ITI

एंपियर के तैरने का नियम क्या है

एंपियर के तैरने का नियम क्या है

मान लो यदि एक मनुष्य  को चालक तार  के समान्तर  तथा  धारा  की दिशा में इस प्रकार तैरता  हुआ माने  की उसका मुँह हमेशा धारा  प्रवाह  की दिशा में रहे तो उसके नीचे  रखी चुंबकीय  सुई  का उत्तरी धुव  उसके बाँये  हाथ की और  विछापित    हो जायेगा

इस नियम का प्रतिपादन सन् 1826 में आन्द्रे मैरी एम्पीयर (André-Marie Ampère) ने किया था। इस नियम में किसी बंद लूप पर समाकलित चुम्बकीय क्षेत्र एवं उस लूप से होकर प्रवाहित हो रही कुल धारा के बीच गणितीय संबंध स्थापित किया गया। जेम्स क्लार्क मैक्सवेल ने सन्1861 में इसे विद्युतगतिकीय सिद्धान्त से सिद्ध किया। वर्तमान में यह नियम मैक्स्वेल के चार समीकरणों में से एक है।

विद्युत धारा के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न. विद्युत् धारा कितने प्रकार की होती है ?
उत्तर- दो प्रकार की-(1) ए० सी० (प्रत्यावर्ती धारा) (2) डी० सी० (दिष्ट धारा)
प्रश्न. मोटर की बैटरी में कौन-सी धारा होती है ?
उत्तर- डी० सी० धारा
प्रश्न. दिष्ट धारा के मुख्य स्रोत क्या हैं ?
उत्तर- शुष्क सैल, बैटरी आदि
प्रश्न. प्रत्यावर्ती धारा का मुख्य स्रोत कौन-सा है ?
उत्तर- गतिशील पानी
प्रश्न. ट्रांसफार्मर किसे कहते हैं ?
उत्तर- विद्युत् की वोल्टता को अधिक या कम करने वाले उपकरण को ट्रांसफार्मर कहते हैं
प्रश्न. घरों और कारखानों में दी जाने वाली प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता कितनी होती है ?
उत्तर- घरों में वोल्टता की धारा 220 तथा कारखानों में 440 होती है
प्रश्न. डाइनमो क्या कार्य करता है ?
उत्तर- यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् में बदलता है

प्रश्न, उच्चयन किसे कहते हैं ?
उत्तर- वोल्टता में वृद्धि करने की क्रिया को
प्रश्न. अपचयन किसे कहते हैं ?
उत्तर- वोल्टता में कमी करने की क्रिया को अपचयन कहते हैं
प्रश्न. वोल्टेज स्थापक किस काम आता है ?
उत्तर- वांछित विभव स्थापित करने के काम
प्रश्न. विद्युत् मीटर में लगी डिस्क में चक्रों की संख्या किन पर निर्भर करती है ?
उत्तर- खर्च हुई शक्ति पर
प्रश्न. विद्युत् शॉक से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर- जब हमारे शरीर का कोई अंग बिजली की नंगी तार से छू जाता है, तो हमारे शरीर और पृथ्वी के बीच विभवांतर पैदा हो जाता है, जिससे हमें एक धक्का लगता है इसे विद्युत् शॉक कहते हैं
प्रश्न. फ्यूज़ कैरियर क्या होता है ?
उत्तर- यह चीनी मिट्टी का एंक खोल होता है जिसमें तांबे के दो प्वाइंट होते हैं इन दोनों को फ्यूज की तार द्वारा जोड़ देते हैं इस खोल को फ्यूज कैरियर कहते हैं
प्रश्न. कल-कारखानों में ब्रेकर का क्या काम होता है ?
उत्तर- विद्युत् यंत्रों की अधिक विद्युत् से रक्षा करना

प्रश्न. विद्युत्-शॉक लगने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए ?
उत्तर- मुख्य स्विच बंद करना चाहिए
प्रश्न. विद्युत् कुचालकों के दो उदाहरण दो
उत्तर- लकड़ी, रबड़
प्रश्न. फ्यूज़ में प्रयुक्त होने वाली मिश्रधातु सीसे और टिन की क्यों होती है ?
उत्तर- कम गलनांक के कारण
प्रश्न. बिजली के खंबे को सहारा देने वाली तार को किस मौसम में नहीं छूना चाहिए ?
उत्तर- वर्षा ऋतु में
प्रश्न. विद्युत् चुंबकीय प्रेरण किसे कहते हैं ?
उत्तर-  चुंबकीय प्रभाव से विद्युत् प्रभाव की उत्पादकता को विद्युत् चुंबकीय प्रेरण कहते हैं
प्रश्न. घरों में बिजली वितरण की कौन-कौन सी पद्धतियां हैं ?
उत्तर- वृक्ष (Tree) पद्धति और मुद्रिका (Ring) पद्धति

इस पोस्ट में आपको एम्पियर का परिपथीय नियम एम्पीयर का नियम एम्पीयर का परिपथिय नियम एम्पीयर की परिभाषा Ampere का तैरने का नियम विद्युत सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य विद्युत से संबंधित सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button