंधक का उत्पादन मैक्सिको में होता है ।
  162. नियाग्रा प्रपात संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित है ।
  163. ‘मसूद’ जनजाति पाकिस्तान में पायी जाती हैं ।
  164. ‘आईल ऑफ पर्ल’ बहरीन में अवस्थित है ।
  165. पीला सागर (पूर्वी चीन सागर का उत्तरी भाग) उत्तरी प्रशांत महासागर में स्थित है ।
  166. ‘यूरोपोर्ट’ के नाम से एम्सटरडम को जाना जाता है ।
  167. ‘नदियों का देश’ बांग्लादेश को कहा जाता है ।
  168. ‘बकिंघम पैलेस’ लंदन में है ।
  169. ‘मानव द्वीप’ (आइसलैंड ऑफ मैन)उत्तरी आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच स्थित है ।
  170. ग्राउंड जीरो (भू-भाग) न्यूयॉर्क में स्थित है ।
  171. बेल्जियम को ‘वर्ण-भूमि’ कहा जाता है ।
  172. दक्षिणी इराक की कच्छ भूमि को ‘गार्डन ऑफ ईडन’ माना जाता है ।
  173. यू०एस०ए० की राजधानी वाशिंगटन डीसी पोटोमैक नदी के किनारे स्थित है।
  174. प्राचीन विश्व की साम्राज्ञी, पश्चिम का बेबीलोन रोम को कहा जाता है।
  175. ईटरनल सिटी (होलीसिटी) शाश्वत नगर रोम को कहा जाता है ।
  176. ट्रांससाइबेरियन रेलवे पश्चिम में सेंट पीटर्सबर्ग को पूर्व में ब्लाडीवोस्टोक से जोड़ती है ।
  177. साल्टोरो कटक सियाचिन ग्लेशियर में स्थित है ।
  178. विश्व की सर्वोत्तम कपास की किस्म को सीआईलैण्ड कहते हैं ।
  179. ‘मोंट ब्लैंक’ आल्पस पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी है ।
  180. विश्व का प्रसिद्ध संगति वन्य प्राणी धारणीय तंजानिया में स्थित है ।
  181. मोंगला पतन’ बांग्लादेश में स्थित है ।
  182. दक्षिण अमेरिका के अर्जेण्टीना में विस्तृत घास के मैदान को पम्पास कहा जाता है ।
  183. कूकाबारा को ‘आस्ट्रेलिया का लाफिंग जैक’ कहते हैं।
  184. सुन्डा ट्रेंच (खाई) जो पहले जावा ट्रेंच के रुप में जाना जाता था, उत्तरीपूर्वी हिंद महासागर में स्थित है।
  185. ‘मसाई’ तंजानिया की आदिम जनजाति है ।
  186. गलपागोस द्वीप को जैविक स्वर्ग कहा जाता है ।
  187. ‘बाल्कन पहाड़ियाँ’ यूरोप महाद्वीप में स्थित है ।
  188. ‘मानसरोवर झील’ तिब्बत में स्थित है।
  189. ‘पो’ नदी इटली मे बहती है।
  190. ग्रेट बैरियर रीफ प्रशांत महासागर (ऑस्ट्रेलिया) में पाया जाता है ।
  191. ‘एलिफेंटा पास’ श्रीलंका में है ।
  192. रूस देश की सीमाएँ सबसे लंबी है।
  193. ‘दुबई’ संयुक्त अरब अमीरात में है।
  194. ‘बारसोआ घाटी’ ऑस्ट्रेलिया में अवस्थित है ।
  195. अफ्रीका में सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट किलिमंजारो है ।
  196. मिस्र की राजधानी कायरो है।
  197. ‘स्वात घाटी’ पाकिस्तान में स्थित है।
  198. दक्षिण-पूर्व एशिया का एकमात्र स्थल सीमा देश लाओस है ।
  199. द्वितीय वैज्ञानिक स्टेशन ‘मैत्री’ अंटार्कटिका में स्थित है ।
  200. ‘अफ्रीदी’ पाकिस्तान की जनजाति है ।
  201. ‘Sun Belt’ अमेरिका में कपास के लिए प्रसिद्ध है ।
  202. सैंटॉज को दुनिया के ‘कॉफी पोर्ट’ के नाम से जाना जाता है ।
  203. रूस के एशियाई भाग को साइबेरिया कहते हैं ।
  204. श्रीलंका की सबसे लंबी नदी महावेली गंगा है ।
  205. एशिया में विश्व का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) भारत में स्थित है ।
  206. बर्खोयांस्क को पृथ्वी का शीत ध्रुव भी कहते हैं ।
  207. विश्व का सबसे बड़ा सिनकोना उत्पादक देश इंडोनेशिया है ।
  208. यूरोप का सर्वोच्च शिखर ‘एलबुर्ज’ रूस में स्थित है ।
  209. यूरोप की सबसे लंबी नदी वोल्गा नदी है ।
  210. यूरोप के यूक्रेन गणराज्य को ‘विश्व का अन्न भंडार’ या ‘रोटी की डलिया’ कहा जाता है
  211. शैम्पेेन शराब विश्व में सबसे अधिक फ्रांस में बनती है ।
  212. जॉर्जीया ,आर्मेनिया  अजरबेजान को संयुक्त रुप से ‘काकेशस राज्य’ कहा जाता है ।
  213. उत्तरी अमेरिका का उच्चतम पर्वत शिखर ‘माउण्ट मैकिन्ले’ अलास्का में है।
  214. सेंट लारेंस नदी झीलों से मिलकर विश्व का सबसे लंबा आंतरिक जलमार्ग बनाती है ।
  215. ब्लैक हील ,ब्लू हील तथा ग्रीन हील पहाड़ियाँ संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है ।
  216. दक्षिणी अमेरिका के वर्षा वन का स्थानीय नाम सेल्वास है ।
  217. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप अफ्रीका है ।
  218. एंडीज पर्वतों के पूर्वी ढलानों के वनों को ‘मोंटाना’ कहते है।

आज हमने आपको इस पोस्ट में एशिया का सबसे ठंडा स्थान कोनसा है भारत का सबसे गर्म स्थान कौन सा है विश्व का सबसे गर्म स्थान भारत के सबसे गर्म स्थान विश्व का सबसे ठंडा स्थान भारत का सबसे ठंडा स्थान कौन सा है विश्व का सबसे ठंडा स्थान कौन सा है भारत में सबसे गर्म स्थान से संबधित महत्वपूर्ण और बढ़िया जानकारी बताई है. यह जानकारी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी और यह आपके एग्जाम में आने वाले प्रश्नों से संबंधित जानकारी है.और यह आपके जो सामान्य ज्ञान के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है. तो आप इस जानकारी को अच्छी तरह से और ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह जानकारी आपको पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button