ITI

एक-कोशी तथा बहुकोशी जीवों में अंतर बताओ

एक-कोशी तथा बहुकोशी जीवों में अंतर बताओ

एक-कोशिकीय तथा बहुकोशिकीय जीवों में अंतर

एक-कोशिकीय जीव बहु-कोशिकीय जीव
(1) इन जीवों में केवल एक ही कोशिका होती है।

(2) इनमें एक ही कोशिका जीव के सभी प्रकार्यों को पूरा करती है।

(3) इनमें कशाभ पाए जाते हैं।

उदाहरण-अमीबा, पैरामीशियम

(1) इन जीवों में अनेक कोशिकाएं होती हैं।

(2) इनमें प्रत्येक प्रकार्य कोशिकाओं के एक विशेष समूह द्वारा होता है।

(3) इनमें कशाभ नहीं पाए जाते।

उदाहरण-लगभग सभी जंतु ।

Biology Important Questions and Answer in hindi

.जीवाणु कोशिका में सूत्रकणिका की संख्या है
(A) एक
(B) दो
(C) अनेक
(D) शून्य
Answer
शून्य
. निम्नलिखित में से कौन सी घटना पहले घटी थी?
(A) जेम्स डी. वाटसन और फ्रांसिस क्रिक ने जीन के डी. एन. ए की संरचना की खोज की थी
(B) यूरी गैगरिन प्रथम अंतरिक्ष यात्री बने थे
(C) डॉ. क्रिस्टियन बर्नार्ड ने विश्व में सबसे पहले मानव हृदय का प्रतिरोपण किया था
(D) यू.के. में विश्व का सबसे पहला टेस्ट- ट्यूब शिशु लूई ब्राउन पैदा हुआ था
Answer
जेम्स डी. वाटसन और फ्रांसिस क्रिक ने जीन के डी. एन. ए की संरचना की खोज की थी
. आनुवंशिक सूचनाओं का मास्टर कॉपी कहा जाता है
(A) केंद्रक को
(B) R-आरएनए को
(C) M-आरएनए को
(D)डीएनए को
Answer
डीएनए को
. सेल्यूलोस निम्नलिखित में से किसका मुख्य घटक है?
(A) कोशिका-भित्ति
(B) कोशिका-कला
(C) जाइलेम की द्वितीयक भित्ति
(D) कीटों की शरीर-भित्ति
Answer
कोशिका-भित्ति
. “बार पिंड” किसमें पाया जाता है ?
(A)शुक्राणु
(B) सर्टोली कोशिका
(C) मादा कायिक कोशिका
(D) नर कायिक कोशिका
Answer
मादा कायिक कोशिका
. प्रोकेरियोटिक कोशिका में निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं होता है?
(A) राइबोजोम्स
(B) कोशिका झिल्ली
(C) नाभिक
(D) डीएनए
Answer
नाभिक
. पैन्क्रियाज की कोशिकाएँ, जो इन्सुलिन उत्पन्न करती हैं, क्या कहलाती हैं?
(A) थायमस
(B) एस्ट्रोजन
(C) कार्पस एपीडिडायमिस
(D) आइलेट्स ऑफ लैंगरहैन्स
Answer
आइलेट्स ऑफ लैंगरहैन्स
. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप रंजक लाल एवं सुदूर-लाल प्रकाश क्षेत्र में अवशोषित हो जाता है?
(A) कैरोटिनॉइड
(B) क्लोरोफिल
(C) फाइटोक्रोम
(D) क्रिप्टोक्रोम
Answer
फाइटोक्रोम
.कॉपर…………………… माइटोकॉन्ड्रिया एंजाइम के साथ संबंधित है।
(A) साइटोक्रोम ऑक्सीडेज
(B) सकसिनिक डिहाइड्रोजनेज
(C)कैटालेज
(D) एसिड फास्फेट
Answer
साइटोक्रोम ऑक्सीडेज
.टॉक्सिकोलॉजी का सम्बन्ध किसके अध्ययन से है?
(A) वाइरसों के
(B) बैक्टीरिया के
(C) रोगों के .
(D) विषों के
Answer
विषों के
. गाजर का रंग किसकी मौजूदगी के कारण ऐसा होता है ?
(A) कैरोटीन
(B) क्लोरोफिल
(C) फाइकोसायनिन
(D) फाइकोइरिथ्रिन
Answer
कैरोटीन
. निम्न में से कौन सी कोशिकाओं को आत्मघाती बैग कहा जाता है ?
(A) लाइसोसोम्स
(B) राइबोसोम
(C) डिक्टोसोम्स
(D) फैगोसोम्स
Answer
लाइसोसोम्स
. निम्नलिखित में से कौन सी कोशिका अंगक कोशीय श्वसन के लिए उत्तरदायी है?
(A) गॉल्जी बॉडी .
(B)सूत्रकणिका
(C) केन्द्रक
(D)लाइसोजोम
Answer
सूत्रकणिका
. किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप-कोशिका और पशु-कोशिका में अंतर पाया जाता है?
(A) क्लोरोप्लास्ट्स
(B) कोशिका-भित्ति
(C) कोशिका-कला
(D) केंद्रक (नाभिक)
Answer
क्लोरोप्लास्ट्स
. निम्नलिखित में से कौन सी कोशिका अंगक केवल वनस्पति कोशिका में उपस्थित होती है ?
(A) सूत्रकणिका
(B) कोशिका भित्ति
(C) कोशिका झिल्ली
(D) रिक्तका
Answer
कोशिका भित्ति
. निम्नलिखित में से किसने ‘पादप ऊतक संवर्धन’ का कार्य आरंभ किया?
(A) एफ. सी. स्टीवार्ड
(B) पी. माहेश्वरी
(C) पी. आर. व्हाइट
(D) हैबरलैडिट
Answer
हैबरलैडिट
. हरित ब्लॉकों का संबंध किससे हैं ?
(A) हरित आवरण
(B) हरित (ग्रीन) मंत्रालय
(C) जैव ईंटें
(D) प्रो-बायोटिक दही
Answer
जैव ईंटें
. वृक्क के आकार की द्वार-कोशिकाएँ किसमें होती हैं?
(A) द्विबीजी पादपों में
(B) एकबीजी पादपों में
(C) उपर्युक्त दोनों में
(D) शैवाल (काई) में
Answer
द्विबीजी पादपों में
. विषाणु में निम्नलिखित में से कौन सी एक विशेषता नहीं होती?
(A) परपोषी कोशिका के भीतर प्रजनन
(B) कोशिका भित्ति की मौजूदगी
(C) स्वभाव से पूरी तरह परजीवी
(D) DNA या RNA की मौजूदगी
Answer
कोशिका भित्ति की मौजूदगी

इस पोस्ट में आपको एक-कोशी तथा बहुकोशी जीवों में अंतर बताओ। एक कोशिकीय और बहुकोशिकीय जीव में अंतर एक कोशिकीय जीव उदाहरण बहुकोशिकीय जीव नाम बहुकोशिकीय जीव उदाहरण कोशिकीय और बहुकोशिकीय जीव के बीच का अंतर बहुकोशिकीय जीव के उदाहरण बहुकोशिकीय जीव है एक कोशिकीय जीव का उदाहरण biology questions and answers in hindi biology questions and answers pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button